Highlights LSGvsKKR – 1 रन से हार, रिंकू सिंह का जलवा हुआ बेकार, लखनऊ प्ले ऑफ़ में
अपने आखिरी लीग मैच को जीतते ही लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन चुकी है,

Highlights LSGvsKKR 68th-match Lucknow Super Giants beat Kolkata Knight Riders by 1 run
कोलकाता: अपने आखिरी लीग मैच को जीतते ही लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन चुकी है।
इसी के साथ मेजबान कोलकाता नाइटराइडर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ईडन गार्डंस में टॉस गंवाकर लखनऊ सुपरजायंट्स ने निकोलस पूरन के ताबड़तोड़ अर्धशतक के बूते 175 रन बनाए।
जवाब में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में कोलकाता को लगभग जीता ही दिया था, लेकिन लक्ष्य से टीम सिर्फ एक रन दूर रह गई।
अच्छी शुरुआत के बावजूद नीतीश राणा की कप्तानी वाली टीम मिडिल ओवर्स में बिखर गई। आखिरी 5 ओवर्स में 63 रन,
Highlights SRHvsRCB – फाफ-कोहली के तूफ़ान के आगे नतमस्तक हैदराबाद
Highlights SRHvsRCB – फाफ-कोहली के तूफ़ान के आगे नतमस्तक हैदराबाद
आखिरी दो ओवर में 41 तो अंतिम ओवर में 21 रन की जरूरत थी। रिंकू सिंह ने 33 गेंद में नाबाद 67 रन कूटे, जिसमें चार छक्के और इतने ही चौके शामिल थे।