![west bengal assembly election 2021 updates in hindi, WestBengal Assembly Election : 27 मार्च से 29 अप्रैल तक,8 चरणों में चुनाव,election news](/wp-content/uploads/2021/02/west-bengal-election-updates_optimized.jpg)
west bengal assembly election 2021 updates in hindi, assembly elections 2021 live updates dates announcement in hindi
नई दिल्ली (समयधारा) : चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी l पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा l
सभी राज्यों के चुनाव की मतगणना/नतीजे 2 मई 2021 को आयेंगे l
बात करें बंगाल की तो शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने बीजेपी के 8 चरणों वाले सुझाव को मान लिया है l
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इस बार मुख्य मुकाबला सत्ताधारी TMC और BJP के बीच है l
इस चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक ली हैl वह इस राज्य में सत्ता पर काबिज होने का दावा भी कर रही है l
पर ममता बनर्जी ने भी अपनी जीत का दावा किया है l मुकाबला जोरों पर है l वही अन्य पार्टियों का कोई ख़ास असर नहीं दिख रहा है l
west bengal assembly election 2021 updates in hindi
फिलहाल चुनाव आयोग ने चुनावी बिगुल बजा दिया है l पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा l
पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान शुरू होगा जो आठवें चरण यानि 29 अप्रैल को खत्म होगा l
- पहला चरण – 27 मार्च 2021
- दूसरा चरण – 1 अप्रैल 2021
- तीसरा चरण में – 6 अप्रैल 2021
- चौथा चरण – 10 अप्रैल 2021
- पांचवां चरण – 17 अप्रैल 2021
- छठा चरण – 22 अप्रैल 2021
- सातवा चरण – 26 अप्रैल 2021
- आठवा चरण – 29 अप्रैल 2021
- मतगणना/नतीजे 2 मई 2021
चुनाव आयोग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में एक लाख से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे l
कोरोना को देखते हुए सभी राज्यों में मतदान केंद्र बढ़ाए गए l इसके अलावा मतदान का समय भी एक घंटा बढ़ाया गया है l
बढ़ानी है फर्टिलिटी? तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे,भूल जाएंगे वियाग्रा
कोरोना को देखते हुए सभी चुनाव अधिकारियों का टीकाकरण किया जाएगा l
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे,
अब 1,01,916 चुनाव केंद्र होंगे. सभी सीटों के लिए वोटो की गिनती 2 मई को होगी l
west bengal assembly election 2021 updates in hindi
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 125 कंपनियों की तैनाती की जाएगी l
पश्चिम बंगाल में एक लाख से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे l
कोरोना को देखते हुए सभी राज्यों में मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं l