Highlights LSGvsCSK – बारिश ने बचाई लखनऊ की जान, चेन्नई-लखनऊ मैच ड्रा
लखनऊ और सीएसके के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया,
highlights lsg-vs-csk match-has-been-called-off-due-to-rains
नयी दिल्ली (समयधारा) : आईपीएल-2023 के 45वें मुकाबलें में चेन्नई और लखनऊ के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया l
लखनऊ और सीएसके के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच में सिर्फ पहली पारी का खेल हो सका।
सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। गेंदबाजी में सीएसके ने दमदार शुरुआत भी थी।
Highlights CSKvSRH – चेन्नई की शानदार जीत के हीरो रहे सर रविंद्र जडेजा
Highlights CSKvSRH – चेन्नई की शानदार जीत के हीरो रहे सर रविंद्र जडेजा
यही कारण है कि लखनऊ की टीम सिर्फ 44 रन के स्कोर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे।
हालांकि बारिश से खेल रुकने तक लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने जरूर 33 गेंद में 59 रनों पारी खेली थी।
बडोनी की इस पारी के बदौलत ही लखनऊ ने टीम 19.2 ओवर में 125 रन बना सकी थी।
Highlights GTvsLSG – गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से गुजरात ने लखनऊ से छिनी जीत
Highlights GTvsLSG – गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से गुजरात ने लखनऊ से छिनी जीत
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 45वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए क्रुणाल पंड्या ने टीम की कप्तानी की।
highlights lsg-vs-csk match-has-been-called-off-due-to-rains
Highlights DCvsKKR – आखिरकार दिल्ली ने चखा जीत का स्वाद
केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चोटिल हो गए थे जिसके कारण वह नहीं खेल पाए। ऐसे में क्रुणाल ने टीम की कमान संभाली।
हालांकि क्रुणाल के लिए कप्तानी में डेब्यू कुछ खास नहीं रहा। पांचवें नंबर बल्लेबाजी करने उतरे क्रुणाल पंड्या बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
Highlights MIvsPBKS – मुंबई के विजय रथ पर पंजाब ने लगाई लगाम
शमी के अलावा मोहित शर्मा ने के खाते में दो विकेट आया जबकि राशिद खान ने भी एक विकेट हासिल किया।
ऐसे में गेंदबाजों की नजरिए से देखें तो दोनों ही टीमों ने दमदार खेल दिखाया।
Highlights IPL16 Match 11 RRvsDC – राजस्थान का जलवा जारी, दिल्ली लगातार तीसरी बार हारी
Highlights IPL16 Match 10 SRHvsLSG-लखनऊ की लगातार दूसरी जीत
Highlights IPL16 Match 9 KKRvsRCB-कोलकाता को मिली सीजन की पहली जीत
Highlights IPL16 Match 8 – रोमांचक मैच में पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से हराया
Highlights IPL16 Match 7 GTvsDC – गुजरात की लगातार दूसरी जीत
Highlights IPL16 CSKvsLSG Match-6: चेन्नई ने खोला जीत का खाता
Highlights IPL16 RCBvsMI Match-5 : विराट जीत के साथ बैंगलोर का जलवा, मुंबई को धुल चटाई
IPL16-Highlights Match-4 SRHvsRR – राजस्थान ने हैदराबाद को धुल चटाई
highlights lsg-vs-csk match-has-been-called-off-due-to-rains
(इनपुट एजेंसी से भी)