breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबजट 2025बिजनेसमार्केट

Stock Market Live : शेयर बाजार बजट से पहले भागा, सोना 82000 के पार

सेंसेक्स 90 अंक निफ्टी 47 अंक ऊपर चढ़कर बैंकनिफ्टी 260 अंक गिरकर  कर रहा है कारोबार.

Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget

मुंबई/ नईं दिल्ली (समयधारा) : शेयर बाजार (Stock Market Live) – शेयर बाजार बजट से पहले भागा, क्या तेजी रहेगी कायम या कल…?

कल बजट 2025-26 के पहले शेयर बाजार में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है l

बैंक के शेयरों को छोड़ दे तो आज बाजार में जोरदार तेजी का रुख है l 

सेंसेक्स 90 अंक निफ्टी 47 अंक ऊपर चढ़कर बैंकनिफ्टी 260 अंक गिरकर  कर रहा है कारोबार l

शनिवार 1 फरवरी को भी शेयर बाजार होगा गुलजार, जानें कब से कब तक होगी ट्रेडिंग

शनिवार 1 फरवरी को भी शेयर बाजार होगा गुलजार, जानें कब से कब तक होगी ट्रेडिंग

मिडकैप स्मालकैप में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है l बात करें सोना और चांदी के दामों की तो, सोने में जोरदार तेजी जारी है l

सोना 82000 के पार निकल चुका है, वही चांदी भी 93000 को पार कर गईं है l जल्द ही चांदी भी 1 लाख के पर नजर आएगीl 

Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget

आज बाजार की शुरुआत 

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 122.87 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 76,882.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

BUDGET 2025: जानें बजट से जुड़े कई सवालों के जवाब जैसे बजट क्या है..? मोदी सरकार का..?

वहीं निफ्टी 51.95 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 23,301.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।”

प्री ओपनिंग में बाजार का हाल चाल 

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 390.15 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 77,149.96 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 37.10 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 23,286.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

ECB और स्वीडन के ब्याज दरों में कटौती से सोने और चांदी में उछाल आया। घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा।

Budget 2024: क्या खोया-क्या पाया, जानें सब कुछ

MCX पर सोना 82000 के पार निकला। तो COMEX पर भाव 2800 डॉलर के करीब पहुंचा है। चांदी भी 6 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंची है।

वैश्विक बाजारों का हाल चाल  

Stock Market Live Updates: फरवरी सीरीज के पहले दिन भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।

ज्यादातर एशियाई बाजार ऊपर है।  कल अमेरिकी बाजारों में भी  खरीदारी दिखी। डाओ जोंस सबसे ज्यादा 170 प्वाइंट चढ़ा है।

इस बीच ECB और स्वीडन के ब्याज दरों में कटौती से सोने और चांदी में उछाल आया।  घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में सोना रिकॉर्ड ऊँचाई पर है l 

Budget2024 Live-मोदी सरकार ने मोबाइल और चार्जर सस्ते, 2.10 करोड़ युवाओं को 15000 महीने.. जाने सब कुछ

Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button