breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Highlights SRHvsRR : ईशान किशन के शानदार शतक से हैदराबाद की आसान जीत

IPL 2025 के दूसरें मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद के 286 रनों के पहाड़ को राजस्थान रॉयल पार नहीं कर पाए और 44 रनों से SRH ने मुकाबला अपने नाम कर लिया

2nd-Match Highlights-SRHvsRR Sunrisers Hyderabad Beat Rajasthan Royals by 44 Runs IshanKishan    

Highlights SRHvsRR : ईशान किशन (#IshanKishan) के शानदार शतक से हैदराबाद की आसान जीत l 

IPL 2025 के दूसरें मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद के 286 रनों के पहाड़ को राजस्थान रॉयल पार नहीं कर पाए और 44 रनों से SRH ने मुकाबला अपने नाम कर लिया l 

मैच का संक्षिप्त स्कोरकार्ड :

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया पर उसका यह फैसला उलटा पड़ गया l

Highlights 1st Match RCBvsKKR : पहले ही मैच में कोहली का विराट प्रदर्शन, कोलकाता को धुल चटाई

बेंगलुरु ने 6 विकेट के नुकसान पर 286 रनों का बड़ा स्कोर खडा किया l जवाब में राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन ही बना सकी l

इस तरह हैदराबाद ने यह मुकाबला 44 रनों से जीत लिया l ईशान किशन की 47 गेंदों में 106 रन की नाबाद पारी ने उन्हें प्लेयर् ऑफ़ द मैच का खिताब दिलाया l 

Highlights 1st Match RCBvsKKR : पहले ही मैच में कोहली का विराट प्रदर्शन, कोलकाता को धुल चटाई

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी :

ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के कमजोर आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 45 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा।

हैदराबाद की उमस भरी गर्मी में रॉयल्स के अनुभवहीन कप्तान रियान पराग ने आईपीएल की सबसे सपाट पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करके बड़ी गलती की।

2nd-Match Highlights-SRHvsRR Sunrisers Hyderabad Beat Rajasthan Royals by 44 Runs IshanKishan    

ट्रेविस हेड ने पारी की शुरुआत में 31 गेंदों पर 67 रन बनाकर रॉयल्स के गेंदबाजों के खिलाफ मनमुताबिक रन बटोरे और फिर किशन ने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाकर एसआरएच के लिए अपने पदार्पण को यादगार बनाया।

Saturday Thoughts:सही सही है, भले ही हर कोई इसके खिलाफ हो…

हेड और किशन ने दूसरे विकेट के लिए 39 गेंद में 85 रन की साझेदारी की। एसआरएच ने पिछले सत्र की अपनी लय को जारी रखा,

लेकिन टीम अंतिम ओवर में दो विकेट गंवाने के कारण अपने और आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ स्कोर (तीन विकेट पर 287 रन) को पीछे छोड़ने से चूक गयी। जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 76 रन लुटाये।

वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गये।

मैच के शुरुआती 10 ओवर में हेड और आखिरी 10 ओवरों में किशन का दबदबा इतना था कि अभिषेक शर्मा (11 गेंदों पर 24 रन) और फिट हुए नीतीश रेड्डी (15 गेंदों पर 30 रन) के प्रयास फीके लगे।

हेनरिच क्लासेन (14 गेंदों पर 34 रन) ने आखिरी ओवरों में रॉयल्स के गेंदबाजों के खिलाफ कुछ शानदार शॉट खेले।

अबूझ स्पिनर महेश तीक्षणा को दो सफलता तो मिली लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 52 रन भी दिए।

रॉयल्स के लिए तुषार देशपांडे को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले।

Sunday Thoughts : “कभी भी किसी काम को छोटा मत समझो, हर काम में कुछ विशेष होता है”

2nd-Match Highlights-SRHvsRR Sunrisers Hyderabad Beat Rajasthan Royals by 44 Runs IshanKishan    

राजस्थान की पारी : 

 

ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों पर 70 रन में पांच चौके और छह छक्के उड़ाए। दोनों के बीच 111 रनों की साझेदारी हुई। लगातार दो ओवर में संजू और जुरेल आउट हो गए।

 
शिमरॉन हेटमायर ने 23 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों के सहारे 42 रन बनाये।
 
शुभम दुबे ने मात्र 11 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के उड़ाते हुए 34 रन ठोके। राजस्थान ने तीन विकेट पर 50 रन के शुरूआती झटकों से उबरते हुए वापसी करने की कोशिश की लेकिन अंत में लक्ष्य काफी बड़ा साबित हुआ।
 

23 मार्च से 29 मार्च 2025 साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह

 
 
राजस्थान की पारी में 17 चौके और 18 छक्के लगे। हैदराबाद की तरफ से सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए।
2nd-Match Highlights-SRHvsRR Sunrisers Hyderabad Beat Rajasthan Royals by 44 Runs IshanKishan    

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button