बिहार के जोक्स : कालू बिहारी से जब टीचर ने पूछे सवाल तब तो गजब हो गया…
शिक्षक-छात्र के भारत में मशहूर चुटकुले
bihar-ke-jokes teacher-ke-famous-jokes joke-of-the-day
टीचर : कालू बिहारी बताओ इंडिया गेट क्या है ..?
कालू बिहारी : सर इंडिया गेट फाइन क्वालिटी का बासमती राइस है …
टीचर : चारमिनार क्या है..?
कालू बिहारी : चारमिनार एक बेहद फेमस सिगरेट का इंडियन ब्रांड है,
जो कम कीमत होने की वजह से सब लोग अफोर्ड कर सकते है l
टीचर : ताजमहल क्या है ..?
कालू बिहारी : ताजमहल चाय की पत्ति है जो काफी कड़क और जायकेदार है l
टीचर : रासकल, इतने बेहूदा जवाब देने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ….
तुमने देश के ऐतिहासिक धरोहर की धज्जियाँ उड़ा दी l
अगर कल तुम मेरी क्लास में आना चाहते हो तो,
तुम्हें अपने पापा की सिग्नेचर (signature) लानी होगी l
कालू बिहारी : OK sir.
दूसरे दिन…..
टीचर : (अपने टेबल को देखते हुए ) – कालू बिहारीरीरीरीरीरीरिरिरी
You idiot!!!! तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई विश्की(whisky) क्लास रूम में लाते हुए ???
कालू बिहारी : सॉरी सर (Sorry Sir)
पर कल आप ही ने कहा था की पापा की सिग्नेचर (signature) लेकर आना …और में ले आया
bihar-ke-jokes teacher-ke-famous-jokes joke-of-the-day
यह जोक्स भी पढ़े :
पति-पत्नी जोक्स : जब रमेश बाबु ने बताई “एक चुटकी सिंदूर की कीमत”
राजनीति जोक्स : चिदंबरम जब पूछते थे कि विजय माल्या कैसे भागा…?
मोदी जोक्स : मोदी जी की नीयत पर कोई संदेह न करें, उनकी नीयत “पाक-साफ”
पाकिस्तानी डॉक्टर जोक्स : यूएई में एक शेख डॉक्टर के पास गया,डॉक्टर पाकिस्तानी था
कश्मीर-महबूबा-जोक्स : जम्मू कश्मीर में सभी देशभक्त DJ वाले गाना बजा रहे हैं..!
जोक्स : पाकिस्तान के व्यापार संबंध खत्म करने पर वायरल मजेदार चुटकुले
पति पत्नी जोक्स : औरते अपने बच्चो को “कृष्ण ” बना कर तो बहुत खुश होती है
पति पत्नी जोक्स : एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना कर रहा था हे प्रभु, न्याय करो…
पति पत्नी जोक्स : अजी सुना आपने 25% महिलाएं मानसिक रोग की दवाइयाँ लेती है..
पति पत्नी जोक्स : सोशल मीडिया में फेमस हसबैंड-वाइफ के वायरल जोक्स
पति पत्नी जोक्स : पत्नी – एक गेम खेलते हैं, पति – कौन सा गेम ???
bihar-ke-jokes teacher-ke-famous-jokes joke-of-the-day