Highlights 69th Match SRHvsPBKS-हैदराबाद ने पंजाब को हराया
आईपीएल 2024 (IPL-17) के 69वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया।
Highlights 69th Match SRHvsPBKS SunrisersHyderabad Won By 4 Wickets
हैदराबाद: आईपीएल 2024 (IPL-17) के 69वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।
मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 214 रन का स्कोर खड़ा किया था।
इसके जवाब में सनराइजर्स की टीम ने गेंद 5 शेष रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया।
Five overs to go!
The hosts are well ahead in the chase with Heinrich Klaasen going strong 🙌
33 runs required from 30 balls
Follow the Match ▶️ https://t.co/K5rcY5Z8FS#TATAIPL | #SRHvPBKS pic.twitter.com/anYHCgeFtV
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2024
इस जीत के साथ ही सनराइजर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को पीछे छोड़ते हुए 17 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली है,
लेकिन राजस्थान की टीम केकेआर के खिलाफ अगर अपने मैच को जीत लेती है तो उसके 18 अंक हो जाएंगे।
ऐसे में फिर सनराइजर्स को तीसरे स्थान पर आना पड़ जाएगा।
पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैच में सनराइजर्स की शुरुआत लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ खास नहीं रही थी।
पारी की पहली गेंद पर ट्रेविस हेड को अर्शदीप सिंह ने बोल्ड कर दिया था।
A successful chase of 2⃣1⃣5⃣ with 5 balls to spare! 😮@SunRisers finish their final league stage game with a 4⃣-wicket win at home 🧡
Scorecard ▶️ https://t.co/K5rcY5Z8FS#TATAIPL | #SRHvPBKS pic.twitter.com/bwE7HjnMz9
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2024
हालांकि, उसके बाद अभिषेक शर्मा ने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर मजबूती से पारी को संभाला।
इस दौरान अभिषेक ने सिर्फ 21 गेंद में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।
अभिषेक और राहुल त्रिपाठी के बीच 72 रनों की पार्टनरशिप हुई।
अभिषेक 28 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए जबकि राहुल ने 18 गेंद में 33 रनों का योगदान दिया।
Highlights 69th Match SRHvsPBKS SunrisersHyderabad Won By 4 Wickets