Highlights Qualifier 2 SRHvsRR-राजस्थान को रौंद कर फाइनल में हैदराबाद
आईपीएल 2024 (IPL-17) के दूसरें क्वालीफ़ायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हरा दिया l
Highlights Qualifier-2-SRHvsRR Sunrisers Hyderabad won by 36 runs
चेन्नई: आईपीएल 2024 (IPL-17) के दूसरें क्वालीफ़ायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हरा दिया l
इस तरह से आईपीएल 2024 को उसकी दोनों फाइनलिस्ट टीम मिल गयी l
अब आईपीएल के 17वें सीजन का खिताबी मुकाबला पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इसी मैदान पर रविवार को होगा।
फाइनल से पहले इस आखिरी लड़ाई में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ विकेट खोकर 175 रन बनाए।
The RuPay on the go four of the Match between Sunrisers Hyderabad & Rajasthan Royals goes to Dhruv Jurel. #TATAIPL | #TheFinalCall | #Qualifier2 | @RuPay_npci | #AskforRuPay | #RuPayCreditCardOnUPI | #SRHvRR pic.twitter.com/1WnfKpn52F
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2024
राजस्थान रॉयल्स इस रन चेज में लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही। अंत में ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद में 56 रन की साहसिक पारी जरूर खेली,
लेकिन अपनी टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा पाए। इस तरह राजस्थान रॉयल्स 36 रन से मैच हार गई।
हैदराबाद की इस जीत का सारा क्रेडिट उसके स्पिनर्स को जाता है, जिन्होंने पांच विकेट झटके।
शाहबाज अहमद ने तीन शिकार किए तो अभिषेक शर्मा के खाते में दो सफलता आई।
KKR का चौथा तो SRH का दूसरा फाइनल (Highlights Qualifier-2-SRHvsRR Sunrisers Hyderabad won by 36 runs)
कोलकाता नाइटराइडर्स अपना चौथा फाइनल खेलने के लिए तैयार है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद अपना तीसरा फाइनल खेलेगी।
केकेआर ने 2012, 2014 और 2021 में फाइनल खेला, जिसमें उसे सिर्फ 2021 में हार का मुंह देखना पड़ा,
The Punch.ev Electric Striker of the Match between Sunrisers Hyderabad & Rajasthan Royals goes to Rahul Tripathi. #TATAIPL | #TheFinalCall | #Qualifier2 | @Tataev | #PunchevElectricStriker | #BeyondEveryday | #SRHvRR pic.twitter.com/pB7W6jsa00
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2024
जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आरसीबी को फाइनल में हराया था तो 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स से पराजय झेलनी पड़ी थी।
अब छह साल बाद फाइनल में पहुंची पिंक आर्मी दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए पूरी ताकत लगा देगी।
पहले बैटिंग करते हुएतीन विकेट जल्दी निकलने के बाद हैदराबाद के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने संभलकर बल्लेबाजी की।
वह अपने उस प्रचंड अंदाज में नहीं दिखे जैसे बल्लेबाजी वह पूरे टूर्नामेंट में करते आए हैं। उन्होंने थोड़ा संभलकर खेलना शुरू किया।
28 बॉल पर 34 रन बनाकर आउट हुए। सीजन में चौथा अर्धशतक जमाने वाले हेनरिक क्लासेन (34 गेंद में 50 रन) के साथ उन्होंने 30 बॉल पर 42 रन की पार्टनरशिप हुई।
क्लासेन अब इस सीजन 15 मैच में 42.09 के औसत से 463 रन बना चुके हैं। राहुल त्रिपाठी (15 बॉल पर 37 रन, 5 फोर, 2 सिक्स) ने भी अच्छे हाथ दिखाए।