Happy Akshaya Tritiya 2024 पर अपनों को भेजें यह शुभकामनाएं संदेश

शुभ अक्षय तृतीया - माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी, आपके पास अक्षय धन का भंडार होगा,

Akshaya-Tritiya-Wishes-Status-Images-Quotes-Messages-Vibes-Greetings

हर त्यौहार खास हो जाता है हर दिन ख़ास हो जाता है जब आप जिसे अपना मानते हो और उसे अपनी शुभकामनाएं भेजते होl 

आज के दौर में स्टेटस भेजना मैसेज भेजना या फिर कोई शॉर्ट्स या रील भेजकर अपने दोस्त को परिवार को चाहने वालों को आप बहुत ही खास महसूस कराते हो l 

Akshaya Tritiya 2024: जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, अक्षय तृतीया पर करें ये 6 चीजें दान, मिलेगा धन-खुलेगा भाग्य

इसी भावना को समझते हुए आज हम लाये है अक्षय तृतीया विशेस स्टेटस मैसेज कार्ड्स l जरुर भेजें यह शुभकामनाएं संदेश l 

Akshaya-Tritiya-Wishes

माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी,
आपके पास अक्षय धन का भंडार होगा,
शुभ अक्षय तृतीया

Happy Akshaya Tritiya 2024 पर अपनों को भेजें यह शुभकामनाएं संदेश

 आपके घर में धन-धान्य की वर्षा हो
लक्ष्मी की गंध
संकट का नाश हो
शुभ अक्षय तृतीया

Akshaya Tritiya Status

इस अक्षय तृतीया पर
आपको हर ख़ुशी मिले
सभी मनोकामनाएं पूरी हो
आपको और आपके परिवार को
शुभ अक्षय तृतीया

Akshaya Tritiya Vibes

भले ही माता लक्ष्मी हमें वरदान मत देना
लेकिन प्यार ज़रूर देना
आपके चरणों में हमें पूरा जीवन बिताने दो
बस अपना आशीर्वाद बनाएं रखना
जय माता लक्ष्मी

हर काम आसान हो जाये,

हर काम आसान हो जाये,
कुछ भी अधूरा न रहे,
जीवन धन और प्रेम से भर जाए,
हर दिन घर में विराजे लक्ष्मी मां।

शुभ अक्षय तृतीया।

Akshaya-Tritiya-Wishes-Status-Images-Quotes-Messages-Vibes-Greetings

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l