
3rd-Match Highlights-CSKvsMI Chennai Super Kings Beat Mumbai Indians by 4 Wickets
चेन्नई (समयधारा) : आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियन्स को 4 विकेट से हराया l
मैच का संक्षिप्त स्कोर :
चेन्नई ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l मुंबई इंडियन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 155 रन बनायें l
जवाब में चेन्नई ने कप्तान ऋतुराज व रचिन रविंद्र के अर्धशतक की बदौलत 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लियाl
Highlights SRHvsRR : ईशान किशन के शानदार शतक से हैदराबाद की आसान जीत
Highlights SRHvsRR : ईशान किशन के शानदार शतक से हैदराबाद की आसान जीत
चेन्नई की पारी :
चेन्नई ने 156 रन का पीछा बड़ी आसानी से किया l पर बीच के ओवेरों में मुंबई ने दबदबा बनाया l पर कम स्कोर के चलते मुंबई इंडियन्स कुछ ख़ास नहीं कर सकी l
चेन्नई की और से रचित रविन्द्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड की शानदार बल्लेबाजी से चेन्नई ने यह मैच आसानी से जीत लिया l
Highlights 1st Match RCBvsKKR : पहले ही मैच में कोहली का विराट प्रदर्शन, कोलकाता को धुल चटाई
मुंबई की पारी :
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में रोहित शर्मा डक पर आउट हुए।
भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के बाद यह उनका पहला टी20 मैच था।
3rd-Match Highlights-CSKvsMI Chennai Super Kings Beat Mumbai Indians by 4 Wickets
रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार आईपीएल में डक (शून्य) पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की बैटिंग फेल रही। कोई भी बल्लेबाज सीएसके के गेंदबाजों के खिलाफ टिक कर नहीं खेल पाया।
रोहित शर्मा का तो खाता तक नहीं खुला। 17वें ओवर में दीपक चाहर क्रीज पर उतरे।
उस समय मुंबई का स्कोर 7 विकेट पर 118 रन था। दीपक चाहर शुरुआत में स्ट्राइख रोटेट किया और फिर हाथ खोलने शुरू किए।
19वें ओवर की पहली गेंद पर खलील अहमद के खिलाफ उन्होंने छक्का और चौका मारा।
दीपक चाहर ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर नाथन एलिस के खिलाफ छक्का उड़ाया। पारी की आखिरी गेंद पर चौका मारकर उन्होंने मुंबई को 155 रनों तक पहुंचा दिया।
इस मैच में दीपक चाहर को सपोर्ट करने उनकी पत्नी जया भारद्वाज भी स्टेडियम पहुंची थी।
दीपक की बैटिंग देखकर वह अपनी खुशी नहीं रोक पाईं। गेंद को बल्ले से निकलते ही उन्होंने अपनी सीट से खड़े होकर ताली बजाई।
3rd-Match Highlights-CSKvsMI Chennai Super Kings Beat Mumbai Indians by 4 Wickets
रविचंद्रन अश्विन ने 2008 से आईपीएल का हिस्सा हैं। घरेलू खिलाड़ी के रूप में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने साइन किया था।
Sunday Thoughts : “कभी भी किसी काम को छोटा मत समझो, हर काम में कुछ विशेष होता है”
पहले सीजन उन्हें एक भी मैच नहीं मिला। 2009 में अश्विन का आईपीएल डेब्यू हुआ और वह जल्द ही टीम के प्रमुख स्पिनर बन गए।
2010 और 2011 में टीम को चैंपियन बनाने में उनका अहम रोला था। 2015 तक वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे।
टीम दो साल के लिए बैन हो गई तो वह पुणे टीम में गए। 2018 के मेगा ऑक्शन में वह पंजाब किंग्स पहुंच गए।
इसके बाद दिल्ली और राजस्थान की टीम का भी हिस्सा रहे।