
Happy Ram Navami 2025 Quotes-Wishes-Hindi Shayari-9th-Navratri-messages-Images-चैत्र नवरात्रि(Chaitra Navratri 2025)का पावन पर्व आज यानि 6 अप्रैल 2025,रविवार को नवरात्रि के नौंवे दिन रामनवमी के साथ समाप्त हो रहा है।
देशभर में मंदिर,पंडाल और घर सज गए है और मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री (Siddhidhatri)की पूजा-अराधना के लिए भक्तगण जुट गए है।
इतना ही नहीं, अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भी आज पहली बार प्रभु श्रीराम(Lord Ram) का जन्मोत्सव भी बहुत धूमधाम से राममय होकर मनाया जा रहा है।
आपको बता दें कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमीं तिथि को प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था। तभी से चैत्र माह की नवमीं नवरात्रि को राम नवमी कहा जाता है और इस दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप के साथ-साथ प्रभु श्रीराम की भी पूजा-अराधना और व्रत करने का विधान है।
रामनवमी के दिन आप अपने परिजनों के पास हो या फिर किसी भी कारणवश दूर,लेकिन रामनवमी के पावन पर्व पर उन्हें रामनवमी शुभकामना संदेश देकर एहसास कराएं कि वो आपके लिए कितने खास है और आपकी हर दुआ में सिर्फ और सिर्फ उनकी खुशी,सुख-शांति और समृद्धि है।
इसलिए आज हम चैत्र नवरात्रि 2025(Chaitra Navratri 2025) की राम नवमी या महानवमी के पवित्र अवसर पर आपके लिए लाएं है खास रामनवमी कोट्स(Happy Ram Navami 2025 Quotes), रामनवमी शुभकामना संदेश(Ram Navami wishes in hindi),हिंदी शायरी(Happy Ram Navami Hindi Shayari),
नवमी नवरात्रि बधाई संदेश(9th Navratri wishing messages)और रामनवमी शुभकामनाओं से लबरेज इमेजेस(Happy Ram Navami Images),इन्हें अपने दोस्त,करीबियों,प्रियजनों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर आप भी उन्हें दिल से कहें-हैप्पी रामनवमी।
Happy Ram Navami 2025 Quotes-Wishes-Hindi Shayari-9th-Navratri-messages-Images:

‘राम’ जी की छवि है अति प्यारी,
‘राम’ नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई

क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
Happy Ram Navami 2025

ज़माना जब दुश्मन बन जाएं, मां दुर्गा काली बन रक्षा कवच लाएं,
जब-जब अहंकार,अत्याचार का हो बोलबाला,प्रभु राम ने ही निर्बलों को है तारा
राम नवमी और महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,

भक्त मां सिद्धिदात्री के दर्शन पाते है,

भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है।
Happy Ram Navami 2025

बाजरे की रोटी, आम का अचार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार मुबारक हो आपको राम नवमी का त्योहार।
Happy Ram Navami 2025