UP महाकुंभ : आज जारी है अंतिम स्नान, लगभग 1 करोड़ श्रद्धालु-41 घाटों में लगायेंगे डुबकी
UP Mahakumbha: Today is the last bath, about 10 million pilgrims will be dip in 41 ghats
लखनऊ /प्रयाग, 4 मार्च : UP महाकुंभ : आज जारी है अंतिम स्नान, लगभग 1 करोड़ श्रद्धालु-41 घाटों में लगायेंगे डुबकी l
प्रयाग में चल रहे कुंभ में आज महाशिवरात्रि का मुख्य स्नान पर्व है।
इसी कारण संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्घालुओं की भीड़ रात से ही आनी शुरू हो गई है।
कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि मेले के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर
मेला प्रशासन संगम क्षेत्र पर खास ध्यान दे रहा है। सारी व्यवस्थाएं चुस्त- दुरुस्त की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि स्नान के लिए यहां 41 घाटों पर व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया आखिरी स्रान पर एक करोड़ से अधिक श्रद्घालुओं द्वारा डुबकी लगाने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए 450 अतिरिक्त जवान महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में तैनात किए गए हैं।
2 अतिरिक्त पार्किंग गंगा पार सेक्टर-16 और 17 में बनाई गई है। जिससे आने जाने वालों को परेशानी ना हो।
मेला डीआईजी केपी सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि का स्नान होने के कारण घाटों पर पैरामिलिट्री के अलावा
पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। गोताखोर लगातार निगरानी कर रहे हैं। साथ ही एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं।
UP Mahakumbha: Today is the last bath, about 10 million pilgrims will be dip in 41 ghats
कुंभ मेला 2019 का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज
UP कुंभ : गोजो कैब्स को पर्यटकों-तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए उप्र सरकार से करार
मकर संक्रांति पर कुंभ मेले का शुभारंभ,पहला शाही स्नान पर हजारों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
उत्तर प्रदेश : शाही स्नान के साथ ही ऐतिहासिक कुंभ की हुई भव्य शुरुआत
UP Mahakumbha: Today is the last bath, about 10 million pilgrims will be dip in 41 ghats