Highlights IPL16 Match 15th RCBvsLSG – रोमांचक मैच में लखनऊ की नवाबी जीत
#आईपीएल2023 (#IPL16) के 15वें मुकाबलें में लखनऊसुपरजाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 विकेट से मात दे दी
Highlights-ipl16-match-15th lsgvsrcb lucknow-super-giants-beats-royal-challengers-bangalore-by-1-wicket
(समयधारा) : #आईपीएल2023 (#IPL16) के 15वें मुकाबलें में लखनऊसुपरजाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 विकेट से मात दे दी l
आईपीएल 2023 का ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला बीते सोमवार को चिन्नास्वामाी स्टेडियम में खेला गया।
यह मैच कमजोर दिल वालों के लिए बिल्कुल नहीं था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 10 अप्रैल को हाई स्कोरिंग मुकाबला हुआ,
जिसमें आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर लखनऊ 1 विकेट से जीत गया। यह मैच देख मैदान में बैठे हर एक दर्शक का पैसा वसूल हो गया।
Fastest Fifty of the season 🔥
Monstrous sixes💥
Keeping things simple 😎Ice-cool 🧊 @nicholas_47 and Super @MStoinis relive @LucknowIPL's roller-coaster win 🎢 – By @RajalArora
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #RCBvLSG https://t.co/kXsUx52KVM pic.twitter.com/U1EnT3fTRc
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2023
अंतिम ओवर का रोमांच :
- 19.1- हर्षल पटेल की गेंद पर उनादकट का सिंगल
- 19.2- हर्षल पटेल की गेंद पर मार्क वुड क्लीन बोल्ड
Stock Market Live – शेयर बाजार में तेजी, बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी
- 19.3- हर्षल पटेल की गेंद पर रवि बिश्नोई का डबल
- 19.4- हर्षल पटेल की गेंद पर रवि बिश्नोई का सिंगल
- 19.4- हर्षल पटेल की गेंद पर जयदेव उनादकट आउट
- 19.6- हर्षल पटेल ने गेंद फेंकने से पहले रन आउट की असफल कोशिश की, बल्लेबाज काफी आगे थे, लेकिन नियमों के मुताबिक गेंदबाज गलत
- 19.6- हर्षल पटेल की गेंद पर बाई का सिंगल
Highlights-ipl16-match-15th lsgvsrcb lucknow-super-giants-beats-royal-challengers-bangalore-by-1-wicket
दरअसल, मैच के आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी। हर्षल पटेल के हाथ में गेंद थी।
पहली गेंद पर जयदेव उनादकत ने एक रन चुराया तो अगली गेंद पर हर्षल ने मार्क वुड को क्लीन बोल्ड करते हुए लखनऊ को बड़ा झटका दिया।
अब दूसरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने दो रन लिए तो अंतर और कम हो गया।
अब फील्ड पूरी तरह से एक रन बचाने के लिए कस चुकी थी तो चौथी गेंद पर रवि बिश्नोई ने डीप स्क्वेयर की ओर खेलकर एक रन चुरा लिया।
Highlights IPL16 Match 14 SRHvsPBKS- एकतरफा मुकाबलें में हैदराबाद ने पंजाब को दी मात
Highlights IPL16 Match 14 SRHvsPBKS- एकतरफा मुकाबलें में हैदराबाद ने पंजाब को दी मात
लखनऊ की पारी :
निकोलस पूरन आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 15 गेंद में पचासा जड़ दिया।
16वें सीजन में यह किसी भी बल्लेबाज के द्वारा लगाया सबसे तेज अर्धशतक भी है।
पुरन ने 19 गेंद में 62 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 गगनचुंबी छक्के और 4 बेहतरीन छक्के भी लगाए।
निकोलस पूरन उस समय लखनऊ के लिए बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे जब टीम ने 105 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद पूरन ने जिस तरह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उससे मैच पूरी तरह से लखनऊ के पक्ष में आ गया था।
पूरन 16वें ओवर की छठी गेंद पर आउट हुए। उस दौरान टीम का स्कोर 189 रन हो चुका था।
इस तरह टीम को 18 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 24 रन की दरकार बची थी।
Highlights IPL16 Match 13 KKRvsGT-5 गेंदों पर 5 छक्को से कोलकाता ने गुजरात को दी पटखनी
Highlights IPL16 Match 13 KKRvsGT-5 गेंदों पर 5 छक्को से कोलकाता ने गुजरात को दी पटखनी
बेंगलूरु की पारी
टॉस हारने के बाद के पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी के लिए ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने शुरुआत से ही अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया।
मैच में आरसीबी के लिए सबसे पहला अर्धशतक विराट कोहली के नाम रहा।
कोहली ने 44 गेंद में 61 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए।
इसके बाद बारी थी कप्तान फाफ डुप्लेसी की। विराट के आउट होने से पहले उनकी बल्लेबाजी काफी धीमी थी
Highlights IPL16 Match 12 CSKvsMI-चेन्नई ने मुंबई को दी मात
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली,
ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से रंग जमा दिया।
लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी के इन तीनों ही धाकड़ बल्लेबाजों ने एक के बाद अर्धशतकीय पारी खेली।
आरसीबी ने इस तिकड़ी के बदौलत ही लखनऊ के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा दिया।
Highlights IPL16 Match 11 RRvsDC – राजस्थान का जलवा जारी, दिल्ली लगातार तीसरी बार हारी
Highlights IPL16 Match 11 RRvsDC – राजस्थान का जलवा जारी, दिल्ली लगातार तीसरी बार हारी
मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाजों के खाते में विकेट अलावा सब कुछ रहा। खास तौर से आवेश सबसे महंगे साबित रहे।
आवेश ने अपने चार ओवर के स्पेल में 53 रन खर्च दिए। वहीं जयदेव उनादकट ने दो ओवर में 27 दे डाले।
वहीं लखनऊ की तरफ से सिर्फ मार्क वुड और अमित मिश्रा ही ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें विकेट मिल पाया।
इसके अलावा सभी गेंदबाजों को खूब मार पड़ी।
Highlights IPL16 Match 10 SRHvsLSG-लखनऊ की लगातार दूसरी जीत
Highlights IPL16 Match 9 KKRvsRCB-कोलकाता को मिली सीजन की पहली जीत
Highlights IPL16 Match 8 – रोमांचक मैच में पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से हराया
Highlights IPL16 Match 7 GTvsDC – गुजरात की लगातार दूसरी जीत
Highlights IPL16 CSKvsLSG Match-6: चेन्नई ने खोला जीत का खाता
Highlights IPL16 RCBvsMI Match-5 : विराट जीत के साथ बैंगलोर का जलवा, मुंबई को धुल चटाई
IPL16-Highlights Match-4 SRHvsRR – राजस्थान ने हैदराबाद को धुल चटाई
Highlights IPL16 Match 9 KKRvsRCB-कोलकाता को मिली सीजन की पहली जीत