जोक्सbreaking_newsHome sliderचटपट चुटकले व शायरी
Trending

राजस्थानी जोक्स : एक छात्र ने सारी फ़िज़िक्स को हिला डाला..

टीचर: कौनसा लिक्विड और सॉलिड मिल कर गैस बनाते है..?? छात्र: दाल-बाटी !!!

india-latest-trending-jokes-of-india-chutkule-and-rajasthani-jokes

राजस्थानी छात्र ने सारी फ़िज़िक्स को हिला डाला..राजस्थानी जोक्स : 

(1)  राजस्थानी छात्र ने सारी फ़िज़िक्स को हिला डाला..

टीचर: कौनसा लिक्विड और सॉलिड मिल कर गैस बनाते है..??

छात्र: दाल-बाटी !!!

(2) सुना है ड्राईवर-लेस गाड़ी आ रही है…

और भारतीय पब्लिक इस बात से परेशान है की,

एक्सीडेंट होने पर हम कूटेंगें किसको..

(3) लामबोडी(राजस्थान)  में फिर से घटित हुई ये शर्मनाक घटना रिशते फिर हुऐ तार तार ,

फिर इंसानियत हुई शर्मसार 

पुलिस के अनुसार घटना राजस्थान के लामबोडी जो गोमती चोराया के  पास की है,

जिसमें सगे पुत्र ने ऐसा किया, कि पिता पुत्र एक ही कमरे में सो रहे थे घर के सारे सदस्य

शादी मे गये हुए थे लगभग रात के 12 बजे मौका पाकर

पुत्र उठा और कूलर की हवा अपनी तरफ करके आराम से सो गया l

(4) आज का पॉजिटिव विचार:

कभी भी यह सोच कर मन छोटा नही करो कि
मुझे अंग्रेजी नही आती.

अंग्रेजों को भी कहाँ मारवाड़ी आती है.

(5) “जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे
तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे”

इस गीत में गायक/कवि ये संदेश दे रहा है कि…

हे प्रिये…!

तुमसे माथा-फोड़ी कौन करे ?

(इनपुट सोशल मीडिया से)


आपको यह खबर कैसी लगी?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button