भारत यानी अपना देश और इस देश के आशिक l इनकी आशिकी के चर्चे पुरे विश्व में होते है l इनके द्वारा कही गयी शायरीयां इनको जो दर्द मिला उन्हें जब उन्होंने कलम पर उतारा तो कई आशिकों के लिए वह जीने का सहारा बन गयी l
आज हम आपके लिए ऐसी 55 शायरीयों का कलेक्शन लाये है जो अपने आप में बेमिशाल है l
(1) कभी कभी पहली नजर कुछ ऐसे रिश्ते बना लेती है…
जो आखिरी सासँ तक छुड़ाने से नहीं छूटती…..
शायरी : जाने कौन सी शौहरत पर आदमी को नाज़ है, जो खुद-आखरी सफर के लिए भी, औरों का मोहताज़ है.
शायरी : जाने कौन सी शौहरत पर आदमी को नाज़ है, जो खुद-आखरी सफर के लिए भी, औरों का मोहताज़ है.
(2) जिंदगी की राह में हजारों लोग मिलेंगे
मंजिल तक पहुंचने की खातिर तुम्हें चुनेंगे
मुड़ के देखना कभी पीछे, जहां हमें छोड़ा था तुमने
हम तुम्हें वहीं कहीं खड़े मिलेंगे’
(3) मोहब्बत उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है….!!
कुछ “पाकर” तो हर कोई मुस्कुराता है,
मोहब्बत शायद उनकी ही होती है,
जो बहुत कुछ “खोकर” भी मुस्कुराना जानता है..
(4) कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको…!
जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे
वो नफरत भी ना कर सके….!!
(5) आस एक झूठी ही दे जाओ कि बहला सकूँ उसे….
आँगन में शाम तो आयेगी तेरे जाने के बाद भी..!!
चाय और शायरी : लहजा जरा ठंडा रखें जनाब, गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है..
चाय और शायरी : लहजा जरा ठंडा रखें जनाब, गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है..
(6) एक खिलौना ही तो हूँ…
मैं आपके हाथों का…
रुठते तुम हो…
और टूटता मैं हूँ…
(7) ‘अभी गुमनाम हूं तो रिश्ता तोड़ लिया है मुझसे
ग़र कल को मशहूर हो गया तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना’
(8) प्यार तो बादल की तरह है,
प्यार तो वो सपने की तरह है
हर प्यार की एक सच्ची कहानी है
तुम जो मुझे मिल गये यही तो मेरी जिन्दगानी है
(9) खामोशियों से मिल रहे है खामोशियों के जवाब ,,,
अब कैसे कहे की मेरी उनसे बाते नही होती…..
(10) रखा करो नजदीकियां, ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं…
फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं. . . !
(11) मेरे चेहरे की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे दिल की धडकन हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम
Love Shayari : सुना है बहुत पढ़े लिखे हो तुम,कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नही पाते..
Love Shayari : सुना है बहुत पढ़े लिखे हो तुम,कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नही पाते..
(12) मेरे आँखों की रवानी हो तुम, मेरे साँसों की मस्तानी हो तुम
मेरी यही कामना है बस, तुम बन जाओ मेरी क्योंकि मेरी जिंदगानी हो..
(13) किसी को शोर में नींद नहीं आती
किसी को खामोशियाँ सोने नहीं देती….
(14) पहाड़ियों की तरह खामोश है,
आज के संबंध और रिश्ते,,,,
जब तक हम न पुकारे,
उधर से आवाज ही नहीं आती..!
आँगन शायरी : आस एक झूठी ही दे जाओ, कि बहला सकूँ उसे…आँगन में शाम तो आयेगी, तेरे जाने के बाद भी..!!
आँगन शायरी : आस एक झूठी ही दे जाओ, कि बहला सकूँ उसे…आँगन में शाम तो आयेगी, तेरे जाने के बाद भी..!!
(15) दिल…ने कहा की, कोई याद कर रहा है
मैने सोचा…दिल…, मजाक कर रहा है
फिर जब आई हिचकी,तो ख्याल आया
की कोई अपना ही, इस शायरी का इंतजार कर रहा है
(16) कितना भी मशरूफ कर लो
तुम खुद को
मेरे नाम का एक लम्हा
तुम्हारा वक्त तो जरूर चुराता होगा
इस लाजवाब शायरी को खुद बॉलीवुड के सुपरस्टार शहंशाह अमिताभ बच्चन ने किया शेयर
इस लाजवाब शायरी को खुद बॉलीवुड के सुपरस्टार शहंशाह अमिताभ बच्चन ने किया शेयर
(17) जब इन आखों को तुम्हारा दीदार हो जाता है
दिन चाहे कोई भी हो वह दिन मेरा त्यौहार हो जाता हैै…
55 Love Shayaris In Hindi
(18) नजर की स्याही से लिखेंगे तुम्हें हजार चिठ्ठियाँ…!!
तुम दिल के लिफाफे पे चाहत का टिकिट जरूर चिपका देना….!!!!
(19) अपनी जिंदगी में भी लिखे है
कुछ ऐसे ही किस्से 55 Love Shayaris In Hindi
किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया
किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बना लिया
शायरी : करते है मोल भाव, भगवान की मूर्ति खरीदते वक़्त,और फिर उसी मूर्ति से घर में करोडो मांगते है.
शायरी : करते है मोल भाव, भगवान की मूर्ति खरीदते वक़्त,और फिर उसी मूर्ति से घर में करोडो मांगते है.
(20) था जिनकी वफा पर नाज़ हमे,
हमराज बदलते देखे हैं …
हालात बदलते ही सबके,
अंदाज बदलते देखे हैं …!!
(21) बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
(22) एक ही चेहरे की अहमियत,
हर एक नजर में अलग सी क्यूँ है,,
उसी चेहरे पर कोई खफा,
तो कोई फिदा सा क्यूँ है….?
shayari : इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है, दूर रहकर भी कितने करीब होते है
(23) कभी देख लो तुम भी मुझे कशिश से…
हर बार मैं ही पुकारूँ ये शर्त तो नही थी….!
(24) साथ जब भी छोड़ना तो,
मुस्कुरा कर छोड़ना ए मोहब्बत
ताकि दुनिया ये ना समझे,
हम में दूरी हो गई….
(25) कभी तुम्हारी याद आती है
तो कभी तुम्हारे ख्व़ाब आते है
मुझे सताने के सलीके तो तुम्हें बेहिसाब आते है..
हम-तुम शायरी : यह बात जरा गहरी है पर,मेरी जिंदगी तुम में ही ठहरी है..!
(26) मैं तुम्हारी कुछ मिसाल तो दे दूं।
मगर जु़ल्म ये है कि बेमिसाल हो तुम।।
(27) एक शायरी ऐसी लिखूं…
जो तेरी आँखों में दिखाई दे…
जो आँखें बंद भी करलू
तो तेरी सांसो में सुनाई दे…
(28) जो जले थे हमारे लिऐ..
बुझ रहे है वो सारे दिये..!
कुछ अंधेरों की थी साज़िशें..
कुछ उजालों ने धोखे दिये..!!
प्यारभरी शायरी : खामोशियों से मिल रहे है खामोशियों के जवाब, अब कैसे कहे की मेरी उनसे बाते नही होती
(29) हमारी महफिल में लोग बिन बुलाये आते है,
क्यूंकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं दिल बिछाये जाते है !!
(30) शाॅपिंग में मशगूल बीवी का
सब्र से साथ देना भी
मुहब्बत है गालिब ,
ज़रूरी नहीं हर कोई
ताज महल बनवाता फिरे ..
(31) इश्क में प्यार की हद पार कर जायेंगे
सारे जहां में प्यार का दीप जलाएंगे
चाहत भी क्या चीज होती है
इस दुनिया को हम आज बताएँगे
शायरी : दिल कर रहा है किसी को परेशान करूँ, लेकिन शांति से जी कौन रहा है, ये पता नहीं लग रहा
(32) हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना..
(33) ए-मल्लिका मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का
तू जहां मुझ से कहेगी मैं उतर जाऊँगा।
(34) वो रोइ जरूर होगी खाली कागज़ देख कर
ज़िन्दगी कैसी बीत रही है पूछा था उसने I
दिल शायरी : ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल, अगर बोलता तो क़यामत होती !!
(35) यूँ तो ए ज़िन्दगी…तेरे सफर से शिकायते बहुत थी
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी
(36) तुम तो यूँ ही आँसुओं से परेशान हो…
यकीन मानो मुस्कुराना और भी मुश्किल है।।
(37) तेरा हुस्न बयां करना नहीं मकसद था मेरा !
ज़िद कागजों ने की थी और कलम चल पड़ी !
शायरी : ज़िन्दगी से खूबसूरत कुछ भी नहीं, थोड़ा सा जी कर तो देखिये…!!
(38) चलों अब जाने भी दो यारों….
क्या करोंगे दास्ताँ सुनकर….
खामोशी तुम समझोगे नहीं…
और बयां हमसे होगा नहीं..!!!
(39) आंसू होते नहीं बहाने के लिए
गम होते हैं पी जाने के लिए
कभी दिल से मत सोचना किसी को पाने के लिए
नहीं तो सारी जिंदगी बीत जाएगी उसको भुलाने के लिए!
शायरी : शाॅपिंग में मशगूल बीवी का सब्र से साथ देना भी, मुहब्बत है गालिब…
(40) पल कितने भी गुजार लूँ तेरी पनाहों में..
पर, हर साँस यही कहती हैं.. कि दिल
अभी भरा नहीं…
(41) दिल को थोडा़ कमीना_बनाओ
ज्यादा शरीफ_बनाओगें
तो धड़कने भी परेशान करने लगेंगी
(42) इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है?
दूर रहकर भी कितने करीब होते है;
मेरी बर्बादी का गम न करो;
ये तो अपने-अपने नसीब होते हैं!
(43) प्यार वो अहसास है जो मिटाने से मिटता नहीं
प्यार वो पर्वत है जो झुकाने से झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या पूछते हो यारो
प्यार तो वो अनमोल हीरा है जो बाजारों में बिकता नहीं
(44) यह बात जरा गहरी है पर,
मेरी जिंदगी तुम में ही ठहरी है..!
(45) मैं अक्सर हार जाता हूं किसी की जीत की खा़तिर!
मेरा अपना तरीका़ है किसी से जीत जाने का!!
(46) चलो आज इस खामोश प्यार को एक नाम दे दें
हम अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें
इससे पहले बीत ना जाए ये प्यार का मौसम
आओ धड़कते हुए अरमानों को प्यारी भरी शाम दे दें
शायरी : आस एक झूठी ही दे जाओ कि बहला सकूँ उसे, आँगन में शाम तो आयेगी तेरे जाने के बाद भी..!!
(47) “हज़ार शिकवे…कई दिनों की बेरुखी…,
बस उनकी एक झलक और सब रफा-दफा ।”
(48) जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है।
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस एहसास ही काफी है।
(49) यकीनन उन्होनें सिर्फ दिल तक दस्तक दी होगी
रुह तक पहुंचने वाले कहाँ दर्द देतें हैं…???
(50) महबूबा के नाम का एक ख़त कमीज़ की जेब में रख कर क्या चला ..!!
क़रीब से गुज़रने वाले पूछते हैं,
इत्र का नाम क्या है…!!
(51) “कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ..
की खुदा नूर भी बरसाता है … आज़माइशों के बाद”…
(52) लहजा शिकायत का था
मगर सारी महफ़िल समझ गई
कि मामला मोहब्बत का है.
चाहत शायरी : नजर की स्याही से लिखेंगे तुम्हें हजार चिठ्ठियाँ…!!
(53) कोई तो वास्ता है,
रूह का दिल से….!!
ये ज़ख्म ही नहीं!
लफ्ज़ो की चोट भी, महसूस करता है….।।
(54) मै तुमसे कुछ नहीं कहता,
बस इतनी सी गुजारिश है..
इतना पास आ जाओ,
जितना याद आती हो..!!
शायरी : एक खिलौना ही तो हूँ. मैं आपके हाथों का,रुठते तुम हो और टूटता मैं हूँ
(55) माना मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे धीरे…
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान हैं…
(इनपुट समयधारा के पुराने पन्नो से)
शायरी : बँधी हैं सबके हाथों में घडियाँ मगर, पकड में किसी के एक लम्हा भी नहीं