
Visakhapatnam andhra pradesh fishing harbor fire 30 fishing boats gutted in massive fire
विशाखापट्टनम/आंध्र प्रदेश/नयी दिल्ली (समयधारा) : मछली पकड़ने के बंदरगाह (Fishing Harbor Fire) में भीषण आग लग गई है।
इसमें करीब 30 मछली पकड़ने वाली नावें जलकर खाक हो गईं। यह आग आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम बंदरगाह में लगी l
डीसीपी आनंद रेड्डी ने कहा कि आग पहले एक नाव पर लगी और फिर आधी रात को लगभग 35 फाइबर मशीनीकृत नावों (Fiber Mechanised Boats) तक फैल गई।
रेड्डी ने आगे बताया कि इस घटना में किसी हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।
OH Ho..! इंडिया को हरा ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप पर जमाया 6ठी बार कब्जा – WorldCup Final
OH Ho..! इंडिया को हरा ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप पर जमाया 6ठी बार कब्जा – WorldCup Final
आग पर काबू पा लिया गया है। आग किस वजह से लगी, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
आग इतनी तेजी से इसलिए फैली, क्योंकि जिस नाव पर आग लगी, उसके आस पास अन्य नावों ने लंगर डाला हुआ था।
इसने आग को तेजी से फैलने में मदद की। ज्यादातर नावें लकड़ी से बनी हैं या फिर उनमें प्लास्टिक था। जिससे आग और तेजी से फैली।
आग लगने की घटना से दहशत का माहौल पैदा हो गया क्योंकि नावों में रखे एलपीजी सिलेंडर तेज आवाज के साथ फटे थे।
Visakhapatnam andhra pradesh fishing harbor fire 30 fishing boats gutted in massive fire
मछुवारों की नावें जलकर राख होने से आर्थिक नुकसान भी हुआ है। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां लगाई गईं थी।
Monday Thoughts – थोड़ी से अस्त-व्यस्त है फिर भी जिंदगी तो जबरदस्त है
बताया जा रहा है कि हर एक नाव की कीमत करीब 40 लाख रुपये हैं।
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पोर्ट पर मौजूद स्थानीय मछुआरों ने आग लगने के बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी।
मछुआरों ने बताया कि आग लगने की शुरुआत एक नाव से हुई, जो देखते ही देखते अन्य नावों तक फैल गई।
Visakhapatnam andhra pradesh fishing harbor fire 30 fishing boats gutted in massive fire
Cricket WorldCup Jokes – हे ईश्वर इस बार INDIA को विश्व कप जिता देना, बदले में चाहे