breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज

Airtel के बाद अब VI ने भी बढ़ाई कीमतें, 79 वाला प्लान 99 में

वोडोफोन-आईडिया यानी VI ने भी अपने प्लान में मेगा बढ़ोतरी की है

vodafone idea increased the prices of its plan

नयी दिल्ली (समयधारा) : अभी दो दिन पहले ही एयरटेल(AIRTEL) ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की थी l 

अब वोडोफोन आईडिया यानी VI ने भी अपने प्लान में मेगा बढ़ोतरी की है l 

निवेशकों की उम्मीद के अनुरूप वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने 25 नवंबर की प्रभावी तिथि से अपने टैरिफ प्लान्स में 22 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है।

VI ने अपने टैरिफ में 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है।

Airtel ने फिर बढ़ाएं दाम, अब सबसे सस्ता 79 का रिचार्ज हुआ 99 का

Airtel ने फिर बढ़ाएं दाम, अब सबसे सस्ता 79 का रिचार्ज हुआ 99 का

ये बढ़ोतरी सभी प्रीपेड प्लान में की गई है। एंट्री लेवल प्लान में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

जबकि, अनलिमिटेड वॉयस बंडल के लिए ज्यादातर मामलों में बढ़ोतरी लगभग 20 फीसदी की गई है।

अब 79 रुपये में मिलने वाला 28 दिनों की वैधता वाला बेसिक प्लान गुरुवार से 99 रुपये का पड़ेगा।

vodafone idea increased the prices of its plan

49 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 179 रुपये कर दिया गया है। 219 रुपये के VI प्लान की कीमत 265 रुपये कर दी है।

जबकि, 249 रुपये और 298 रुपये प्रीपेड प्लान की कीमत अब क्रमशः 299 रुपये और 359 रुपये होगी।

बाजार में फिर गिरावट पर बैंक निफ्टी तेजी के साथ बंद, सोने के दामों में कमी

एयरटेल कंपनी की सबसे फेमस 598 रुपये का प्रीपेड प्लान जो अब 719 रुपये में मिलेगा।

वोडाफोन आईडिया ने भी इस प्लान में बदलाव किये है l VI ने अपने सभी प्रीपेड प्लान के रेट महंगा कर दिया है।

vodafone idea increased the prices of its plan

कंपनी ने इस बारे में जारी प्रेस रिलीज में कहा है कि कंपनी के नए प्लान से ARPU में सुधार की प्रक्रिया चालू होगी

और इससे इंडस्ट्रीज पर बन रहे वित्तीय दबाव से निपटने में सहायता मिलेगी।

 एनालिस्ट का कहना है कि वोडाफोन आइडिया के प्लान अब भारती एयरटेल के जैसे ही हो गए हैं।

टमाटर ने किये ग्राहकों के गाल-लाल, 100 पार पहुंचा दाम

हालांकि कंपनी के इस कदम से कंपनी के शेयरों को लेकर निवेशकों के सेंटिमेंट पर कुछ अच्छा प्रभाव पड़ेगा

लेकिन इससे कंपनी के लिक्विडिटी से जुड़ी समस्या पूरी तरह से खत्म नहीं होगी।

गौरतलब है कि सितंबर तिमाही में वोडाफोन आइडिया को 7,145 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

इस अवधि में कंपनी की आय 9,406 करोड़ रुपये पर रही थी।

वोडाफोन ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 24 लाख कस्टमर खोए हैं और इस अवधि में इसका कस्टमर बेस 25.3 करोड़ रहा है।

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button