Trending

Highlights Eliminator MIvsLSG – मुंबई ने लखनऊ को 81 रनों से रौंदा

आईपीएल 2023 के पहले एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 81 रनों से हराया.

Highlights MIvsLSG-Eliminator Mumbai-indians-beat-Lucknow-super-giants-by-81-runs

चेन्नई: आईपीएल 2023 के पहले एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 81 रनों से हराया l

मुंबई ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनायें l

जवाब में  लखनऊ की पूरी टीम 16.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गयी l प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे आकाश मधवालl 

लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ 81 रन की हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली।

Highlights GtvsCSK Qualifier 1- चेन्नई की दहाड़, गुजरात को हरा रिकॉर्ड 10वीं बार CSK फाइनल में

Highlights GtvsCSK Qualifier 1- चेन्नई की दहाड़, गुजरात को हरा रिकॉर्ड 10वीं बार CSK फाइनल में

मुंबई के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजाइंट्स की टीम मधवाल (पांच रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई।

Highlights MIvsLSG-Eliminator Mumbai-indians-beat-Lucknow-super-giants-by-81-runs

मार्कस स्टोइनिस (40) के अलावा सुपरजाइंट्स का कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया।

टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। मुंबई के युवा पेसर आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर में सिर्फ पांच रन देते हुए पांच विकेट चटकाए।

Highlights GTvsRCB -विराट पर भारी गिल का शतक, RCB के खिताब जीतने का सपना फिर टूटा

Highlights GTvsRCB -विराट पर भारी गिल का शतक, RCB के खिताब जीतने का सपना फिर टूटा

 

अब मुंबई का सामना 26 तारीख को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से दूसरे क्वालीफायर में होगा।

जीतने वाली टीम 28 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ फाइनल खेलेगी तो हारने वाली टीम का बोरिया बिस्तर बंध जाएगा।

मुंबई की पारी :  Highlights MIvsLSG-Eliminator Mumbai-indians-beat-Lucknow-super-giants-by-81-runs

मुंबई ने इससे पहले कैमरन ग्रीन (41) और सूर्यकुमार यादव (33) की उम्दा पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 38 गेंद में 66 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 182 रन बनाए।

Highlights SRHvsMI – ग्रीन के तूफानी शतक से मुंबई की शानदार जीत

Highlights SRHvsMI – ग्रीन के तूफानी शतक से मुंबई की शानदार जीत

 

रोहित शर्मा (11), ईशान किशन (15), टिम डेविड (13) कुछ खास नहीं कर पाए।

तिलक वर्मा (22 गेंद में 26) और निहाल वढेरा (12 गेंद में 23) ने उपयोगी पारियां खेली।

सुपरजाइंट्स की ओर से नवीन उल हक सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 38 रन पर चार विकेट चटकाए।

यश ठाकुर ने भी 34 रन पर तीन विकेट हासिल किए।

लखनऊ की पारी  Highlights MIvsLSG-Eliminator Mumbai-indians-beat-Lucknow-super-giants-by-81-runs

सुपरजाइंट्स की टीम दो विकेट पर 69 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी,

लेकिन इसके बाद क्रुणाल ने पीयूष चावला की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया और फिर टीम ने लगातार विकेट गंवाए।

Live GTvsRCB – विराट के आगे गुजरात के गेंदबाजों ने मांगी पनाह, जड़ा IPL का 7वां शतक

मुंबई इंडियंस की जीत और लखनऊ सुपर जायंट्स की हार में रन आउट का अहम योगदान रहा।

लखनऊ के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे मार्कस स्टोइनिस सबसे पहले रन आउट हुए। 1

2वें ओवर में दीपक हुड्डा के साथ बीच क्रीज पर उनकी टक्कर हो गई।

दोनों बल्लेबाज दूसरा रन भाग रहे थे और उनकी नजरें गेंद के तरफ थी। इससे टक्कर हो गई और स्टोइनिस क्रीज से बाहर रह गए।

इसके बाद कृष्णप्पा गौतम रन आउट हुए। उन्होंने गेंद को पॉइंट की तरफ खेला।

कैमरून ग्रीन ने उसे डाइव मारकर रोका और गौतम क्रीज से बाहर थे। ग्रीन ने गेंद को रोहित शर्मा की तरफ धकेल दिया।

रोहित ने डायरेक्ट थ्रो मारा और क्रीज में वापसी नहीं लौट सके। उन्हें डाइव लगाई लेकिन क्रीज तक नहीं पहुंच पाए।

लगातार दूसरे सीजन लखनऊ सुपरजायंट्स एलिमिनेटर में हारकर बाहर गई।

2022 में सामने आरसीबी थी तो इस बार मुंबई इंडियंस ने बाहर का रास्ता दिखाया।

लखनऊ का स्कोर एक वक्त 8.2 ओवर 3-69 था। मगर अगले 32 रन बनाने में सात विकेट गिर गए।

टीम का स्कोर 69 रन पर 2 विकेट से 92 पर 7 और फिर देखते ही देखते 101 पर 10 हो गया।

लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 27 गेंद में 40 रन बनाए।

Highlights LSGvsKKR – 1 रन से हार, रिंकू सिंह का जलवा हुआ बेकार, लखनऊ प्ले ऑफ़ में

9वें, 10वें, 12वें, 13वें, 15वें और 17वें ओवर में विकेट गिरते गए। टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

क्रुणाल ने स्वीकार किया कि उन्हें वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘हम वास्तव में अच्छी स्थिति में थे।

सब कुछ तब शुरू हुआ जब मैंने वह शॉट खेला था… वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था और मैं पूरी तरह से दोष अपने ऊपर लेता हूं।’

क्रुणाल ने कहा कि विकेट में कोई समस्या नहीं थी, बस उनकी टीम बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पाई।

उन्होंने कहा, ‘विकेट दोनों पारियों में समान खेला। हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी।’

क्विंटन डिकॉक को इस मैच में नहीं खिलाने के फैसले पर क्रुणाल ने कहा,

‘यहां काइल (मायर्स) का रिकॉर्ड बेहतर था (डिकॉक की तुलना में)। हमें बस लगा कि हम काइल के साथ जा सकते हैं।’

Highlights MIvsLSG-Eliminator Mumbai-indians-beat-Lucknow-super-giants-by-81-runs

लखनऊ के एक और प्रमुख बल्लेबाज दीपक हुड्डा भी रन आउट हो गए। इस बार भी फील्डिंग में कैमरून ग्रीन ने कमाल किया।

गेंद प्वाइंट के तरफ गई और ग्रीन ने इस बार अपने बाई तरफ डाइव लगाकर गेंद को रोका और विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया।

दीपक हुड्डा नॉन स्ट्राइकर एंड से स्ट्राइकर एंड पर आ गए थे।

 

गेंदबाज आकाश मधवाल ने गेंद कलेक्ट करते नॉन स्ट्राइकर के तरफ फेंकी। वहां रोहित शर्मा ने विकेट उड़ा दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button