Highlights RCBvsRR – अर्श से फर्श पर, बैंगलोर ने राजस्थान को रौंदा
आईपीएल 2023 के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रन के विशाल अंतर से हरा दिया।
Highlights-match-60 RCBvsRR Royal-Challengers-Bangalore-beat-rajasthan-royals-by-112-runs
जयपुर: आईपीएल 2023 के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रन के विशाल अंतर से हरा दिया।
14 मई यानी रविवार को खेले गए पहले मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए थे।
जवाब में पूरी राजस्थानी टीम सिर्फ 10.3 ओवर में 59 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई।
शिमरोन हेटमेयर (19 गेंद में 35 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। पांच खिलाड़ी तो खाता तक नहीं खोल पाए।
बैंगलोर की ओर से पेसर वेन पर्नेल ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। माइकल ब्रेसवेल-कर्ण शर्मा ने दो-दो शिकार किए।
ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज के खाते में एक-एक विकेट आए।
Highlights KKRvsPBKS – ‘RRR’ की तिकड़ी ने कोलकाता को दिलाई जीत
Highlights KKRvsPBKS – ‘RRR’ की तिकड़ी ने कोलकाता को दिलाई जीत
इस विशाल जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेट रनरेट पॉजिटिव हो चुका है,
लेकिन टीम अब भी टॉप-4 से बाहर यानी पांचवें नंबर पर है तो राजस्थान रॉयल्स छठे नंबर पर पहुंच गई।
आरसीबी के 12 मैच में 12 अंक है तो राजस्थान रॉयल्स के पास भी इतने ही अंक है, लेकिन उसने 13 मुकाबले खेले हैं।
Highlights SRHvsRR- ‘नो-बॉल’ राजस्थान का फटा ढोल, जीता मैच फिसला
Highlights SRHvsRR- ‘नो-बॉल’ राजस्थान का फटा ढोल, जीता मैच फिसला
मैच की बात करें तो आरसीबी ने फाफ डुप्लेसी (55) की विराट कोहली (18) के साथ पहले विकेट के लिए 50 और मैक्सवेल (54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 171 रन बनाए।
Highlights-match-60 RCBvsRR Royal-Challengers-Bangalore-beat-rajasthan-royals-by-112-runs
अनुज रावत (11 गेंद में 29 रन, तीन चौके, दो छक्के) ने अंत में तेजतर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया।
रॉयल्स की ओर से एडम जंपा 25 जबकि केएम आसिफ ने 42 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
वेन पार्नेल (10 रन पर तीन विकेट), माइकल ब्रेसवेल (16 रन पर दो विकेट) और कर्ण शर्मा (19 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने शिमरोन हेटमायर (19 गेंद में 35 रन) के अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला।
Highlights CSKvsMI – चेन्नई ने मुंबई को 6 विकेट से हराया
पावर प्ले में आधी टीम 28 रन पर पवेलियन लौट गई और इसके बाद उबर नहीं सकी।
लीग के दूसरे हाफ में लगातार खराब प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर सैमसन ने प्रसारकों से कहा, ‘वास्तव में यह एक बड़ा प्रश्न है।
मैं इसके बारे में सोच रहा था और कहां गलती हुई। माफ कीजिएगा मेरे पास इसका जवाब नहीं है।
ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल सहित राजस्थान के चार बल्लेबाज खाता खोले बगैर आउट हुए, जबकि संजू सैमसन केवल चार रन ही बना सके।
सैमसन ने कहा कि आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां कुछ ही दिनों में उलटफेर हो सकता है।
बता दें कि आरसीबी की टीम 14 साल बाद दूसरी बार 60 रन के भीतर सिमटी है।
आखिरी बार साल 2009 में आरसीबी के खिलाफ ही वह 58 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।
Highlights-match-60 RCBvsRR Royal-Challengers-Bangalore-beat-rajasthan-royals-by-112-runs
Highlights KKRvsPBKS – ‘RRR’ की तिकड़ी ने कोलकाता को दिलाई जीत
उन्होंने कहा, ‘हम सभी आईपीएल के बारे में जानते हैं। हम जानते हैं कि कुछ दिनों में चीजें बदल सकती हैं।
लीग चरणों के आखिर में मजेदार चीजें होती हैं। हमें मजबूत होना होगा, पेशेवर होना होगा और उस खेल के बारे में सोचना होगा।’
बड़ी हार के कारण राजस्थान का नेट रन रेट खराब हुआ है। टीम 13 मैचों में 12 अंक के साथ छठे स्थान पर है।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि टीम की योजना पावरप्ले में अधिक रन बनाने की थी क्योंकि बाद में रन बनाना मुश्किल होता। यह योजना हालांकि विफल रही।
उन्होंने कहा, ‘हम आमतौर पर पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं लेकिन आज ऐसा नहीं हो पाया।
हमारे प्रदर्शन का आकलन करने में कुछ समय लगेगा। टी20 क्रिकेट की यही प्रकृति है,
आपको पावरप्ले में आक्रामक रूख अपनाना होता है। जब आपको पता है कि पिच बाद में धीमी हो जायेगी तो यह और जरूरी हो जाता है।
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि बड़ी जीत के बाद नेट रन रेट (एनआरआर) में सुधार से उनकी टीम को काफी फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि पिच पर बल्लेबाजी करना वास्तव में मुश्किल था और आखिरी ओवरों में अनुज रावत (नाबाद 29) ने शानदार बल्लेबाजी की।
उन्होंने कहा, ‘नेट रन रेट के लिहाज से हमें इसकी जरूरत थी। जब हमने पहले बल्लेबाजी की तो यह वास्तव में मुश्किल पिच थी।
पावरप्ले में भी गेंद नीची रह रही थी और हमें लगा कि 160 अच्छा स्कोर होगा। आखिरी ओवरों में बड़े शॉट्स ने हमें बहुत अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
Highlights-match-60 RCBvsRR Royal-Challengers-Bangalore-beat-rajasthan-royals-by-112-runs
Highlights MIvsGT – गुजरात से हार का बदला लिया मुंबई ने, सूर्यकुमार का शतक
कोलकाता ने भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में आसानी से हरा दिया हो।
लेकिन उनका अभी भी प्लेऑफ में पहुंचना बिल्कुल आसान नहीं है। केकेआर ने अब तक 13 मैच में 12 अंक हासिल किए हैं।
अगर उन्हें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें अगला मुकाबला बेहतर रन रेट से जीतना होगा।
इतना ही नहीं बल्कि पंजाब, बैंगलोर, लखनऊ और मुंबई में से अगर कोई भी दो टीम 16 अंक तक पहुंच जाती हैं तो केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की कगार पर हैं।
अगर चेन्नई, कोलकाता को यह मैच हरा देती तो वह प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाती।
Highlights IPL16 Match 10 SRHvsLSG-लखनऊ की लगातार दूसरी जीत
Highlights IPL16 Match 8 – रोमांचक मैच में पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से हराया
Highlights IPL16 Match 7 GTvsDC – गुजरात की लगातार दूसरी जीत
Highlights-match-52 SRHvsRR Sunrisers-Hyderabad-beat-Rajasthan-Royals-by-4-wickets
Highlights DCvsGT – रोमांचक मैच में दिल्ली ने गुजरात को 5 रन से दी मात