breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीदिल की बातदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंलाइफस्टाइल
Trending

Happy Ganesh Chaturthi 2024:गणपति बप्पा आ जा,विघ्न सारे ले जा,भेजें ऐसे ही शुभकामना Quotes,Wishes

हम आपके लिए लाएं है गणेश चतुर्थी शुभकामना कोट्स, बधाई संदेश(Happy-Ganesh-Chaturthi-2024-quotes),स्टेट्स(Ganesh-Chaturthi-status)औऱ गणेश चतुर्थी हिंदी शायरी(ganesh-chaturthi-hindi-Shayari)व विघ्नहर्ता के आशीर्वाद से परिपूर्ण इमेजेस। इन्हें भेजकर आप भी अपने दोस्तो,रिश्तेदारो,परीचितो और करीबियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दें और कहें-गणपति बप्पा मोरया...Happy-Ganesh-Chaturthi-2024

HappyGaneshChaturthi2024quoteswishesstatus-ganeshchaturthihindiShayari-गणपति बप्पा का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी(Ganesh Chaturthi)के दिन धूमधाम से मनाया जाता है।

हर साल भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पावन पर्व मनाया जाता है।

गणेश चतुर्थी(Ganesh-Chaturthi)का पर्व पूरे दस दिन चलता है और इसका समापन अनंत चतुर्दशी(Anant Chaturdashi)के दिन होता है,जिसे गणेश विसर्जन(Ganesha Visarjan)भी कहा जाता है।

इस साल गणेश चतुर्थी का पावन पर्व शनिवार,7 सितंबर 2024(Ganesh Chaturthi 2024)को है, हालांकि गणेश चतुर्थी तिथि का आरंभ शुक्रवार, 6 सितंबर को दोपहर में 3 बजकर 2 मिनट से हो गया है।

लेकिन हिंदू धर्म में प्रत्येक त्यौहार उदया तिथि के हिसाब से मनाने की परंपरा है।

इसलिए गणेश जी(ganesha)का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी 7 सितंबर 2024,शनिवार(Ganesh-Chaturthi 2024) को मनाई जा रही है और इसी दिन गणेश जी की मूर्ति स्थापना और उनके नाम का व्रत रखकर विधिवत पूजा-आराधना की जाएंगी।

आपको बता दें कि चतुर्थी तिथि का समापन 7 सितंबर को शाम 5 बजकर 38 मिनट पर हो रहा है।

विघ्नहर्ता से अपने दुख-तकलीफों के नाश के लिए,जीवन के सभी विघ्नों को दूर करने की कामना के साथ भक्तगण गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की प्रतिमा घर या संस्थानों में लाते है

और फिर पूरे दस दिन गणेश की सुबह-शाम आरती करके उनकी पूजा करते है और गणेश जी को उनके पसंदीदा व्यंजन और मोदक का भोग लगाकर विधिवत उनका ध्यान रखते है।

माना जाता है कि गणेश चतुर्थी के दिन जो भी गणपति जी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा विधिवत करता है,उसपर विघ्नहर्ता कोई तकलीफ नहीं आने देते और उसके जीवन में सबकुछ शुभ करते है,उनकी हर उचित इच्छा पूर्ण करते है।

गणेश चतुर्थी के पवित्र त्यौहार पर  भले ही आप अपने करीबियों से दूर या पास ही क्यों न हो। उनके जीवन में शुभ मंगल की कामना के साथ गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश भेजें और उन्हें बप्पा के आशीर्वाद से लाभान्वित करे।

इसलिए खास इस अवसर पर हम आपके लिए लाएं है गणेश चतुर्थी शुभकामना कोट्स, बधाई संदेश(Happy-Ganesh-Chaturthi-2024-quotes),स्टेट्स(Ganesh-Chaturthi-status)औऱ गणेश चतुर्थी हिंदी शायरी(ganesh-chaturthi-hindi-Shayari)व विघ्नहर्ता के आशीर्वाद से परिपूर्ण इमेजेस।

इन्हें भेजकर आप भी अपने दोस्तो,रिश्तेदारो,परीचितो और करीबियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दें और कहें-गणपति बप्पा मोरया…Happy-Ganesh-Chaturthi-2024

HappyGaneshChaturthi2024quoteswishesstatus-ganeshchaturthihindiShayari:

 

Happy-Ganesh-Chaturthi-2024-quotes-wishes-status-ganesh-chaturthi-hindi-Shayari-images
गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश

आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो

आपका जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो

और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।

Happy Ganesh Chaturthi 2024

 

 

 

Happy-Ganesh-Chaturthi-2024-quotes-wishes-status-ganesh-chaturthi-hindi-Shayari-images
गणेश चतुर्थी स्टेट्स

भगवान श्री गणेश की कृपाबनी रहे आप पर हर दम

हर कार्य में मिले सफलताजीवन में न आए कोई गम।

Happy Ganesh Chaturthi 2024

 

 

 

Happy-Ganesh-Chaturthi-2024-quotes-wishes-status-ganesh-chaturthi-hindi-Shayari-images
हैप्पी गणेश चतुर्थी कोट्स 2024

ईश्वर की कृपा से आपका जीवन सदैव प्रकाशमान रहे

हे गणेश जीआप हमेशा मेरे दोस्त पर अपनी दया बनाए रखें।

Happy Ganesh Chaturthi 2024

 

 

 

Happy-Ganesh-Chaturthi-2024-quotes-wishes-status-ganesh-chaturthi-hindi-Shayari-images
गणेश चतुर्थी स्टेट्स

गणेश जी, मुसीबतों से लड़ने की शक्ति देना,
ध्यान आपका ही लगाऊं, ऐसी मुझे भक्ति देना।
Happy Ganesh Chaturthi 2024

 

 

 

Happy-Ganesh-Chaturthi-2024-quotes-wishes-status-ganesh-chaturthi-hindi-Shayari-images
गणेश चतुर्थी हिंदी शायरी

आपका जीवन खुशियों से भरपूर हो,
गणेश जी के आशीर्वाद से हर परेशानी मीलों दूर हो।
गणेश चतुर्थी की लाखों शुभकामनाएं!

 

 

 

Happy-Ganesh-Chaturthi-2024-quotes-wishes-status-ganesh-chaturthi-hindi-Shayari-images
हैप्पी गणेश चतुर्थी कोट्स 2024

गणपति महाराज, अपरमपार है तेरी माया,
अपने भक्तों पर आने नहीं देते कभी दुखों का साया।
Happy Ganesh Chaturthi 2024

 

 

 

Happy-Ganesh-Chaturthi-2024-quotes-wishes-status-ganesh-chaturthi-hindi-Shayari-images
गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश

आज खुशियों का दिन आया है,
गणपति जी का जन्मदिन साथ लाया है।
गणेश चतुर्थी की मंगल शुभकामनाएं!

Happy Ganesh Chaturthi 2024

 

 

 

 

 

समयधारा.कॉम की ओर से गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi 2024!

 

 

 

HappyGaneshChaturthi2024quoteswishesstatus-ganeshchaturthihindiShayari

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button