breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

Highlights 8th Match RCBvsCSK : 17 साल बाद मिली बेंगलुरु को जीत, धोनी मायूस

IPL 2025 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल बाद चेन्नई को उसी के घर में मात दे एक बड़ी और अहम्  जीत हासिल की .

Highlights 8th Match RCBvsCSK Royal Challengers Bengaluru won by 50 runs

चेन्नई: Highlights 8th Match RCBvsCSK : 17 साल बाद मिली बेंगलुरु को जीत, धोनी मायूस l 

आईपीएल में कुछ जीत बड़ी मायने रखती है l और अगर बात चेन्नई पर जीत की हो तो वह अहम् होती है l 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल बाद चेन्नई को उसी के घर में मात दे एक बड़ी और अहम्  जीत हासिल की l 

मैच का संक्षिप्त विवरण/स्कोरकार्ड (scorecard) : 

चेन्नई ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 196 रनों का मजबूत स्कोर बनाया जवाब में चेन्नई 146 रन ही बना सकी l 

Highlights DCvsLSG रोमांचक मैच में शर्मा ने नवाबों को चटाई धुल

कप्तान रजत पाटीदार की दमदार फिफ्टी के बाद गेंदबाजों के कमाल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 8वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हरा दिया।

आईपीएल में आरसीबी की टीम ने सीएसके को उसके घर में 17 साल बाद हराया है।

18वें सीजन के इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद के पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 196 रन का स्कोर खड़ा किया था।

इसके जवाब में सीएसके 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना पाई। इस तरह चेपॉक की लड़ाई में 2008 के बाद अब आरसीबी ने बाजी मारी है।

Highlights PBKSvsGT : पंजाब के शेरो ने गुजरात लायंस को 11 रनों से हराया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम अपने घेरलू मैदान पर बल्लेबाजी में पूरी तरह साधारण दिखी।

सीएसके लिए बैटिंग में रचिन रविंद्र के अलावा और किसी भी बल्लेबाज ने क्रीज पर रुकने की कोशिश नहीं की।

रचिन अपनी टीम के लिए 31 गेंद में 5 चौके की मदद से 41 रनों की पारी खेली।

Highlights 8th Match RCBvsCSK Royal Challengers Bengaluru won by 50 runs

टॉप ऑर्डर के तीन खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं क पाए।

मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए शिवम दुबे ने जरूर कुछ आकर्षक शॉट खेलकर एक उम्मीद जगाई थी, लेकिन वह भी 19 रन बनाकर आउट हो गए।

Highlights SRHvsRR : ईशान किशन के शानदार शतक से हैदराबाद की आसान जीत

सीएसके के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी की गेंदबाजी यूनिट ने कमाल का खेल दिखाया। सभी गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट निकाले, जिसके कारण सीएसके पर दबाव काफी बढ़ गया था।

वहीं गिरते हुए विकेट के बीच जब महेंद्र सिंह धोनी से उम्मीद थी कि वह क्रीज पर आकर पारी को संभाले तो उनसे काफी देर हो गई।

दरअसल धोनी सीएसके लिए 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे। तब तक आरसीबी के गेंदबाजों ने 15.2 ओवर में 99 रन के स्कोर पर 7 विकेट झटक लिए थे।

धोनी जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे तो उनके साथ रविंद्र जडेजा क्रीज पर खड़े थे।

हालांकि, आस्किंग रन रेट इतना ज्यादा था कि धोनी और जडेजा दोनों के लिए तेजी से रन का बनाने का दबाब था।

मैदान पर धोनी के उतरते हुए पूरा स्टेडियम में उनके नाम शोर गूंजने लगा, लेकिन माही से काफी देर हो गई।

सीएसके के लिए धोनी ने 16 गेंद में 2 सिक्स और 3 चौके की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा 19 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए।

Highlights 1st Match RCBvsKKR : पहले ही मैच में कोहली का विराट प्रदर्शन, कोलकाता को धुल चटाई

Highlights 8th Match RCBvsCSK Royal Challengers Bengaluru won by 50 runs

जिस तरह से धोनी बैटिंग ऑर्डर में खुद को नीचे रखा उसे लेकर उन्हें अब मलाल हो रहा होगहा साथ ही आरसीबी से मिली ये हार भी जरूर चुभ रही होगी।

 

 

Highlights 1st Match RCBvsKKR : पहले ही मैच में कोहली का विराट प्रदर्शन, कोलकाता को धुल चटाई

Highlights 2nd Match SRHvsRR : ईशान किशन के शानदार शतक से हैदराबाद की आसान जीत

Highlights 3rd Match CSKvsMI : धोनी के धुरंधरों ने मुंबई को धोया

Highlights DCvsLSG रोमांचक मैच में शर्मा ने नवाबों को चटाई धुल

Highlights PBKSvsGT : पंजाब के शेरो ने गुजरात लायंस को 11 रनों से हराया

Highlights 6th-Match KKRvsRR : कोलकाता की पहली जीत, राजस्थान की दूसरी हार

Highlights 7th-Match SRHvsLSG : नवाबों ने हैदराबादी बिरयानी का चखा स्वाद, घर में घुस कर लखनऊ ने हैदराबाद को दी मात

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button