HappyGaneshChaturthi2024quoteswishesstatus-ganeshchaturthihindiShayari-गणपति बप्पा का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी(Ganesh Chaturthi)के दिन धूमधाम से मनाया जाता है।
हर साल भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पावन पर्व मनाया जाता है।
गणेश चतुर्थी(Ganesh-Chaturthi)का पर्व पूरे दस दिन चलता है और इसका समापन अनंत चतुर्दशी(Anant Chaturdashi)के दिन होता है,जिसे गणेश विसर्जन(Ganesha Visarjan)भी कहा जाता है।
इस साल गणेश चतुर्थी का पावन पर्व शनिवार,7 सितंबर 2024(Ganesh Chaturthi 2024)को है, हालांकि गणेश चतुर्थी तिथि का आरंभ शुक्रवार, 6 सितंबर को दोपहर में 3 बजकर 2 मिनट से हो गया है।
लेकिन हिंदू धर्म में प्रत्येक त्यौहार उदया तिथि के हिसाब से मनाने की परंपरा है।
इसलिए गणेश जी(ganesha)का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी 7 सितंबर 2024,शनिवार(Ganesh-Chaturthi 2024) को मनाई जा रही है और इसी दिन गणेश जी की मूर्ति स्थापना और उनके नाम का व्रत रखकर विधिवत पूजा-आराधना की जाएंगी।
आपको बता दें कि चतुर्थी तिथि का समापन 7 सितंबर को शाम 5 बजकर 38 मिनट पर हो रहा है।
विघ्नहर्ता से अपने दुख-तकलीफों के नाश के लिए,जीवन के सभी विघ्नों को दूर करने की कामना के साथ भक्तगण गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की प्रतिमा घर या संस्थानों में लाते है
और फिर पूरे दस दिन गणेश की सुबह-शाम आरती करके उनकी पूजा करते है और गणेश जी को उनके पसंदीदा व्यंजन और मोदक का भोग लगाकर विधिवत उनका ध्यान रखते है।
माना जाता है कि गणेश चतुर्थी के दिन जो भी गणपति जी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा विधिवत करता है,उसपर विघ्नहर्ता कोई तकलीफ नहीं आने देते और उसके जीवन में सबकुछ शुभ करते है,उनकी हर उचित इच्छा पूर्ण करते है।
गणेश चतुर्थी के पवित्र त्यौहार पर भले ही आप अपने करीबियों से दूर या पास ही क्यों न हो। उनके जीवन में शुभ मंगल की कामना के साथ गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश भेजें और उन्हें बप्पा के आशीर्वाद से लाभान्वित करे।
इसलिए खास इस अवसर पर हम आपके लिए लाएं है गणेश चतुर्थी शुभकामना कोट्स, बधाई संदेश(Happy-Ganesh-Chaturthi-2024-quotes),स्टेट्स(Ganesh-Chaturthi-status)औऱ गणेश चतुर्थी हिंदी शायरी(ganesh-chaturthi-hindi-Shayari)व विघ्नहर्ता के आशीर्वाद से परिपूर्ण इमेजेस।
इन्हें भेजकर आप भी अपने दोस्तो,रिश्तेदारो,परीचितो और करीबियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दें और कहें-गणपति बप्पा मोरया…Happy-Ganesh-Chaturthi-2024
HappyGaneshChaturthi2024quoteswishesstatus-ganeshchaturthihindiShayari:
आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपका जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।
Happy Ganesh Chaturthi 2024
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप पर हर दम,
हर कार्य में मिले सफलता, जीवन में न आए कोई गम।
Happy Ganesh Chaturthi 2024
ईश्वर की कृपा से आपका जीवन सदैव प्रकाशमान रहे,
हे गणेश जी! आप हमेशा मेरे दोस्त पर अपनी दया बनाए रखें।
Happy Ganesh Chaturthi 2024
गणेश जी, मुसीबतों से लड़ने की शक्ति देना,
ध्यान आपका ही लगाऊं, ऐसी मुझे भक्ति देना।
Happy Ganesh Chaturthi 2024
आपका जीवन खुशियों से भरपूर हो,
गणेश जी के आशीर्वाद से हर परेशानी मीलों दूर हो।
गणेश चतुर्थी की लाखों शुभकामनाएं!
गणपति महाराज, अपरमपार है तेरी माया,
अपने भक्तों पर आने नहीं देते कभी दुखों का साया।
Happy Ganesh Chaturthi 2024
आज खुशियों का दिन आया है,
गणपति जी का जन्मदिन साथ लाया है।
गणेश चतुर्थी की मंगल शुभकामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi 2024
समयधारा.कॉम की ओर से गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Ganesh Chaturthi 2024!
HappyGaneshChaturthi2024quoteswishesstatus-ganeshchaturthihindiShayari