महाराष्ट्र कोरोना का कहर : अमरावती में 1 मार्च तक Lockdown, कई जगह सख्ती बढ़ाई गयी
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान : अगले कुछ दिनों तक कोरोना के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो सख्ती बढ़ाई जाएगी, लॉकडाउन भी लगाया जाएगा.'
lockdown will have to be announced if corona cases escalate night curfew in amravati
महाराष्ट्र कोरोना का कहर : राज्य के अमरावती में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण सरकार ने एक हफ्ते का नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।
अमरावती के डिस्ट्रिक कलेक्टर शैलेश नवल ने ANI को बताया,
“अमरावती म्यूनसिपल और अचलपुर म्यूनसिपल में 22 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।”
इस दौरान सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक सिर्फ जरूरी चीजों की ही दुकानें खुली रहेंगी।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा :
‘बहुत दिनों से आपसे बात करने का प्रयत्न कर रहा था लेकिन आजकल आप घर पर कहां रहते हैं l
कोरोना को राज्य में आए लगभग एक साल हो चुका है. अगले 10 दिन में पहला मामला राज्य में पाया गया था l
उस समय हालात काफी गंभीर थे l आपसे लगातार जानकारी लेकर बात कर रहा था l
lockdown will have to be announced if corona cases escalate night curfew in amravati
मैं बार-बार आपको यही कह रहा हूं कि हम सभी एक परिवार का हिस्सा हैं l
उस समय हालात इतने खराब थे कि धीरे-धीरे मामले बढ़ने लगे थे. शुरुआत में पता भी नहीं था कि करना क्या है,
लेकिन अब वैक्सीन देने का काम शुरू है. लगभग 9 लाख कोविड योद्धाओं को यह दिया जा रहा है l
अगर अगले कुछ दिनों तक कोरोना के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो सख्ती बढ़ाई जाएगी l लॉकडाउन भी लगाया जाएगा l