#Mumbai में बारिश का कहर शुरू, मलाड में बिल्डिंग गिरने से 11 की मौत 17 घायल
मुंबई के मलाड में इमारत के ढहने से 11 लोगों की मौत हो गयी वही 17 लोग घायल हो गए
three story Residential building collapsed in malad mumbai 11 killed 17 injured
#Mumbai (समयधारा) : मुंबई के मलाड वेस्ट में एक तीन मंजिला इमारत के ढहने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी है l
वही करीब 17 लोग घायल हो गए है l मानसून की इस पहली बारिश ने ही BMC की पोल खोलकर रख दी है l
बुधवार को रात करीब 11 बजे मुंबई के वेस्टर्न उपनगर में मालाड वेस्ट इलाके के कलेक्टर कंपाउंड में एक 4 मंजिल इमारत ढह गई।
इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हैं।
जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोगों को बचा लिया गया है। सभी घायालों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
#Mumbai Rain : पहली बारिश में 100 करोड़ हुए गोल, कई इलाकों में पानी भरा
भारी बारिश के कारण ढह गई बिल्डिंग ( three story Residential building collapsed in malad mumbai 11 killed 17 injured )
BMC का कहना है कि इमारत काफी जर्जर हालत में थी और भारी बारिश के चलते यह इमारत ढह गई।
फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।
फंसे हुए लोगों को स्थानीय निवासियों, BMC, पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।
BMC ने बताया कि आसपास की 3 इमारतों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकाला गया है l
क्योंकि बिल्डिंग का स्ट्रक्चर अच्छी स्थिति में नहीं हैं।
वहीं पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोगों को बचा लिया गया है,
और उन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है।
लोगों को बचाने के लिए टीमें यहां मौजूद हैं।
इससे पहले, ( three story Residential building collapsed in malad mumbai 11 killed 17 injured )
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के बाद अब एक बार फिर बारिश की मार पड़ी हैl
पहली ही बारिश ने मुंबईकरों का जीना मुश्किल कर दिया है l कई निचले इलाकों में पानी भरा है l
रात करीब 2-3 बजे से जारी मुसलाधार पहली बारिश ने BMC की पोल खोल के रख दी है l
BMC ने 100 करोड़ खर्चा कर कहा था की तमाम नाले पूरी तरह से खुलें हुए है l
वही 100 नहीं 104 फीसदी मुंबई में काम हो चुका है l अब विपक्ष के तमाम नेता सरकार पर बारिश को लेकर आरोप लगा रहे है l
मुंबई में मानसून 2 दिन पहले ही पहुँच गया है l कई इलाक़ों में तेज़ तो कई इलाक़ों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है l
मॉनसून की पहली ही बारिश में मुंबई के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई है l
three story Residential building collapsed in malad mumbai 11 killed 17 injured
जगह-जगह जलजमाव से परेशानी हो रही है.अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है l
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मॉनसून की पहली बारिश मुंबई में हो रही है l
इसके अलावा आज से लेकर 12 जून के बीच मुंबई, पुणे और कोंकण के कई इलाक़ों भारी बारिश की चेतावनी दी है l
बारिश के बाद एहतियातन मुंबई के निचले इलाक़ों में बीएमसी कर्मचारियों की तैनाती की गई है l
ये वो इलाक़े हैं जहां बारिश के तुरंत बाद पानी भर जाता है l ऐसे में अगर बारिश होती रहती है तो इन इलाक़ों में पानी जमा होने की आशंका है l
लगातार हो रही बारिश की वजह से अभी भी अंधेरी सबवे सहित कई इलाकों में पानी भरा हुआ है
खार में SV रोड पर चारों ओर पानी भर गया है, खार सबवे भी बंद है l
मुम्बई के साकीनाका इलाके में नाले के मरम्मत और सफाई काम पूरा नहीं होने से नाराज़ मनसे कार्यकर्ता भारी बारिश में ही सड़कों पर धरने में बैठे है l
three story Residential building collapsed in malad mumbai 11 killed 17 injured
इन MNS कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, नाले के मरम्मत और सेफ्टी वाल का काम नहीं पूरा होने से आम नागरिकों की जान से खिलवाड़ हो रहा है l
BMC के भ्रष्टाचार की वजह से यह सेफ्टी वॉल नहीं बनी, ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है और जान जा सकती है l
वही मुंबई का सायन इलाके में पटरियों पर पानी जमा है l कई जगह ट्रेने धीरे-धीरे रेंगते हुए चल रही है l
हिंदमाता में भी पानी ज़मा होना शुरू हो गया है l BMC के तमाम दावे धरे के धरे रह गए l
मुंबई बारिश की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहियें समयधारा से l