Live GTvsRCB – विराट के आगे गुजरात के गेंदबाजों ने मांगी पनाह, जड़ा IPL का 7वां शतक
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने बैट टू बैक दूसरा शतक जड़ा है.
Live GTvsRCB virat 7th century in ipl virat kohli news updates
बैंगलोर (समयधारा) : आईपीएल के करो या मरो मुकाबले में विराट कोहली ने आज दिखा दिया की वो क्यों विराट हैl
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने बैट टू बैक दूसरा शतक जड़ा है।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में विराट ने 61 गेंद में 101 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में पारी में विराट ने 13 चौके 1 छक्का भी लगाया।
विराट कोहली ने अपने पिछले मैच में भी सनराइजर्स के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा था। वहीं आईपीएल करियर में उनका यह सातवां शतक भी है।
Highlights LSGvsKKR – 1 रन से हार, रिंकू सिंह का जलवा हुआ बेकार, लखनऊ प्ले ऑफ़ में
Highlights LSGvsKKR – 1 रन से हार, रिंकू सिंह का जलवा हुआ बेकार, लखनऊ प्ले ऑफ़ में
आईपीएल में विराट कोहली से अधिक शतक और किसी और खिलाड़ी ने नहीं लगाया है।
विराट से अधिक सिर्फ क्रिस गेल ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में 6 शतक लगाए हैं।
वहीं इस लीग में कोहली सिर्फ तीसरे ऐसे खिलाड़ी भी बने हैं जिन्होंने लगातार दो शतकीय पारी खेली है।
विराट से पहले ऐसा शिखर धवन और जोस बटलर ने कर के दिखाया था। Live GTvsRCB virat 7th century in ipl virat kohli news updates
आईपीएल में 7वां शतक लगाने के अलावा विराट कोहली ने एक सीजन में 600 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया है।
Highlights CSKvsDC – चेन्नई के आगे दिल्ली का निकला दम, 12वीं बार IPL-प्लेऑफ में CSK
विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में ऐसा तीसरी बार किया है जब उन्होंने एक सीजन में अपनी टीम के लिए 600 या इससे अधिक रन बनाए हैं।
इससे पहले कोहली ने साल 2013 और 2016 में भी ऐसा किया था। Live GTvsRCB virat 7th century in ipl virat kohli news updates
इस मामले में उनसे आगे सिर्फ केएल राहुल हैं जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में चार बार 600 या इससे अधिक बनाने का कारनामा किया है।
Highlights SRHvsRCB – फाफ-कोहली के तूफ़ान के आगे नतमस्तक हैदराबाद
आरसीबी को ना सिर्फ इस मैच में जीत हासिल करनी है बल्कि बेहतर रन रेट के साथ उनसे गुजरात को हराना भी है, तभी वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
क्योंकि मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी हुई है। मुंबई ने अपने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स को हराकर 16 अंक हासिल किए हैं।
हालांकि रन रेट के मामले में वह आरसीबी से फिर भी काफी पीछे है। Live GTvsRCB virat 7th century in ipl virat kohli news updates
Highlights KKRvsCSK – धोनी की हार के साथ हुई विदाई, कोलकाता 6 विकेट से जीता
वहीं आरसीबी की टीम ने गुजरात के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली की शतकीय पारी से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया है।
ऐसे में अब आरसीबी की कोशिश होगी कि वह कम से कम स्कोर पर गुजरात को समेटकर अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाए।