Pune की सैनेटाइजर व कैमिकल फैक्ट्री में आग, 15 महिलाओं समेत 18 की मौत
राष्ट्रपति कोविंद,प्रधानमंत्री मोदी, अजीत पवार, उद्धव ठाकरे आदि नेताओं ने इस घटना पर दुःख जताया
Pune Fire in chemical factory 18 killed including 15 women
पुणे (समयधारा) : कोरोना का कहर कम हुआ तो अब आग का तांडव शुरू हो गया l
महाराष्ट्र में मुंबई के नजदीक पुणे में केमिकल फैक्ट्री जो की सैनेटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री कही जा रही है उसमे भीषण आग लग गयीl
इस आग में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में 15 महिलाएं हैं।
यह आग पुणे से 40 किमी दूर उरवडे गांव स्थित SVS Aqua Technologies कंपनी में लगी l
यह कंपनी सैनिटाइजर का उत्पादन करने के साथ एयर, वाटर और सरफेस ट्रीटमेंट केमिकल का उत्पादन और सप्लाई करती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए दुख जाताया और उनके परिजनों को सांत्वना दी।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि आग लगने की वजह से लोगों की जान गई है इससे दुखी हूं, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है।
घायल हुए लोगों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं।
Pained by the loss of lives due to a fire at a factory in Pune, Maharashtra. Condolences to the bereaved families.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2021
देश के प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने इस हादसे पर गहरा दुःख जताया है l
Pune Fire in chemical factory 18 killed including 15 women
उन्होंने एक ट्वीट में कहा पुणे की एक फैक्ट्री में आग लगने से श्रमिकों, ज्यादातर महिलाओं की मौत अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
The loss of lives of workers, mostly women, in a fire accident at a factory in Pune is extremely unfortunate. My condolences to the families of the deceased. I pray for speedy recovery of the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 7, 2021
प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को परिजनों के 2-2 लाख रुपये मुआवजा और घायलों तो 50,000 रुपये देने की घोषणा की है।
Pune Fire in chemical factory 18 killed including 15 women
वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from the PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives due to a fire at an industrial unit in Pune, Maharashtra. Rs. 50,000 would be provided to those injured.
— PMO India (@PMOIndia) June 7, 2021
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, आज शाम यह आग मसीन में ब्लास्ट होने के कारण लगी।
घटनास्थल पर दमकल की 5 गाड़ियां मौजूद है और आग पर काबू पा लिया गया है। राहत और बचाव दल के लोग फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं
और शवों का पता लगाने से साथ उन्हें बाहर निकाला जा रहा है।
आपतो बता दें कि इस फैक्ट्री में अधिकतर महिलाएं काम करती थीं। पुणे के सुप्रींटेंडेंट अभिनव देशमुख ने बताया कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर मौजूद है।
बचाव दल को फैक्ट्री के अंदर प्रवेश करने के लिए दोनों तरफ की दीवार को तोड़ना पड़ा।
उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। आग लगने के बाद अलग अलग तरह की गैस फैल गई है,
जिसके चलते आग बुझाने में दिक्कतें आईं लेकिन अब बुझा दिया गया है। मृतकों में अधिकतर मुलसी तालुका के रहने वाले स्थानीय लोग हैं।