Highlights IPL16 Match 25 SRH vs MI: मुंबई की टूर्नामेंट में ट्रिपल विक्ट्री,14 रनों से हैदराबाद को हराया
मुंबई इंडियंस की जीत में अर्जुन तेंदुलकर(#ArjunTendulkar)ने भी भूमिका निभाई। उन्होंने IPL 2023 में अपना पहला विकेट लेकर खाता खोल दिया।
Highlights-IPL16-Match-25-SRH-vs-MI:Mumbai-Indians-beats-Sunrisers-Hyderabad-by-14-runs
हैदराबाद:आईपीएल IPL 16 के टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस(Mumbai-Indians)को लगातार तीसरी जीत मिली है।
आईपीएल 2023(IPL 2023)का 25वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला(Mumbai-Indians-Vs-Sunrisers-Hyderabad)गया,जिसमें मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 14 रनों से हरा(Mumbai-Indians-beats-Sunrisers-Hyderabad-by-14-runs)दिया।
मुंबई इंडियंस की जीत में अर्जुन तेंदुलकर(ArjunTendulkar)ने भी भूमिका निभाई। उन्होंने IPL 2023 में अपना पहला विकेट लेकर खाता खोल दिया।
THE RUNNING CELEBRATION BY ROHIT SHARMA 💙🥺#SRHvsMI pic.twitter.com/3bwa1I7QBx
— 🚩Ankit Sharma (@AnkitSharma8878) April 18, 2023
IPL 2023 के टूर्नामेंट में रोहित एंड कंपनी की यह निरंतर ट्रिपल विक्ट्री है। मुबंई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद(SRH-vs-MI) के सामने 93 रनों का लक्ष्य रखा,जिसे साधने में हैदराबाद की टीम नाकाम रही और 19।5 ओवर में 178 रनों पर ही सीमित हो गई।
IPL 2023: Cameron Green, bowlers help Mumbai Indians clinch 14-run win over Sunrisers Hyderabad
Read @ANI Story | https://t.co/pLP8hAnTZu#SRHvsMI #IPL2023 #Cricket #CameronGreen #ArjunTendulkar pic.twitter.com/3P3fLnrJdR
— ANI Digital (@ani_digital) April 18, 2023
मुंबई के लिए आखिरी ओवर अर्जुन तेंदुलकर लेकर आए, जिन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाकर टीम की जीत पक्की कर दी।
Highlights IPL16 Match 18th GTvsPBKS – मैच दर मैच अंतिम ओवर में निकल रहे मैच के नतीजे
Highlights-IPL16-Match-25-SRH-vs-MI:Mumbai-Indians-beats-Sunrisers-Hyderabad-by-14-runs
अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी दम पर मुम्बई इंडियन्स को मैच जिताया 😂 pic.twitter.com/tathb07ptv
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) April 18, 2023
अर्जुन के अलावा मुंबई की तरफ से पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और रिले मेरेडिथ तीनों को 2-2 विकेट मिले। अर्जुन के लिए ये उनके करियर का पहला विकेट रहा। हैदराबाद की ओर से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज़्यादा 48 रनों की पारी खेली।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 192/5 रन बनाए थे। मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 6000 आईपीएल रनों का आंकड़ा छुआ।
वहीं कैमरून ग्रीन ने सबसे ज़्यादा 64 रनों की पारी खेली। ईशान किशन ने 38 और तिलक वर्मा ने 17 गेंदों में 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से मार्को जानसन ने 2 विकेट चटकाए वहीं भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन को 1-1 विकेट मिला।
Highlights-IPL16-Match-25-SRH-vs-MI:Mumbai-Indians-beats-Sunrisers-Hyderabad-by-14-runs
मुंबई इंडियंस vs सनराइज़र्स हैदराबाद स्कोरकार्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार रहीं:
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन