breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंआईपीएलआईपीएल 2022आईपीएल-13क्रिकेटखेल
Trending

IPL Auction 2025 All Updates-जानें किस-किस पर हुई किस्मत मेहरबान, कौन नहीं बचा पाया अपनी शान

अल्लाह पर मुंबई मेहरबान तो वही भुवनेश्वर पर 10.75 करोड़ रुपये लुटाएं RCB ने, पृथ्वी शॉ क्यों रहे अनसोल्ड वही अर्जुन

IPL Mega Auction 2025 All Updates In Hindi Highlights IPL Team Player List

जेद्दा/सऊदी अरब (समयधारा) : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन का समापन हो गया है।

मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हुआ। इस ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ियों को खरीदा गया है।

पहले दिन के ऑक्शन में 72 खिलाड़ी बिके थे, लेकिन दूसरे दिन कुल 110 खिलाड़ियों की किस्मत खुली। 

दो दिन तक चले इस मेगा ऑक्शन में देश-विदेश के कुल 182 खिलाड़ियों को खरीदा गया।

इस खरीद में सभी 10 टीमों को मिला कुल 640 करोड़ रुपए खर्च हुए।

आईपीएल 2025 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 27 करोड़ में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे।

पंत को लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने खरीदा। वहीं इस मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था।

वहीं मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी इस लीग में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।

दो साल से अधिक समय से भारतीय टीम से बाहर भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने नीलामी के दूसरे दिन सोमवार को 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा।

शुरुआती दो राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया। युवा ऑलराउंडर को उनके बेस प्राइस 30 लाख में मुंबई ने अपने साथ जोड़ा l 

 

Highlights पर्थ टेस्ट – भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी मात, बुमराह-यशस्वी-विराट जीत के हीरो

सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख रूपये में खरीदा।

अजिंक्य रहाणे को पहले कोई खरीदार नहीं मिल था लेकिन नीलामी में लौटने पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें डेढ करोड़ रूपये में खरीदा। वहीं न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन , मुंबई के शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ को खरीदार नहीं मिला।

आईपीएल के अगले सत्र से पहले 35 साल के होने वाले भुवनेश्वर ने 287 टी20 मैचों में 300 विकेट लिए हैं।

IPL Mega Auction 2025 All Updates In Hindi Highlights IPL Team Player List

उन्होंने आखिरी बार भारत के लिये नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। लेकिन नीलामी के समीकरण ऐसे हैं कि हर टीम को कम से कम तीन भारतीय तेज गेंदबाज चाहिए और पूल इतना बड़ा भी नहीं है।

IPL Final KKRvSRH-हैदराबाद को बुरी तरह रौंद कर पठान की टीम ने जीता आईपीएल-2024 का खिताब

टेस्ट रिजर्व मुकेश कुमार (दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आरटीएम में आठ करोड़ रुपए) को अच्छे दाम मिले ।

चाहर ने कहा, ‘पिछले आईपीएल सत्र के बाद मैं प्रैक्टिस के लिए इंग्लैंड चला गया था। मैने वहां बड़े फुटबॉल क्लबों के साथ ट्रेनिंग की।

इसके बाद आकर पांच रणजी मैचों में 150 ओवर फेंके। अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहा हूं यानी छह महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहा हूं।

मुझे यकीन है कि मैं मौका मिलने पर पूरे 14 मैचों में शत प्रतिशत दे सकूंगा।

IPL Mega Auction 2025 All Updates In Hindi Highlights IPL Team Player List

Live IPL Final SRHvsKKR-टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हैदराबाद ने, देखें क्या है Playing XI

आकाश दीप को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आठ करोड़ रुपए में खरीदा। चाहर और भुवनेश्वर दोनों पावरप्ले में गेंद को स्विंग करा लेते हैं।

वहीं मुकेश डैथ ओवरों में अच्छे यॉर्कर डालने के लिए मशहूर हैं। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने सोमवार को आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दिन 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा।

IPL Mega Auction 2025 All Updates In Hindi Highlights IPL Team Player List

तुषार देशपांडे को राजस्थान रॉयल्स ने साढे करोड़ रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी फाफ डु प्लेसिस और वेस्टइंडीज के रोवमैन पावेल को क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो करोड़ रुपये और 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

Google Doodle में दिखा IPL फिनाले का जलवा, जानें मैच से पहले किसमें कितना है दम

Highlights Eliminator RRvsRCB-कोहली का सपना हुआ चकनाचूर, राजस्थान ख़िताब से एक कदम दूर

आईपीएल 2025 (IPL2025) का मेगा ऑक्शन (#IPLAuction2025) सऊदी अरब में जारी है l

इंडियन प्रीमियर लीग (#आईपीएल-#IPL) 2025 (Indian Premier League 2025 Live Streaming) के लिए मेगा ऑक्शन सऊद अरब के जेद्दा में जारी है।

नीलामी का आज (25 नवंबर 2025) दूसरा दिन है। निलामी के दूसरे दिन काफी बड़े नाम के खिलाड़ियों को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।

जिसमें केन विलियमसन,मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर जैसे बड़े नाम शामिल है।

IPL Mega Auction 2025 All Updates In Hindi Highlights IPL Team Player List

वहीं भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

मुकेश कुमार, दीपक चाहर, आकाश दीप, अल्लाह गजनफर को बाकी की टीमों ने काफी बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।

Highlights Qualifier 2 SRHvsRR-राजस्थान को रौंद कर फाइनल में हैदराबाद

इससे पहले,

ऑक्शन के पहले दिन में ऋषभ पंत पर सबसे बड़ी बोली लगी थी। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था।

यह देखना दिलचस्प होगा कि आज पंत का रिकॉर्ड टूटता है या नहीं। मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन अभी कई बड़े खिलाड़ी के नाम आने बाकी है,

इसलिए ये उम्मीद लगाई जा रही है कि पंत का यह रिकॉर्ड टूट सकता है।  IPL Mega Auction 2025 All Updates In Hindi Highlights IPL Team Player List

ऑक्शन के पहले दिन में ऋषभ पंत पर सबसे बड़ी बोली लगी थी। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था।

यह देखना दिलचस्प होगा कि आज पंत का रिकॉर्ड टूटता है या नहीं। मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन अभी कई बड़े खिलाड़ी के नाम आने बाकी है, इसलिए ये उम्मीद लगाई जा रही है कि पंत का यह रिकॉर्ड टूट सकता है।

Qualifier-1 KKRvsSRH – रसगुल्ले के आगे फीका हुआ बिरयानी का स्वाद, कोलकाता फाइनल में

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button