Navratri पर भेजें अपनों को यह शुभकामना Wishes, Images, Shorts, Reels

मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा नवरात्रि में की जाती है, हिंदू धर्म में नवरात्रि वर्ष में दो बार आती है एक बार चैत्र नवरात्रि और फिर शारदीय नवरात्रि.

Happy Navratri Navaratri images Navratr 2024 wishes status Image Shorts Reels messages 

नई दिल्ली: 9 अप्रैल 2024 गुरूवार से चैत्र नवरात्रि ( Shardiy Navratri) 2024 का आरंभ हो रहा है।

 नौ दुर्गा (NavDurga) को समर्पित नवरात्रि  में माँ के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है।

मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा नवरात्रि में की जाती है। हिंदू धर्म में नवरात्रि वर्ष में दो बार आती है एक बार चैत्र नवरात्रि और फिर शारदीय नवरात्रि

आपको बता दें कि घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 9 अप्रैल को है l घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 3 मिनट से 10 बजकर 14 मिनट तक रहेगा।

इसकी कुल अवधि करीब 04 घंटे 11 मिनट है।

शुरू हो गए नवरात्र, जाने घटस्थापना का शुभ मुहूर्त्त, कब है महाअष्टमी-रामनवमी

चैत्र नवरात्रि के पावन त्यौहार पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ स्पेशल मैसेज जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं।

इसलिए खास आपके लिए हम लाएं है। नवरात्रि पर ये खास मैसेजेस, नवरात्रि कोट्स और नवरात्रि इमेजेस। इन्हें भेजकर सभी को कहें हैप्पी नवरात्रि ताकि मां दुर्गा की असीम कृपा आप पर और आपके सभी प्रियजनों पर बनी रहे:

हिंदुओं का पवित्र त्यौहार नवरात्रि 9 अप्रैल  से शुरू हो गयी है और 17 अप्रैल को नवमी के साथ समापन होगा।

नवरात्रि के पर्व में दुर्गा मां के नौ रूपों की आराधना की जाती है।

जिस प्रकार किसी भी शिशु को जन्म लेने में नौ महीने लगते है ठीक उसी प्रकार मां दुर्गा की भक्तजनों पर कृपा का जन्म हो,

इसके लिए दुर्गा के विभिन्न नौ रूपों की पूजा अर्चना नवरात्रि में की जाती है।

अंतिम दिन यानि नवमी में बाल कन्याओं को बैठाकर उनके पांव धोकर उन्हें उपहार,खान पान देकर पूजा जाता है

ताकि मां दुर्गा के बाल स्वरुप कन्याओं का आशीर्वाद आपको मिल सकें। इस तरह नवरात्रि का समापन यानि उद्यापन किया जाता है।

नवरात्रि में भक्तगण दुर्गा मां के नौ रूपों की पूजा करने हेतु नौ रातों तक मां के आगे घी का दीया जलाते है, जीरे का खान पान करते है और घर को साफ सुथरा रखते है।

Navratri 2024-जानें कब से शुरू हो रहे है नवरात्रि? क्या है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

नवरात्रि के दिनों में मांस मदिरा और प्याज लहसुन का परहेज किया जाता है,

लेकिन वहीं बंगाली समुदाय की बात करें तो वे भी नवरात्रि की पूजा–अर्चना करते है,किंतु प्याज लहसुन भी खाते है।

दूसरे शब्दों में कहें, तो आस्था और भक्ति एक है बस उसका पालन करने के तौर तरीके और नियम अलग अलग है।

 सर्दियों की आवक में आने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहा जाता है और गर्मियों में आने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहा जाता है l 

नवरात्रि पर मां दुर्गा की कृपा अपने जीवन, घर, बिजनेस, रिश्तों और स्वास्थ्य पर पाने के लिए भक्तजन मां के नौ रूपों की तस्वीरें (Navratri images), नवरात्रि के व्हाट्सएप स्टेट्स (Navratri whatsapp status in hindi),

नवरात्रि शुभकामना संदेश (Navratri 2024 wishes) और नवरात्रि (Navratri Quotes) प्रत्येक दिन दोस्तों,रिश्तेदारों और प्रियजनों को भेजते है।

आप भी नवरात्रि (Navratri)के प्रत्येक दिन सभी करीबियों को भेजें ये नवरात्रि इमेजेस (Navratri images)

नवरात्रि शुभकामना संदेश (Navratri 2024 wishes), कोट्स (Navratri Quotes) और कहें हैप्पी नवरात्रि (Happy Navratri)

Happy Navratri Navratri images Navratri 2024 wishes:

happy navratri
माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से :

माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से :

(1)बल बुद्धि (2) ऐश्वर्या (3) सुख (4) स्वास्थ्य

(5) शान्ति (6) यश (7) निर्भिकता (8) सम्पन्नता

(9) समृद्धि प्रदान करें

नवरात्रि पर ऐसी शुभकामनायें

Happy Navratri 2024

 

Happy Navratri Navratri images Navratri 2024 wishes
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गयी,

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गयी,

होकर सिंह पर सवार मेरी माता रानी आ गयी

नवरात्रि की शुभकामनायें !

Happy Navratri 2024

 

Happy Navratri
सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस माँ के चरण में,

हम है उस माँ के चरणों की धूल,

आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

शुभ नवरात्रि !

Happy Navratri 2024!

happy navratri
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,

देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,

आप ख़ुशी से नहायें,

परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,

नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।

शुभ नवरात्रि

Happy Navratri 2024

happy Navratri 4
जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,

         जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,

        हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ

शुभ नवरात्रि !

Happy Navratri 2024

happy navratri 5
जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,

होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,

होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,

हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..

शुभ नवरात्रि !

Happy Navratri 2024

Happy Navratri
बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का

दामन थामा है क्योंकि माँ ने मेरी

मुझे अपना माना है..! जय माता दी

शुभ नवरात्रि !

Happy Navratri 2024

happy navratri 7
सजा है दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,

सजा है दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,

सुना है नवरात्रि का त्यौहार आया हैं,

वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है…

जय माँ दुर्गा…जय मां कालरात्रि…

शुभ नवरात्रि !

Happy Navratri 2024

happy navratri
ना गिन कर दिया,ना तोल कर दिया,

ना गिन कर दिया,ना तोल कर दिया,

जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया।

जय महागौरी मां।

शुभ नवरात्रि !

Happy Navratri 2024

Samaydhara wishes Happy Navratri 2024 !

Happy Navratri Navratri images Navratri 2024 wishes status Image Shorts Reels messages 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button