breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरें

Rajasthan Election Result Live – बीजेपी रुझानों में आगे (9.00am)

सुबह 9 बजे की बात करें तो राजस्थान में इस समय रुझानों में बीजेपी आगे दिख रही है, कांग्रेस-87, बीजेपी-103, अन्य-06

Rajasthan Election Result Live-Updates-In-Hindi BJP Congress Leading 

राजस्थान/ नयी दिल्ली (समयधारा) : एग्जिट पोल (Exit Poll) के बाद आज  राजस्थान विधानसभा चुनावों  के नतीजे /रुझान आने शुरू हो गए है l 

सुबह 9 बजे की बात करें तो राजस्थान में इस समय रुझानों में बीजेपी आगे दिख रही है l जानियें विभिन्न दलों की स्थिति l 

  • कांग्रेस : 87
  • बीजेपी : 103
  • अन्य : 06

EXIT POLL राजस्थान विधानसभा चुनाव-गहलोत बदलेंगे रिवाज, जानें क्या है एग्जिट पोल में जनता का मिजाज

इससे पहले, 

30 तारीख को तेलंगाना के चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल (Exit Poll) आने शुरू हो गए l सबसे पहले बात करते है राजस्थान के एग्जिट पोल की : 

  • इंडिया टीवी और सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में बीजेपी- कांग्रेस के बीच टाइट फाइट है।इसके अनुसार अशोक गहलोत दोबारा सीएम बन सकते हैं। डेटा के अनुसार कांग्रेस को इस बार राजस्थान में 94 से लेकर 104 सीटें मिल सकती है। वहीं बीजेपी को यहां 80 से 90 सीटें मिलने की संभावना है। अन्य के खाते में 14 से 18 सीटें जाने की संभवाना जताया जा रहा है।
  • ‘टीवी9-पोलस्ट्रेट’ के एग्जिट पोल के अनुसार, राजस्थान में भाजपा 100 से 110 सीटें हासिल करके सरकार बना सकती है तो सत्तारूढ़ कांग्रेस को 90 से 100 सीटें मिल सकती हैं। इस सर्वे में कहा गया है कि राजस्थान में अन्य को पांच से 15 सीटें हासिल हो सकती हैं।
  • टाइम्स नाउ-ईटीजी’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि राजस्थान में भाजपा 108 से 128 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है जबकि कांग्रेस को 56 से 72 सीटों के साथ संतोष करना पड़ सकता है।
  • इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया’ के एग्जिट पोल के अनुसार, राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस 42 प्रतिशत मतों के साथ 86 से 106 सीटें हासिल कर सकती है तो भाजपा को 41 प्रतिशत मतों के साथ 80 से 100 सीटें हासिल हो सकती हैं।
  • टुडेज चाणक्य ने जहां कांग्रेस को आगे बताया है। वहीं न्यूज18 ने अपने एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा को 111 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इस पोल में कांग्रेस 74 और अन्य को 14 सीटें मिलने की बात कही जा रही है।
  • राजस्थान विधानसभा चुनाव के इस एग्जिट पोल में बीजेपी- कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। टीवी9 भारतवर्ष पोलस्ट्रेट एग्जिट पोल में कांग्रेस को 100-110 और बीजेपी को 90-100 सीटें मिलने के अनुमान है। निर्दलीय यहां 15 सीटें निकाल सकते हैं।।
  • Rajasthan Election Result Live-Updates-In-Hindi BJP Congress Leading 
  • राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का एग्जिट पोल
चैनल/एजेंसीबीजेपीकांग्रेसअन्‍य
न्‍यूज18-MATRIZE1117414
ABP News94-11471-9109-19
टुडेज चाणक्‍य89 ± 12101 ± 129 ± 7
टाइम्स नाउ-ETG108-12856-7213-21
TV9-पोलस्‍टार100-11090-1005-15
इंडिया टुडे- माई एक्सिस80-10086-1069-18
रिपब्लिक टीवी- जन की बात100-12262-8514-15
दैनिक भास्‍कर95-115105-1200-15

Rajasthan Election Result Live-Updates-In-Hindi BJP Congress Leading 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button