Rajasthan Assembly Elections में बंपर मतदान, 6.30 बजे तक 75.30 फीसदी Voting

कई बूथों पर शाम 6 बजे के बाद भी वोटरों की लाइन लगी है, नियमानुसार शाम 6 बजे के बाद कतार में खड़े में लोगों को मतदान करने दिया जा रहा हैl

Rajasthan-Assembly-Election-2023-Bumper-Voting

नई दिल्ली/जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) में बंपर मतदान, 6.30 बजे तक 75.30 फीसदी Voting का अनुमान l

शाम 5 बजे तक 68.24 फीसदी मतदान हुआ था l मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो कर शाम 6 बजे तक होनी थीl

लेकिन कई बूथों पर शाम 6 बजे के बाद भी वोटरों की लाइन लगी हैl नियमानुसार शाम 6 बजे के बाद कतार में खड़े में लोगों को मतदान करने दिया जा रहा हैl

इस समय पाली शहर के नाडी मोहल्ला में मतदान के केंद्र के अंदर लगी कतारें लगी हैl

Rajasthan Polls 2023:राजस्थान में वसुंधरा का ‘राज’ या गहलोत को फिर मिलेगा ‘ताज’,आज वोटिंग से होगा तय

Rajasthan Polls 2023:राजस्थान में वसुंधरा का ‘राज’ या गहलोत को फिर मिलेगा ‘ताज’,आज वोटिंग से होगा तय

लंबी कतारों को देखते हुए लाइट की व्यवस्था की गई हैl दूसरी ओर जोधपुर में 6:00 बजे के बाद मतदान समय पूरा होने के बाद भी कहीं बूथों पर लगी हैl

सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 107 के बाहर एक पक्ष के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैंl

Rajasthan-Assembly-Election-2023-Bumper-Voting

इससे पहले,

राजस्थान(Rajasthan) के रण में चुनावी बिगुल बज चुका है और आज मतदान(Rajasthan-Assembly-Polls-2023) है।

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार 25 नवंबर को मतदान(Rajasthan-Assembly-Polls-2023-voting-today)है।

आज राजस्थान के मतदाता अपने वोट डालकर तय कर देंगे कि इस बार राजस्थान की कमान फिर से कांग्रेस के सीएम अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) के हाथ जाएंगी या फिर भाजपा की सीएम उम्मीदवार वसुंधरा राजे(Vasundhara Raje)अपना कमल खिला पाएंगी। मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है।

एक ओर राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस ने सत्ता में वापसी के लिए अपनी पूरी जान झोंक दी है तो वहीं भाजपा राजस्थान के विधानसभा चुनाव को पीएम मोदी(PM Modi) के चेहरे के बल पर लड़ रही है।

अब आज राजस्थान के मतदाता सभी दिग्गजों की किस्मत का फैसला ईवीएम(EVM) में कैद कर देंगे।

राजस्थान(Rajasthan)की 200 में से 199 असेंबली सीटों (Rajasthan assembly elections 2023)के लिए आज वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी।

राज्य में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस बनाम भाजपा के बीच ही(Rajasthan-Assembly-Polls-2023-voting-today-Congress-vs-BJP-update)है।

हालांकि चुनावी खेल को बिगाड़ने के लिए इस बार छह छोटे दल भी मैदान में है। इसके साथ ही कांग्रेस(Congress) और भाजपा(BJP)की जीत में सेंध लगाने के लिए कई बागी उम्मीदवार भी अपना दांव चल रहे है।

Rajasthan-Assembly-Election-2023-Bumper-Voting

2024 के फाइनल चुनाव से पहले बजा 5 राज्यों में सेमीफाइनल का बिगुल, 3 दिसंबर को आयेंगे नतीजे

 

चलिए अब एक नजर में बताते है राजस्थान चुनाव मतदान की अहम बातें:Rajasthan-Assembly-Polls-2023-voting-today

1.मतदान के लिए कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए हैंl चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

2.मतदाताओं में 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं।

Rajasthan-Assembly-Election-2023-Bumper-Voting

3.मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई(Rajasthan-Assembly-Polls-2023-voting-today) हैं।

4.कांग्रेस की ओर से इस बार भी अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे नेताओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र यादव, शकुंतला रावत, उदय लाल आंजना, महेंद्रजीत सिंह मालवीय तथा अशोक चांदना व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल हैं।

Assembly-Elections-Result-2022:गुजरात,हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजे आज,BJP,Congress,AAP किसे मिलेगी सत्ता की चाबी

5.बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया तथा सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालकनाथ व किरोड़ी लाल मीणा मैदान हैं।

6.बीजेपी ने 6 सांसदों और एक राज्यसभा सदस्य सहित 59 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है। वहीं, कांग्रेस ने 7 निर्दलीय विधायकों और एक बीजेपी विधायक-शोभारानी कुशवाह (जिन्हें पिछले साल बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था) समेत 97 विधायकों को मैदान में उतारा है।

7.नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल भी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैंl इस पार्टी ने चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ चुनावी गठबंधन किया है।

8.इसके अलावा माकपा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, भारत आदिवासी पार्टी, भारतीय ट्राइबल पार्टी, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम समेत कई पार्टियां भी मैदान में हैंl बीजेपी और कांग्रेस, दोनों के 40 से अधिक बागी भी मैदान में हैं।

9.कुल 26,393 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग होगीl जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगीl प्रदेशभर में 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें (रिजर्व सहित) वोटिंग के लिए इस्तेमाल में लाई जाएंगी।

10.विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 6,287 ‘माइक्रो आब्जर्वर’ और 6247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैंl इसी तरह 2,74,846 मतदान कर्मी मतदान कराएंगे।

Rajya Sabha Election 2022:16 सीटों के लिए आज है राज्यसभा चुनाव,जानें क्या है दलों का वोटिंग फॉर्मूला

(इनपुट एजेंसी से भी)

Rajasthan-Assembly-Election-2023-Bumper-Voting

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button