Highlights Eliminator RRvsRCB Rajasthan Royals Won By 4 Wickets
अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 (IPL-17) के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा दिया l
इसके साथ विराट कोहली की टीम बेंगलुरु का सफर खत्म हो गया है और उसका खिताबी सपना एकबार फिर पूरा नहीं हो सका।
मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया।
टीम के लिए रजत पाटीदार 34, लोमरोर 32, जबकि विराट कोहली ने 33 रन की पारी खेली।
Want to see who makes it to the Final from the best seat in the house ? 😄
🥁 Experience the #TATAIPL 2024 #Qualifier2 LIVE from the stands 🥳
🎟️ Tickets going LIVE at 11 AM IST!
Tickets can be purchased from https://t.co/4n69KTSZN3, Paytm App, Paytm Insider App and… pic.twitter.com/Ip5RoiveNH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2024
राजस्थान के लिए आवेश खान ने 3 और आर. अश्विन ने दो विकेट चटकाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने कुछ विकेट जरूर गंवाए,
लेकिन 19वें ओवर में मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम करने में सफल रही। रोवमैन पॉवेल ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर विनिंग सिक्स लगाया।
वह 8 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का के दम पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 45 रन की पारी खेली।
रियान पराग ने 36 और सिमरन हेटमायर ने 26 रनों की अहम पारी खेली। अब राजस्थान क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।
Highlights Eliminator RRvsRCB Rajasthan Royals Won By 4 Wickets
From #RCB to Dinesh Karthik ❤️ #TATAIPL | #RRvRCB | #TheFinalCall | #Eliminator | @RCBTweets | @DineshKarthik pic.twitter.com/p2XI7A1Ta6
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2024
यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में 24 मई को खेला जाएगा, जबकि इस मैच की विनर 26 मई को इसी मैदान खिताबी मुकाबला खेलेगी।
यशस्वी (30 गेंद, आठ चौके) और टॉम कोहलर कैडमोर (20) ने पहले विकेट के लिए 46 रन बनाए। लॉकी फर्ग्यूसन ने कैडमोर को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी।
जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन (17 रन) अच्छी लय में दिख रहे थे। पर कैमरन ग्रीन ने 10वें ओवर में जायसवाल की पारी खत्म की।
अगले ही ओवर में सैमसन भी कर्ण शर्मा का शिकार होकर पवेलियन लौट गये। ध्रुव जुरेल आठ रन बनाकर रन आउट हुए।
हेटमायर और पराग ने 16वें ओवर में एक एक छक्का लगाया जिससे इस ओवर में 17 रन बने।
हेटमायर ने अपनी पारी में 14 गेंद में तीन चौके और एक छक्के लगाया। अंतिम दो ओवर में जीत क लिए 13 रन चाहिए थे।
पावेल ने फर्ग्यूसन पर दो चौके जड़कर अपनी टीम की जीत पक्की की। पावेल ने आठ गेंद की नाबाद पारी में दो चौके और एक छक्का जड़ा।
2016 🤝 2024
973 🤝 741
Two illustrious years, One man – 𝗩𝗶𝗿𝗮𝘁 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶 🫡
Scorecard ▶️ https://t.co/b5YGTn7pOL #TATAIPL | #RRvRCB | #Eliminator | #TheFinalCall | @imVkohli pic.twitter.com/nM9Z7Xxjrd
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2024
Highlights Eliminator RRvsRCB Rajasthan Royals Won By 4 Wickets
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रयास से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आठ विकेट पर 172 रन पर रोक दिया।
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने ट्रेंट बोल्ट (16 रन देकर एक विकेट) की अगुआई में खराब पावरप्ले से उबरते हुए
नियमित अंतराल पर विकेट झटककर आरसीबी बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी नहीं बनाने दी।
पिछले मैचों में काफी समय से विकट नहीं लेने वाले अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने 19 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये।
उन्होंने लगातार गेंदों पर कैमरून ग्रीन (27) और ग्लेन मैक्सवेल (0) के विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की जिसके बाद आवेश खान ने 44 रन देकर तीन विकेट झटके।
The Punch.ev Electric Striker of the Match between Rajasthan Royals & Royal Challengers Bengaluru goes to Mahipal Lomror. #TATAIPL | #TheFinalCall | #Eliminator | @Tataev | #PunchevElectricStriker | #BeyondEveryday | #RRvRCB pic.twitter.com/Yg2sA0JqUL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2024
राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षकों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें विशेष रूप से रोवमैन पावेल शामिल थे।
पावेल ने दो शानदार कैच लपके जिससे आरसीबी की रन गति पर लगाम कसी।
पावेल ने पावरप्ले में बोल्ट की गेंदबाजी पर फाफ डुप्लेसी (17 रन) के रूप में शानदार कैच लपका।
पावेल डीप मिडविकेट से दौड़कर आये और यह कैच लपका। बोल्ट ने अपनी स्विंग और लाइन से बल्लेबाजों की रन गति पर लगाम कसे रखी
जिससे बल्लेबाजों को रन जुटाने में परेशानी हुई। बोल्ट जहां दबदबा बना रहे थे,
वहीं अन्य गेंदबाज उनकी तरह गेंदबाजी नहीं कर सके।संदीप शर्मा ने अपने दो ओवरों में 25 रन दिए
जबकि अवेश ने एक ओवर में 17 रन दिए जिससे आरसीबी ने पावरप्ले में एक विकेट पर 50 रन का स्कोर बना लिया।
The RuPay on the go four of the Match between Rajasthan Royals & Royal Challengers Bengaluru goes to Yashasvi Jaiswal. #TATAIPL | #TheFinalCall | #Eliminator | @RuPay_npci | #AskforRuPay | #RuPayCreditCardOnUPI | #RRvRCB pic.twitter.com/DsBwjIU8Ry
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2024
विराट कोहली लंबी पारी खेलने के लिए बेताब दिख रहे थे, Highlights Eliminator RRvsRCB Rajasthan Royals Won By 4 Wickets
लेकिन युजवेंद्र चहल (43 रन देकर एक विकेट) ने आठवें ओवर में उन्हें स्लॉग स्वीप के ललचाया और उनका विकेट झटक लिया।
डीप मिडविकेट पर स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक डोनोवन फरेरा ने अपने सिर के ऊपर से एक अच्छा कैच लपका।
कैमरन ग्रीन (27) और रजत पाटीदार (34) अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके।
ग्रीन ने धीमी शुरुआत से उबरने के लिए अश्विन पर एक छक्का और एक चौका लगाया।