बेरहम-जालिम महंगाई-आज से Mother Dairy ने दिल्ली/NCR में फिर महंगा किया दूध,जानें नया रेट
मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध का दाम एक रुपये प्रति लीटर और टोकन वाले दूध का दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया हैl
Mother-Dairy-Milk-price-hike-by-Rs-2-per-liter-in-Delhi-NCR-from-today
नयी दिल्ली (समयधारा) : महंगाई की मार जनता पर फिर बड़ा प्रहार l मदर डेरी (Mother Dairy) ने दूध के दामों में फिर बढ़ोतरी कर दी है l
मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध का दाम एक रुपये प्रति लीटर और टोकन वाले दूध का दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया हैl
नई दरें आज से लागू हो गई हैंl मदर डेयरी के अनुसार लागत बढ़ने के चलते उसने यह वृद्धि की गई हैl
आज से Mother Dairy ने दिल्ली/NCR में महंगा किया दूध,जानें नया रेट
Live FIFA World Cup 2022 QATAR vs ECUADOR-मेजबान क़तर 2-0 से हारा
गौरतलब है की दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करता है l
मदर डेयरी ने इस साल दूध की कीमतों में चौथी बार बढ़ोतरी की हैl
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के दाम एक रुपये बढ़ाकर 64 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैंl
हालांकि, आधा लीटर के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया हैl
टोकन वाले दूध की कीमत आज से 50 रुपये प्रति लीटर होगीl अभी यह 48 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकता हैl
चीन-कोरोना का असर, एशियाई बाजार नीचे, स्टॉक मार्केट में गिरावट का दौर
इससे पहले,
महंगाई कम होने का नाम ही नहीं ले रही है l आम लोगों पर भी इसका असर बहुत ही ज्यादा नजर आने लगा है l
महंगाई की मार का असर अब की बार दूध पर हुआ है l
कृष्ण जन्माष्टमी से पहले दूध के दामों में बढ़ोतरी, आज से 2 रूपये महंगा मदर डेरी-अमूल का दूध
कृष्ण जन्माष्टमी से पहले दूध के दामों में बढ़ोतरी, आज से 2 रूपये महंगा मदर डेरी-अमूल का दूध
पहले कभी साल दो साल में दूध के दाम बढ़ते थे पर अब आये दिन दूध के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है l
आम लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा दूध भी अब आज से महंगा हो जाएगा l
नई दरें आज यानी 17 अगस्त से लागू होंगी l
- अमूल गोल्ड की कीमत 500 एमएल के लिए 31 रुपये l
- 500 एमएल के लिए अमूल ताजा 25 रुपये l
- 500 एमएल के लिए अमूल शक्ति 28 रुपये में बेची जाएगी।
Breaking-कश्मीर में दर्दनाक हादसा, नदी में गिरी जवानों से भरी बस, 6 शहीद
2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि एमआरपी में 4 प्रतिशत की वृद्धि के बराबर है जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से कम है।
अमूल ने इस साल फरवरी में कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इसके बाद अमूल गोल्ड मिल्क की कीमत 30 रुपये प्रति 500 एमएल, अमूल ताजा की कीमत 24 रुपये प्रति 500 एमएल और अमूल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 एमएल हो गई।
Mother-Dairy-Milk-price-hike-by-Rs-2-per-liter-in-Delhi-NCR-from-today
यह मूल्य वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है।
अमूल ने कहा कि पिछले साल की तुलना में अकेले पशु आहार की लागत बढ़कर लगभग 20 प्रतिशत हो गई है।
अमूल ने एक बयान में कहा, ‘इनपुट लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए,
हमारे सदस्य संघों ने भी पिछले वर्ष की तुलना में किसानों की कीमतों में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि की है।
मदर डेयरी ने मार्च में दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर बाजार में अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ताओं में से एक है, mother dairy amul-hikes-milk-prices-rs-2-per-liter
और पॉली पैक और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक की बिक्री करती है।
कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि वह 17 अगस्त, 2022 से अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के लिए ‘मजबूर’ है।
नई कीमतें सभी दूध प्रकारों के लिए लागू होंगी। फुल क्रीम दूध की कीमत बुधवार से 59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।
टोंड दूध की कीमत बढ़कर 51 रुपये और डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। गाय के दूध की कीमत 53 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।