Stock Market Live-शेयर बाजार में तूफानी तेजी,सेंसेक्स 70400 के पार
निफ्टी भी 21000 के पार, बाजार रिकॉर्ड हाई पर, सेंसेक्स 817 अंक निफ्टी 237 अंक बैंकनिफ्टी 654अंक नीचे ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार.
Stock Market India Trading At Record High nifty cross 21000 Sensex Cross 70000 Mark
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज रिकॉर्ड बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl
शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 70400 के पार,
निफ्टी भी 21000 के पार, बाजार रिकॉर्ड हाई पर कर रहा है कारोबार l
सेंसेक्स 817 अंक निफ्टी 237 अंक बैंकनिफ्टी 654 अंक नीचे ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 661.79 अंक यानी 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 70,246.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 191.70 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 21118 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सोने (Gold) की कीमतें
अमेरिका में ब्याज दरों में तेजी का सिलसिला थमने के संकेत से सोने की भी चमक बढ़ी है। COMEX GOLD एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा।
डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में गिरावट से सोने की मजबूती बढ़ी है।
डॉलर इंडेक्स एक हफ्ते के निचले स्तरों पर पहुंचा है। डॉलर इंडेक्स का भाव 103 के नीचे फिसला है।
इस बीच US की 10 सालों की यील्ड 4% के नीचे फिसली। जबकि US फेड के बयान से भी मिला कीमतों को सहारा मिला है।
Stock Market India Trading At Record High nifty cross 21000 Sensex Cross 70000 Mark
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स 389.29 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 69,974.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 138.10 अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 21074.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
फेड के फैसले से ग्लोबल बाजारों का जोश हाई पर है। अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी रही।
कल डाओ जोन्स 512 प्वाइंट उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ ।
इधर गिफ्ट निफ्टी में 200 अंकों की जोरदार तेजी देखने को मिली।
इस बीच अमेरिका में ब्याज दरों में तेजी का सिलसिला थमने के संकेत से सोने की भी चमक बढ़ी है।
COMEX GOLD एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा। डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में गिरावट से सोने की मजबूती बढ़ी है।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।
GIFT NIFTY 200.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 32,801.15 के आसपास दिख रहा है।
वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.88 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.99 फीसदी चढ़कर 17,642.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 16,363.64 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं, कोस्पी में 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 2,970.47 के स्तर पर दिख रहा है।
Stock Market India Trading At Record High nifty cross 21000 Sensex Cross 70000 Mark
संस्थागत निवेशकों की ओर से बुधवार को कैश सेगमेंट में बड़ी खरीदारी देखने को मिली है।
कल कैश सेगमेंट में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से 4,710.86 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।
हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से कैश सेगमेंट में 958.49 करोड़ रुपए की बिकवाली दिखी है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
13 दिसंबर को बाजार में भारी उठापटक देखने को मिली। कारोबार के अंत में भारतीय बेंचमार्क सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स 33.57 अंक या 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 69,584.60 पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी 19.90 अंक या 0.10 फीसदी की तेजी लेकर 20,926.30 पर बंद हुआ।
Stock Market India Trading At Record High nifty cross 21000 Sensex Cross 70000 Mark