Uttar Pradesh Exit Poll-इन 25 सीटों से बिगड़ सकता है BJP का खेल
उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल में NDA को करीब 69 सीटें वही I.N.D.I.A. गठबंधन को 11 सीटें मिल सकती है l
Uttar Pradesh Exit Poll News Updates In Hindi
नयी दिल्ली (समयधारा) : देश भर में लोकसभा चुनाव 7वें चरण के साथ ही समाप्त हो गए l
543 सीटों पर चुनाव होने थे जिसमे से एक सीट पर निर्विरोध बीजेपी को एक सीट मिल गईं है l
यानी EVM में 542 सीटों के नतीजे कैद हो गए है, जो 4 जून को घोषित होंगे पर उससे पहले एग्जिट पोल (#EXITPOLL) आने शुरू हो गए है l
तो चलियें बताते है उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल में किसकी पलड़ा भारी लग रहा है l
- एनडीए (NDA) : 69
- इंडीया (INDIA) : 11
- अन्य (OTHERS) : 00
समयधारा के पोल ऑफ़ पोल यानी महापोल की जिसमें किस पार्टी की सरकार बन रही देखते है l
- एनडीए (NDA)-370
- इंडिया (I.N.D.I.A.)-140
- अन्य (OTHERS)-33
सातवें चरण की 13 सीटों पर मतदान के साथ ही उत्तर प्रदेश में चुनाव के सभी चरण पूरे हो गए l
Uttar Pradesh Exit Poll News Updates In Hindi
पांच एजंसियों के आंकड़े बनाते हैं कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में 2019 से बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है l
वहीं अब तक आए Exit Poll के नतीजों के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए एक बार फिर देश की सत्ता पर काबिज होता हुआ दिख रहा है l
इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के नतीजे भी बीजेपी के पक्ष में जाते हुए दिख रहे हैं l प्रदेश की 80 सीटों पर साच चरणों में मतदान कराया गया l
इस साल का मुख्य मुकाबला बीजेपी के नेतृ्त्व वाले एनडीए और सपा-कांग्रेस के इंडिया गठबंधन के बीच है l
वहीं बसपा ने सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, प्रधाननंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट पर शनिवार को मतदान कराया गया l
साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 49.6 फीसदी वोट के साथ 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी l
उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने 1.2 फीसदी वोट के साथ दो सीटें जीती थीं l
वहीं सपा-बसपा के गठबंधन ने 15 सीटों पर परचम लहराया था, कांग्रेस केवल एक सीट ही जीत पाई थी l
बीजेपी के साथ कौन कौन से दल हैं? Uttar Pradesh Exit Poll News Updates In Hindi
केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है l
उसने पांच सीटें अपने सहयोगियों के लिए छोड़ी हैं. इनमें से दो सीटों पर अपना दल (एस) और दो सीटों पर राष्ट्रीय लोकदल और एक सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लड़ रही है l
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी सीट से चुनाव मैदान में हैं l
वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है l
इस बार कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं समाजवादी पार्टी 62 सीटों पर चुनाव मैदान में है l
बाप रे बाप..! UPI पेमेंट पर लगेगा चार्ज..!! नहीं घटे सिलिंडर के दाम ..!!!
एक सीट पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव मैदान में हैं l
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज सीट से ताल ठोक रहे हैं, उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ रही हैं l
साल 2019 में बीजेपी ने कितनी सीटें जीती थीं Uttar Pradesh Exit Poll News Updates In Hindi
इससे पहले 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी l
उसे कुल 49.6 फीसदी वोट मिले थे. उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने दो सीटें जीती थीं. उसे 1.2 फीसदी वोट मिले थे l
वहीं पिछला चुनाव सपा और बसपा ने मिलकर लड़ा था, सपा को पांच और बसपा को 10 सीटें मिली थीं l
सपा ने 18 और बसपा ने 19.3 फीसदी वोट हासिल किए थे, इस बार सपा ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है l
कांग्रेस ने 2019 के चुनाव में 6.3 फीसदी वोट के साथ एक सीट जीती थी l
Delhi Exit Poll में एक बार फिर बीजेपी का परचम 7 में से 6 सीटों पर होगी वापसी
सात चरण में हुए लोकसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान कराया गया l पहले चरण और दूसरे चरण में आठ-आठ सीटों पर मतदान कराया गया था l
तीसरे चरण में 10 सीटों सात मई, चौथे चरण में 13 सीटों पर 13 मई, पांचवे चरण में 14 सीटों पर 20 मई,
छठे चरण में 14 सीटों पर 25 मई और सातवें चरण में 13 सीटों पर 1 जून को मतदान कराया गया l
चलियें जान लेते है किस चरण में कितना हुआ मतदान l लोकसभा चुनाव के 7 चरण सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। जिसमें करीब 543 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।
- पहले चरण – 66.14%
- दूसरे चरण – 66.71%
- तीसरे चरण – 65.68%
- चौथे चरण – 69.16%
- पांचवे चरण – 62.20%
- छठे चरण – 63.36%
- सातवाँ चरण – (Approx) 61.50%
Maharashtra Exit Poll-महाराष्ट्र की जनता ने एग्जिट पोल में खोला यह राज..!