Trending

Highlights CSKvSRH – चेन्नई की शानदार जीत के हीरो रहे सर रविंद्र जडेजा

#आईपीएल2023 (#IPL16) Match 29th - डेवोन कॉन्वे के शानदार अर्धशतक से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया।

Highlights-match-29 cskvsrh chennai-super-kings-beat-sunrisers-hyderabad-by-7-wickets 

चेन्नई: रविंद्र जडेजा की दमदार गेंदबाजी के बाद डेवोन कॉन्वे के शानदार अर्धशतक से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया।

सीएसके की यह 6 मैचों में से चौथी जीत है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में सनराइजर्स की टीम ने 20 ओवर के खेल में सीएसके की टीम को 135 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में सीएसके ने 18.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 138 रन बना लिए।

Highlights IPL16 Match 14 SRHvsPBKS- एकतरफा मुकाबलें में हैदराबाद ने पंजाब को दी मात

Highlights IPL16 Match 14 SRHvsPBKS- एकतरफा मुकाबलें में हैदराबाद ने पंजाब को दी मात

सीएसके के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरे रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने टीम के लिए दमदार शुरुआत की।

इन दोनों के बीच के पहले विकेट के लिए 87 रनों की मजबूत साझेदारी हुई।

हालांकि गायकवाड़ दुर्भाग्यशाली रहे और उमरान मलिक के द्वारा वह रन आउट हो गए।

आउट होने से पहले तक वह 30 गेंद में 35 रन बना चुके थे। अपनी इस पारी में उन्होंने कुल दो चौके भी लगाए।

Highlights-match-29 cskvsrh chennai-super-kings-beat-sunrisers-hyderabad-by-7-wickets 

गायकवाड़ के आउट के बाद भी कॉन्वे सीएसके के लिए क्रीज पर डटे रहे।

Highlights IPL16 Match 12 CSKvsMI-चेन्नई ने मुंबई को दी मात

Highlights IPL16 Match 12 CSKvsMI-चेन्नई ने मुंबई को दी मात

इस दौरान उन्होंने सनराइजर्स के गेंदबाजों पर जमकर अपना कहर बरपाया। कॉन्वे ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली।

अपनी इस पारी में उन्होंने 57 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का भी लगाया।

इसके अलावा सीएसके लिए अजिंक्य रहाणे सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए।

वहीं अंबाती रायडू के बल्ले से भी सिर्फ 9 रन ही आए। वहीं मोइन अली ने आखिर में 6 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद रहे।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे सनराइजर्स के लिए किसी भी बल्लेबाज ने अपना दम खम नहीं दिखाया।

Highlights-match-29 cskvsrh chennai-super-kings-beat-sunrisers-hyderabad-by-7-wickets 

 

टीम के लिए सबसे अधिक अभिषेक शर्मा ने 34 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 26 गेंद का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया।

इसके अलावा राहुल त्रिपाठी 21 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें एक छक्का और एक चौका शामिल था।

वहीं हैरी ब्रूक ने 13 गेंद में तीन चौके की मदद से 18 रन बनाए जबकि हेनरी क्लासेन और मार्को जेनसन ने भी 17-17 रनों का योगदान किया।

टीम के लिए कप्तान एडेन मार्करम सिर्फ 12 रन बना सके जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 9 रनों की पारी खेली।

बल्लेबाजों के इस लचर प्रदर्शन के कारण ही सनराइजर्स की टीम सीएसके के सामने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं खड़ा पाई।

सीएसके की तरफ से गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

जडेजा ने सीएसके लिए सबसे अधिक तीन विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन दिए।

इसके अलावा आकाश सिंह, महेश तिक्षाणा और माथिसा पाथिराना के खाते में भी एक-एक विकेट आया।

Highlights IPL16 Match 11 RRvsDC – राजस्थान का जलवा जारी, दिल्ली लगातार तीसरी बार हारी

Highlights IPL16 Match 10 SRHvsLSG-लखनऊ की लगातार दूसरी जीत

Highlights IPL16 Match 9 KKRvsRCB-कोलकाता को मिली सीजन की पहली जीत

Highlights IPL16 Match 8 – रोमांचक मैच में पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से हराया

Highlights IPL16 Match 7 GTvsDC – गुजरात की लगातार दूसरी जीत

Highlights IPL16 CSKvsLSG Match-6: चेन्नई ने खोला जीत का खाता

Highlights IPL16 RCBvsMI Match-5 : विराट जीत के साथ बैंगलोर का जलवा, मुंबई को धुल चटाई

IPL16-Highlights Match-4 SRHvsRR – राजस्थान ने हैदराबाद को धुल चटाई

highlights match27th pbksvsrcb royal-challengers-bangalore-beats-punjab-kings-by-24-runs  

(इनपुट एजेंसी से भी)

IPL16-Highlights Match-4 SRHvsRR – राजस्थान ने हैदराबाद को धुल चटाई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button