Highlights IPL16 Match 12 CSKvsMI-चेन्नई ने मुंबई को दी मात

#आईपीएल2023 (#IPL16) के बारहवें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया l

highlights-ipl16-12th-match csk-vs-mi chennai-super-kings-beats-mumbai-indians-by-7-wickets

मुंबई (समयधारा) : #आईपीएल2023 (#IPL16) के बारहवें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया l

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

ऐसे में मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बोर्ड पर लगा पाई।

वहीं 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट और 11 गेंद रहते टारगेट चेज कर लिया।

Highlights IPL16 Match 11 RRvsDC – राजस्थान का जलवा जारी, दिल्ली लगातार तीसरी बार हारी

Highlights IPL16 Match 11 RRvsDC – राजस्थान का जलवा जारी, दिल्ली लगातार तीसरी बार हारी

सीएसके के इस चेज में अजिंक्य रहाणे और रुतुराज गायकवाड़ ने अहम भूमिका निभाई।

चेन्नई को मैच के शुरुआती ओवर में मुख्य तेज गेंदबाज दीपक चाहर के चोटिल होने से झटका लगा

लेकिन जडेजा और सेंटनर ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करने के साथ आपस में पांच विकेट साझा कर मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया।

जडेजा ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन और सेंटनर ने इतने ही ओवर में 28 रन देकर दो सफलता हासिल की।

तुषार देशपांडे (तीन ओवर में 31 रन) ने दो और आईपीएल में पदार्पण कर रहे सिसंडा मगाला (चार ओवर में 37 रन) ने एक विकेट लिये।’

Highlights IPL16 Match 10 SRHvsLSG-लखनऊ की लगातार दूसरी जीत

Highlights IPL16 Match 10 SRHvsLSG-लखनऊ की लगातार दूसरी जीत

मुंबई के लिए इशान किशन ने 21 गेंद में सबसे ज्यादा 32 जबकि टिम डेविड ने 22 गेंद में 31 रन बनाये।

आईपीएल इतिहास के 1000वें मैच में कप्तान रोहित शर्मा और किशन ने शुरुआती चार ओवर में 38 रन की साझेदारी कर मुंबई इंडियंस को आक्रामक शुरुआत दिलायी।

रोहित (13 गेंद में 21 रन) ने शुरुआती दो ओवरों में दीपक और देशपांडे के खिलाफ कुल तीन चौके लगाये

जबकि किशन ने मगाला का स्वागत तीसरे ओवर में तीन चौके से किया।

Highlights IPL16 Match 9 KKRvsRCB-कोलकाता को मिली सीजन की पहली जीत

Highlights IPL16 Match 9 KKRvsRCB-कोलकाता को मिली सीजन की पहली जीत

पावरप्ले के बाद मुंबई का स्कोर एक विकेट पर 61 रन था।

महेंद्र सिंह धोनी ने सातवें ओवर में गेंद जडेजा को थमाई और इस अनुभवी गेंदबाज ने किशन को प्रिटोरियस के हाथों कैच कराया।

अगले ओवर में मिशेल सेंटनर की गेंद पर धोनी ने शानदार कैच लपककर सूर्यकुमार यादव की खराब लय को जारी रखा।

जडेजा ने इसके बाद अपनी गेंद पर कैमरून ग्रीन (11 गेंद में 12 रन) का बेहतरीन कैच पकड़ा तो वही सेंटनर ने अरशद खान को पगबाधा किया।

मुंबई ने इस तरह 12 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये।

Highlights IPL16 Match 8 – रोमांचक मैच में पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से हराया

Highlights IPL16 Match 8 – रोमांचक मैच में पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से हराया

पिछले मैच में मुंबई के लिए अर्धशतक लगाने वाले तिलक वर्मा ने 13वें ओवर में जडेजा के खिलाफ छक्का लगा टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया

लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा हो गये जडेजा का तीसरा शिकार बने।

ट्रिस्टन स्टब्स (10 गेंद में पांच रन) 16वें ओवर में मगाला का आईपीएल में पहला शिकार बने।

टिम डेविड (22 गेंद में 31) ने अगले ओवर में देशपांडे के खिलाफ दो छक्के और चौका लगाकर,

मुंबई की वापसी की कोशिश की लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे।

Highlights IPL16 Match 7 GTvsDC – गुजरात की लगातार दूसरी जीत

Highlights IPL16 Match 7 GTvsDC – गुजरात की लगातार दूसरी जीत

आखिरी ओवर में ऋतिक शौकिन (12 गेंद में नाबाद 18) ने प्रिटोरियस के खिलाफ तीन चौके लगाकर मुंबई के स्कोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

मुंबई इंडियंस ने गेंद से अच्छी शुरुआत की। पहले ही ओवर में जेसन बेहरनडॉर्फ ने डेवॉन कॉन्वे को बोल्ड कर दिया।

लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसकी उम्मीद शायद चेन्नई सुपर किंग्स को भी नहीं थी।

तीसरे नंबर पर उतरे अजिंक्य रहाणे ने विस्फोटक बैटिंग शुरू कर दी।

अरशद खान के खिलाफ चौथे ओवर में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का मारा।

19 गेंदों पर टीम इंडिया से बाहर चल रहे रहाणे ने सीजन की सबसे तेज फिफ्टी पूरी की।

रहाणे को पीयूष चावला ने आउट किया। इसके बाद भी रितुराज ने एक छोर संभाल कर रहा।

शिवम दुबे के साथ उन्होंने 43 रनों की साझेदारी बनाई।

अंत में अंबाती रायडू के साथ 34 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। रायडू 20 और रितुराज 40 रन बनाकर नाबाद रहे।

highlights-ipl16-12th-match csk-vs-mi chennai-super-kings-beats-mumbai-indians-by-7-wickets

Highlights IPL16 CSKvsLSG Match-6: चेन्नई ने खोला जीत का खाता

Highlights IPL16 CSKvsLSG Match-6: चेन्नई ने खोला जीत का खाता

Highlights IPL16 RCBvsMI Match-5 : विराट जीत के साथ बैंगलोर का जलवा, मुंबई को धुल चटाई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button