breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेल
Trending

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया

आईपीएल के 17वें सीजन में एक बार फिर चेन्नई का दबदबा दिखा, चेन्नई में खेले गए पहले मुकाबलें में CSK ने RCB को हराया.

Highlights 1st Match CSKvsRCB Chennai-Defeated-Bengaluru-By-6-Wickets

चेन्नई (समयधारा) : आईपीएल के 17वें संस्करण में भी चेन्नई सुपर किंग ने शानदार शक्तिशाली शुरुआत कीl

अपने पहले ही मिकब्लें में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया।

नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई ने आसान जीत दर्ज की l

पहले खेलते हुए बंगलुरु ने 20 ओवर में 173 रन बनायें जवाब में चेन्नई ने आसानी से मैच जीत लिया l 

गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी ‘वैरिएशन’ के बूते चार विकेट झटके।

पर इसके बाद भी आरसीबी की टीम 173 रनों तक पहुंचने में सफल रही।

Virat Kohli और अनुष्का शर्मा फिर बनें माता-पिता,नन्हे बेटे का नाम रखा-अकाय

जवाब ने चेन्नई ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। नियमित अंतराल पर विकेट गिरे लेकिन टीम ने 8 गेंद बाकी रहते ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

आरसीबी की टीम 2008 के बाद चेन्नई को चेपॉक पर नहीं हरा पाई है। शिवम दुबे ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने 25 रन बनाए।

Highlights 1st Match CSKvsRCB Chennai-Defeated-Bengaluru-By-6-Wickets

78 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुश्किल में थी, लेकिन अनुज रावत ने 48 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रन बनाकर बीच छठे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की।

शुरू में सतर्क होकर खेलरहे रावत ने देशपांडे पर तीन छक्के और एक चौके जड़कर पारी का रुख बदल दिया जिससे आरसीबी ने अपने आखिरी छह ओवर में 83 रन बनाये।

कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 35 रन की पारी खेली। रावत ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के लगाये।

5th Test INDvENG-धर्मशाला में भारत की ऐतिहासिक जीत, सीरीज पर 4-1 से कब्जा

इससे पहले मुस्तफिजुर ने अपने पहले दो ओवरों में चार विकेट लेकर आरसीबी का स्कोर पांच विकेट पर 78 रन कर उसे दबाव में ला दिया था।

पारी में पहले मुस्तफिजुर ने दबदबा बनाया, लेकिन उसके बाद रावत ने सूझ समझ वाली पारी खेली।

अगर माथिशा पाथिराना सीएसके में शामिल होने के लिए फिट होते तो शायद मुस्तफिजुर को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलती।

डुप्लेसी को रोकने के लिए लगाये गये मुस्तफिजुर ने पावरप्ले में पिच की मदद से दो विकेट चटकाये।

Highlights 1st Match CSKvsRCB Chennai-Defeated-Bengaluru-By-6-Wickets

मुस्तफिजुर ने डुप्लेसी के बाद रजत पाटीदार को आउट किया। दीपक चाहर ने फिर ग्लेन मैक्सवेल को भी खाता भी नहीं खोलने दिया।

दो से ज्यादा महीनों बाद पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे विराट कोहली ने 20 गेंदों पर 21 रन बनाये।

पावरप्ले में केवल छह गेंदों का सामना करने के बाद कोहली का पहला आक्रामक स्ट्रोक महेश तीक्ष्णा की गेंद पर छक्का था।

 IND Vs Aus U19 World Cup Final-ऑस्ट्रेलिया ने चौथीं बार जीता वर्ल्ड कप,फिर तोड़ा भारत का विश्व चैंपियन बनने का सपना

लेकिन दो महीने के पितृत्व अवकाश के बाद वापसी के दौरान वह लय में नहीं दिखे।

वह गलत समय पर लगाये पुल शॉट के कारण कैच आउट हुए। अजिंक्य रहाणे ने डीप मिड विकेट पर कैच लिया

लेकिन वह फिसलने वाले थे तो उन्होंने इसे रचिन रविंद्र की ओर फेंका जिन्होंने कैच लपक लिया।

कोहली के बाद मुस्तफिजुर ने कैमरन ग्रीन (18 रन) को बोल्ड किया।

चेन्नई सुपर किंग्स ने जवाब में तेज शुरुआत की। पहली ही गेंद पर कप्तान रुतुराज ने चौका मारा।
दूसरे सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र और खतरना मूड में थे। तीसरे ओवर में उन्होंने सिराज को छक्का और चौका मारा।
यश दयाल के खिलाफ चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर रुतुराज 15 रन बनाकर आउट हुए लेकिन रचिन ने अपना रुख नहीं बदला।
अल्जारी जोसेफ को 5वें ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया।

Moscow कॉन्सर्ट हॉल में बंदूकधारियों ने की गोलीबारी, 10 से ज्यादा की मौत

पावरप्ले के आखिरी ओवर में अजिंक्य रहाणे ने छक्का समेत 13 रन बनाए और टीम को 62 रनों तक पहुंचा दिया।
Highlights 1st Match CSKvsRCB Chennai-Defeated-Bengaluru-By-6-Wickets
7वें ओवर में कर्ण शर्मा के खिलाफ एक छक्का मारने के बाद रचिन ने फिर कोशिश की लेकिन बाउंड्री लाइन पर पकड़े गए।
उन्होंने 15 गेंद पर 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 37 रन बनाए। डैरेल मिचेल ने 9वें ओर में लगातार दो छक्के मारे।
लेकिन मयंक डागर ने दो किफायदी ओवर डालकर आरसीबी की वापसी कराई।
अजिंक्य रहाणे 19 गेंद पर 27 रन बनाने के बाद कैमरून ग्रीन की गेंद पर आउट हुए।
इसके बाद ग्रीन ने अपने अगले ओवर में डैरेल मिचेल को भी आउट किया।
110 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद लगा कि चेन्नई सुपर किंग्स मुश्किल में है। रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे तेजी से रन भी नहीं बना पा रहे थे।
https://samaydhara.com/india-news-hindi/politics/breakingnews-kejriwal-in-ed-custody-till-28th-march/

इसके बाद भी दोनों ने संभलकर बैटिंग की और मौके मिलने पर हाथ खोले।
19वें ओवर में दोनों ने मिलकर टीम का लक्ष्य तक पहुंचा दिया। जडेजा और दुबे के बीच 5वें विकेट के लिए नाबाद 66 रनों की साझेदारी हुई।
Highlights 1st Match CSKvsRCB Chennai-Defeated-Bengaluru-By-6-Wickets

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button