breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Qualifier-1 KKRvsSRH – रसगुल्ले के आगे फीका हुआ बिरयानी का स्वाद, कोलकाता फाइनल में

आईपीएल 2024 (IPL-17) के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबलें में कोलकाता ने एकतरफा मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया।

Highlights Qualifier1 KKRvsSRH Kolkata Knight Riders Won By 8 Wickets 

अहमदाबाद: आईपीएल 2024 (IPL-17) के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबलें में कोलकाता ने एकतरफा मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए लीग के पहले क्वालीफायर में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया।

2012, 2014 और 2021 के बाद केकेआर ने अब चौथी बार फाइनल में जगह पक्की की है।

इस सीजन टेबल में टॉप पर रहने वाले श्रेयस अय्यर की टीम अभी तक दो बार खिताब जीत चुकी है।

IPL Playoff Schedule: जानें प्लेऑफ का शेड्यूल सहित सभी 70 मैचों के नतीजे

Highlights 70th Match RRvsKKR – राजस्थान और कोलकाता के बीच मैच बारिश की भेंट चड़ा

मैच में पहली गेंद से केकेआर का दबदबा रहा और अंत में टीम ने फाइनल में जगह बनाई।

हैदराबाद अभी बाहर नहीं हुई है और दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी। फाइनल 26 मई को चेन्नई में होना है।

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की पारी आखिरी ओवर में 159 रनों पर सिमट गई।

Highlights Qualifier1 KKRvsSRH Kolkata Knight Riders Won By 8 Wickets 

मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड को आउट कर हैदराबाद को करारा झटका दिया।

दूसरे ओवर में वैभव अरोड़ा ने अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया। हेड खाता नहीं खोल पाए तो अभिषेक के बल्ले से सिर्फ 3 रन निकले।

IPL Playoff Schedule: जानें प्लेऑफ का शेड्यूल सहित सभी 70 मैचों के नतीजे

पावरप्ले में ही नितीश रेड्डी और शाहबाद अहमद को भी स्टार्क ने आउट कर दिया। इसके बाद राहुल त्रिपाठी और हेनरिच क्लासेन ने पारी को संभाला।

राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का की मदद से 55 रन बनाने के साथ हेनरिच क्लासेन के साथ महज 37 गेंद में 62 रन की आक्रामक साझेदारी की।

32 रन बनाने वाले क्लासेन ने 21 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

Highlights Qualifier1 KKRvsSRH Kolkata Knight Riders Won By 8 Wickets 

आखिरी ओवरों में कप्तान पैट कमिंस ने 24 गेंद में दो चौके और इतने ही छक्के की मदद से 30 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ का शेड्यूल (IPL 2024 Playoff Schedule)

मैचटीमतारीखमैदानसमय
क्वालीफायर-1 (Q1)KKR vs SRH21 मईअहमदाबाद7.30 PM
एमिलिनेटरRR vs RCB22 मईअहमदाबाद7.30 PM
क्वालीफायर-2 (Q2)Q1 की हारने वाले vs एलिमिनेटर की विजेता24 मईचेन्नई7.30 PM
फाइनलQ1 की विजेता vs Q1 की विजेता25 मईचेन्नई7.30 PM

मिचेल स्टार्क ने 34 रन पर तीन विकेट प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया। वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट मिला।

अर्धशतक लगाने वाले राहुल त्रिपाठी रन आउट हुए। वह 121 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।

126 तक पहुंचने में हैदराबाद के 9 बल्लेबाज वापस लौट गए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 38 गेंद रहते मैच को अपने नाम कर लिया।

इससे समझा जा सकता है कि टीम ने कैसा खेल दिखाया है। सीजन में पहली बार बैटिंग करने उतरे गुरबाज ने तेजी से रन बनाए।

नरेन भी अपने अंदाज में खेले। 14 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट होने वाले गुरबाज ने नरेन के साथ पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े।

67 के स्कोर पर नरेन 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस और वेंकटेश अय्यर ने खुलकर शॉट खेले।

सुविचार-कुछ चीजें आपका दिल बेशक तोड़ देती है…

कप्तान श्रेयस को हैदराबाद ने दो आसान जीवनदान दिए। उन्होंने छक्का मारकर मैच 14वें ओवर में ही फिनिश कर दिया।
Highlights Qualifier1 KKRvsSRH Kolkata Knight Riders Won By 8 Wickets 
वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के मारे।
श्रेयस के बल्ले से भी 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 24 गेंद पर 58 रन निकले।  दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 97 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button