रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज की बसों में बहनों के लिए आज से 36 घंटे तक फ्री सफर का तोहफा
जी हां, महिलाएं आज यानि रविवार 18 अगस्त 2024 दोपहर 2 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त में यात्रा(Women travel free in Haryana Roadways buses on Raksha bandhan)कर सकती है।
गुरुग्राम/नई दिल्ली:Women-travelfree-inHaryanaRoadwaysbuses-onRakshabandhan–रक्षाबंधन(Raksha Bandhan 2024)का त्यौहार सोमवार 19 अगस्त 2024 को है।
बहनें अपने-अपने भाईयों के घर राखी बांधने जाने की तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में बहनों की सुविधा के लिए आज दोपहर 12 बजे से पूरे 36 घंटे तक के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री सफर की सुविधा दी जा रही(Women-travelfree-inHaryanaRoadwaysbuses-onRakshabandhan-fromtoday-for36hours)है।
जी हां, महिलाएं आज यानि रविवार 18 अगस्त 2024 दोपहर 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त में यात्रा(Women travel free in Haryana Roadways buses on Raksha bandhan)कर सकती है।
इतना ही नहीं, महिलाओं के साथ 15 वर्ष तक के बच्चे भी फ्री में आराम से बसों(Free bus ride for women)में सफर कर सकते है।
रक्षा बंधन के अवसर पर बहनों को किसी तरह से भी अपने भाईयों तक पहुंचने में कोई दिक्कत न आएं इसके लिए हरियाणा रोडवेज ने रक्षाबंधन पर फ्री बस सफर का तोहफा बहनों को दिया(Women-travelfree-inHaryanaRoadwaysbuses-onRakshabandhan)है।
दरअसल,रक्षा बंधन(Raksha Bandhan)पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए यह रूपरेखा तैयार की गई है और बहनों और उनके साथ 15 साल तक के बच्चो के लिए रोडवेज की बसों में फ्री सफर(Free Bus)की सुविधा दी गई है।
रविवार 18 अगस्त की दोपहर 12 बजे से 19 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक महिलाएं हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर का मज़ा ले सकती(Women-travelfree-inHaryanaRoadwaysbuses-onRakshabandhan) है।
इतना ही नहीं, अगर आप हरियाणा(Haryana)या गुरुग्राम से दिल्ली(Delhi) या फिर चंडीगढ़(Chandigarh)जा रही है तो भी आपको कोई टिकट नहीं खरीदना होगा।
हरियाणा रोडवेज की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए भी निशुल्क मिल रही (Women-travelfree-inHaryanaRoadwaysbuses-onRakshabandhan)है।
हालांकि अन्य राज्यों की सीमा में जाने पर महिलाओं से किराया लिया जाएगा। निशुल्क यात्रा की सुविधा सिर्फ हरियाणा राज्य के साथ ही सिर्फ दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए है।
चालक-परिचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं कि रक्षा बंधन पर महिलाओं को रोडवेज बसों(Haryana Roadways)में सफर के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। भीड़ वाले रूट पर अतिरिक्त बस भी भेजने की योजना है।
रक्षा बंधन पर महिलाएं अपने भाइयों के हाथों पर राखी बांधने के लिए मायके जाती हैं। इस दिन लोकल रूट सहित हरियाणा के विभिन्न जिलों में महिलाओं का आवागमन होता है।
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से रक्षा बंधन पर महिलाओं को हरियाणा परिवहन विभाग की रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती(Women-travelfree-inHaryanaRoadwaysbuses-onRakshabandhan)है।
वैसे दिल्ली में तो हमेशा ही महिलाओं के लिए बसों में सफर मुफ्त(Delhi Women bus travel free)ही है।
गुरुग्राम डिपो में इन रूटों पर चलेंगी बसें:
गुरुग्राम डिपो में 214 बसें हैं। यह बसें लोकल रूटों के साथ ही रोहतक, फरीदाबाद, रेवाड़ी, नारनौल, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद, बहादुरगढ़, झज्जर, पटौदी, फर्रुखनगर सहित अन्य रूटों पर चलती हैं।
इसके अलावा उत्तराखंड के हरिद्वार, ऋषिकेश, टनकपुर, हल्द्वानी, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मुराबाद, राजस्थान के खाटूश्याम, जयपुर, हिमाचल प्रदेश के शिमला, बैजनाथ और जम्मू के कटरा तक रोडवेज बसों का संचालन किया जाता है।
निजी बसों में भी रहेगी फ्री बस यात्रा की सुविधा :
आपको बता दें कि जींद डिपो में इस समय लगभग 200 रोडवेज बस हैं जिसमें हर रोज लगभग 16 से 17 हजार यात्री सफर करते हैं।
वहीं जींद जिले में नरवाना, असंध, गोहाना, हांसी, अलेवा और पानीपत जैसे रूटों पर 162 बस दौड़ती हैं.
निजी या प्राइवेट बस यूनियन के प्रधान अजय सिंह ने कहा कि प्राइवेट बसों में भी महिलाएं और उनके साथ 15 साल तक के बच्चे फ्री यात्रा कर सकेंगे।