बड़ी खबर : शाइन बाग़ पर SC-सार्वजनिक जगह पर प्रदर्शन ठीक नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने कहा प्रदर्शन को लेकर एक एरिया हो, सार्वजनिक जगहों को आप इस तरह बंद नहीं कर सकते
shaheen-bagh-protest supremecourt -issues-notice to delhi-government-police
नयी दिल्ली, 10 फरवरी : शाइन बाग़ पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब 17 फरवरी को होगा l
सुप्रीम कोर्ट ने कहा प्रदर्शन को लेकर एक एरिया हो l सार्वजनिक जगहों को आप इस तरह बंद नहीं कर सकते l
सुप्रीम कोर्ट ने कहा क्या कोई इस तरह से रास्ता बंद कर सकता है l सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस और सरकार से जवाब माँगा है l
अब सुनवाई में 1 हफ्ते का समय है l सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कोई अंतरिम आदेश तो नहीं दिया है,
पर सख्त लहजों में प्रदर्शनकारियों से जवाब मांगा है l
शाहीन बाग में पिछले दो महीने से नागरिकता संशोधन ऐक्ट (CAA) के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शन वाली याचिकाओं की सुनवाई करते हुए,
कोई अंतरिम आदेश तो नहीं दिया लेकिन इतना जरूर टिप्पणी की कि किसी सार्वजनिक जगह को प्रदर्शन के लिए जाम नहीं किया जा सकता है।
दिल्ली चुनाव: असल मुद्दे गुम, पाकिस्तान…गोली मारो…शाहीनबाग की धूम
कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई अब 17 फरवरी को होगी।
shaheen-bagh-protest supremecourt -issues-notice to delhi-government-police
गौरतलब है कि पिछले 58 दिनों से शाइन बाग पर CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी है l
दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन स्थल पर 28 जनवरी को ही में एक व्यक्ति हथियार लेकर पहुंच गया था।
हाजी लुकमान नाम के इस शख्स का कहना था कि वह 30 साल से इसी इलाके में रहता था और वहां वह लोगों से बात करने और उन्हें समझाने पहुंचा था।
बकौल हाजी लुकमान वह प्रदर्शन कर रहे लोगों को सिर्फ यह समझाने गया था कि एक तरफ का रास्ता खोल दिया जाए, क्योंकि इलाके के लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है।
Delhi: शाहीनबाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन स्थल पर गोली चलाने वाले ने कहा- सिर्फ हिंदुओं की चलेगी…
एक तरफ से रास्ता खोलने से स्कूल बस और जरूरी वाहनों को निकलने में आसानी होगी।
shaheen-bagh-protest supremecourt -issues-notice to delhi-government-police
गौरतलब है कि शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में CAA के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व महिलाएं कर रही है। इस प्रदर्शन में प्रतिदिन हजारों की संख्या समर्थकों का हूजुम लग रहा है।
मालूम हो कि जामिया, शाहीन बाग और निजामुद्दीन में चल रहे प्रदर्शनों की सुरक्षा को लेकर अब चर्चा का दौर शुरू हो गया है।
यहां यह जानना भी जरूरी है कि दिल्ली में सीएए के खिलाफ (anti CAA protest) प्रदर्शनकारियों पर गोलीकांड की वारदातें तब से ज्यादा बढ़ी है जबसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी चुनावी जनसभा में भड़काऊ भाषण देकर बोला था…देश के गद्दारों को…गोली मारो…
shaheen-bagh-protest supremecourt -issues-notice to delhi-government-police
दिल्ली: शाहीनबाग में गोली चलाने वाले कपिल के हाथ AAP के साथ?-करीबी होने का पुलिस का दावा, AAP ने कहा-BJP की गंदी राजनीति
इतना ही नहीं, दिल्ली की कानून-व्यवस्था के लिए जिम्मेदार देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी अपने चुनावी भाषण में जोर देकर कहा था
कि वोट डालते हुए बटन इतनी जोर से दबाना की करंट शाहीन बाग में लगे…इस प्रकार के भड़काऊ भाषणों के बाद आम आदमी पार्टी भाजपा पर आरोप लगा रही है कि अमित शाह जानबूझकर दिल्ली की कानून –व्यवस्था को बिगड़वा रहे है ताकि विधानसभा चुनावों को टाला जा सके l
LIVE दिल्ली चुनाव-यमुना विहार में EVM ख़राब,शाइनबाग़ सहित कई जगह लंबी कतारें
shaheen-bagh-protest supremecourt -issues-notice to delhi-government-police