breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

Highlifhts KKRvsSRH : कोलकाता ने 80 रनों से हैदराबाद को हराया

आईपीएल 2025 के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हराया

Highlights-15th-Match KKRvsSRH Kolkata-Knight-Riders-Beat-Sunrisers-Hyderabad-By-80-Runs

KKR vs SRH Scorecard 

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 के 15वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हरा दिया।

मैच में सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने अपने घर में वेंकटेश अय्यर की अर्धशतकीय पारी से 200 रन का स्कोर खड़ा किया था।

इसके जवाब सनराइजर्स की टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 120 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह सनराइजर्स की टीम ने आईपीएल 2025 में हार की हैट्रिक पूरी कर ली।

Highlights GTvsRCB : गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त

कोलकाता नाइटराइडर्स का मध्यक्रम आखिरकार फॉर्म में लौटा और वेंकटेश अय्यर ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए 25 गेंद में अर्धशतक जमाया।

Highlights-15th-Match KKRvsSRH Kolkata-Knight-Riders-Beat-Sunrisers-Hyderabad-By-80-Runs

अंगकृष रघुवंशी ने भी पचासा जड़ा जिसके दम पर मेजबान टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 200 रन बना पाई।

केकेआर की नयी सलामी जोड़ी का संघर्ष जारी रहा। क्विंटन डिकॉक (01) और सुनील नारायण (07) सस्ते में आउट हो गए।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

Highlights DCvsLSG रोमांचक मैच में शर्मा ने नवाबों को चटाई धुल

कप्तान अजिंक्य रहाणे (27 गेंद में 38 रन) और रघुवंशी (32 गेंद में 50 रन) ने बड़े स्कोर की नींव रखी।

तीसरे ओवर में 16 रन पर दो विकेट गिरने के बाद रहाणे और रघुवंशी ने 81 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला।

जीशान अंसारी ने रहाणे को हेनरिच क्लासेन के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा।

श्रीलंका के 26 वर्ष के कामिंडु मेंडिस ने आईसीसी के इतिहास में पहली बार एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी की।

उन्होंने बायें हाथ की स्पिन से रघुवंशी को बोल्ड किया और फिर खब्बू बल्लेबाज रिंकू सिंह को ऑफ स्पिन डाली।

Highlights 6th-Match KKRvsRR : कोलकाता की पहली जीत, राजस्थान की दूसरी हार

दो ओवरों तक कोई बाउंड्री नहीं लगी लेकिन अय्यर और रिंकू ने पारी को ढर्रे पर लाया। अय्यर ने 29 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाये।

Highlights-15th-Match KKRvsSRH Kolkata-Knight-Riders-Beat-Sunrisers-Hyderabad-By-80-Runs

रिंकू ने 17 गेंद में चार चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 32 रन बनाये। रिंकू ने हर्षल पटेल को लगातार तीन चौके जड़े जबकि अय्यर ने सिमरजीत को लगातार दो चौके लगाये।

अय्यर ने कमिंस को नौवें ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

केकेआर ने इस सत्र में पहली बार 200 रन बनाये। आखिरी पांच ओवरों में उसके बल्लेबाजों ने 78 रन निकाले।

Highlights CSKvsMI : धोनी के धुरंधरों ने मुंबई को धोया

जवाब में सनराइजर्स की टीम 16.4 ओवर में 120 रन पर आउट हो गई।

तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड (चार) और ईशान किशन (दो) को लगातार दो ओवरों में आउट किया।उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

हर्षित राणा ने अभिषेक शर्मा (दो) का विकेट लिया तब सनराइजर्स का स्कोर तीसरे ओवर में नौ रन पर तीन विकेट था। आंद्रे रसेल और सुनील नारायण ने भी एक एक विकेट लिये।

सनराइजर्स ने दस ओवर तक पांच विकेट 66 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद वरूण चक्रवर्ती ने दो गेंद के भीतर दो विकेट लेकर निचले क्रम को रवाना किया। उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिये।

Highlights 1st Match RCBvsKKR : पहले ही मैच में कोहली का विराट प्रदर्शन, कोलकाता को धुल चटाई

कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।

Highlights-15th-Match KKRvsSRH Kolkata-Knight-Riders-Beat-Sunrisers-Hyderabad-By-80-Runs

 

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button