breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

हाथरस भगदड़ कांड: मैं तो पहले ही निकल गया था-भोले बाबा

हाथरस सत्संग भगदड़ कांड में करीब 122 लोगों की मौत हो गयी, वही इस भगदड़ में करीब 150 से ज्यादा घायल लोग अस्पताल में भर्ती है l 

UP-Hathras-Satsang-Stamped Death-Toll-122 Bhole-Baba-Statement  

हाथरस/उत्तर प्रदेश : हाथरस सत्संग भगदड़ कांड में करीब 122 लोगों की मौत हो गयी, वही इस भगदड़ में करीब 150 से ज्यादा घायल लोग अस्पताल में भर्ती है l 

सत्संग के  पहली बार मामले को लेकर भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि का बयान सामने आया है।

भोले बाबा ने बयान जारी करते हुए घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है और दावा किया कि असामाजिक तत्वों द्वारा भगदड़ मचाई गई और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

UP हाथरस हादसा-सत्संग में भगदड़ से अनधिकृत आकड़ों में150+ लोगों की मौत वही सरकारी आकड़ों में 122 लोगों की मौत वही 140 से ज्यादा घायल हुए है l 

UP हाथरस हादसा-सत्संग में भगदड़ 150+ लोगों की मौत 140 से ज्यादा घायल

नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा ने अपने वकील के जरिए बयान जारी करते हुए कहा कि

हम मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और परमात्मा से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील डॉ एपी सिंह को भगदड़ मचाने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है।

UP-Hathras-Satsang-Stamped Death-Toll-122 Bhole-Baba-Statement  

मैं 2 जुलाई को गांव फुलारी, सिकंदराराऊ, हाथरस आयोजित सत्संग से काफी समय पहले ही निकल चुका था।

हाथरस भगदड़ मामले में यूपी पुलिस ने सत्संग के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

आरोप है कि इस कार्यक्रम में 80 हजार लोगों के जुटने की अनुमति थी, लेकिन ढाई लाख लोगों को जुटाया गया।

निवेशकों की बल्ले-बल्ले Record ऊँचाइयों पर बाजार, 80000 के पार सेंसेक्स, निफ्टी 24300 के पार

हालांकि, FIR में भोले बाबा का नाम दर्ज नहीं है। FIR में आरोप लगाया गया है कि आयोजकों ने अनुमति मांगते समय, 

सत्संग में आने वाले भक्तों की असल संख्या छिपाई, ट्रैफिक मैनेजमेंट में मदद नहीं की और भगदड़ के बाद सबूत छिपाए।

FIR के मुताबिक, भगदड़ तब मची जब दोपहर दो बजे भोले बाबा अपनी गाड़ी से वहां से निकल रहे थे।

जहां-जहां से गाड़ी गुजर रही थी, वहां-वहां से उनके अनुयायी धूल-मिट्टी उठाने लगे।

देखते ही देखते लाखों की बेकाबू भीड़ नीचे बैठे या झुके भक्तों को कुचलने लगी और चीख-पुकार मच गई।FIR में कहा गया है कि

दूसरी तरफ लगभग तीन फीट गहरे खेतों में भरे पानी और कीचड़ में भागती भीड़ को आयोजन समिति और सेवादारों ने लाठी-डंडों से रोक दिया,

जिसके कारण भीड़ बढ़ती गई और महिलाएं-बच्चे कुचलते गए।

बुधवार के सुविचार-खुद पर और आप जो कुछ भी हैं उस पर विश्वास करें,

इससे पहले, 

 देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आज एक दर्दनाक हादसा हो गयाl 

सत्संग के दौरान मची भगदड़ से करीब 122 लोगों की मौत वही150 से ज्यादा लोग घायल हो गए l 

स्वयंभू बाबा के पैर छूने के कारण मची भगदड़, 18 साल की पुलिस सरकारी नौकरी छोड़ भोले बाबा बने

UP-Hathras-Satsang-Stamped Death-Toll-122 Bhole-Baba-Statement  

यह घटना हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ के दौरान हुई l 

 भीड़ में खड़े लोगों ने दावा किया कि यहां पर डॉक्टर न होने की वजह से भी कई लोगों की जान चली गई है।

Record ऊँचाइयों से फिसला बाजार, बैंक सेक्टर में भारी बिकवाली

सत्संग के दौरान हुए हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही से हादसा हुआ है।

अभी हालात ये हैं कि मौके पर बॉडी उठाने वाला कोई नहीं है। मृतकों की संख्या 200 के पार भी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन ने एक रोड पर पुलिस की बैरिकेडिंग लगी थी। पुलिस ने उसे खुलवा दिया, जो रात को बंद कर दिया गया था।

जह वहां गाड़ियां आने लगीं तो लोग बचने के लिए इधर-उधर भागे। इससे भगदड़ मची और लोगों की मौत हुई

डीएम हाथरस आशीष पटेल ने बताया कि सत्संग के अंत में ज्यादा उमस के कारण ये घटना हुई है।

UP-Hathras-Satsang-Stamped Death-Toll-122 Bhole-Baba-Statement  

अभी सभी घायलों को निकाल कर अस्पताल भेजा जा रहा है। स्थानीय सीएचसी से डॉक्टरों ने बताया है कि करीब 50 से 60 लोगों की मौत हुई है।

इसकी सत्संग की अनुमति एसडीएम के जरिए दी गई थी। ये एक प्राइवेट आयोजन था।

इसमें सुरक्षा के लिए व्यवस्था की गई थी। अंदर की व्यवस्था आयोजकों को करनी थी।

एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि मैंने एसडीएम से कहा कि तीन घंटे से लाइट नहीं है लेकिन कोई नहीं सुना। यहां न डॉक्टर हैं और न ऐंबुलेंस में कोई शव को उतारने वाला है।

मंगलवार के सुविचार-अंधे होने से भी बदतर एक ही चीज़ है कि

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हादसे में कम से कम 100-150 लोगों की जान गई है। मौके पर सिर्फ एक डॉक्टर थे।

यहां न कोई दरोगा आया, न मंत्री और न एसपी। कोई नहीं है यहां। मरने वालों का आंकड़ा 200 पार जाएगा।

हाथरस की दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही दो मंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को मौके पर भेजा गया है।

OMG..! क्या आपको पता है क्रेडिट कार्ड से जुड़े यह नए नियम, नहीं तो भरना…!!

एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर हादसे के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा जिन लोगों की हाथरस हादसे में जान गई है, मैं उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
UP-Hathras-Satsang-Stamped Death-Toll-122 Bhole-Baba-Statement  

 

मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

1 July से सिलिंडर के दामों में कमी के साथ CreditCard FD SimCard व अन्य चीजों में हुए बदलाव,जानें सब कुछ

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button