breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीशायरी
Trending

चाहत शायरी : नजर की स्याही से लिखेंगे तुम्हें हजार चिठ्ठियाँ…!!

तुम दिल के लिफाफे पे चाहत का, टिकिट जरूर चिपका देना...

chahat shayaris love shayris latest trending shayaris sayari

नजर की स्याही से लिखेंगे

तुम्हें हजार चिठ्ठियाँ…!!

तुम दिल के लिफाफे पे चाहत का

टिकिट जरूर चिपका देना

आँगन शायरी : आस एक झूठी ही दे जाओ, कि बहला सकूँ उसे…आँगन में शाम तो आयेगी, तेरे जाने के बाद भी..!!

लहजा जरा ठंडा रखें जनाब 

गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है 

Love Shayari : सुना है बहुत पढ़े लिखे हो तुम,कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नही पाते.. 

चाय दूसरी ऐसी चीज है जनाब 

जिससे आखें खुलती है l 

पर धोखा अभी भी पहले नंबर पर है …! 

Shayari : हमारी महफिल में लोग बिन बुलाये आते है, क्यूंकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं दिल बिछाये जाते है. 

मिलें कभी चाय पर 

फिर किस्से बुनेंगे l 

तुम खामोशी से कहना 

हम चुपके से सुनेगे l 

तुम्हारी आदत भी चाय जैसी है 

कम्भख्त आज तक छूटती ही नहीं

चाय और शायरी : लहजा जरा ठंडा रखें जनाब, गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है.. 

यह शायरियां भी पढ़े :

आरजू शायरी : तेरी आरजू ने कुछ यू दीवाना किया, ख्वाब की जूस्तजु ने खुद से बेगाना किया..

बारिश शायरी : बादलों के दरमिया साजिश होने लगी…कल उसने मिलने का वादा किया था…

इश्क शायरी : इश्क़ जब इबादत बन जाता है तो खुदा खुद हमारे इश्क़ की

Life Shayari : हवाओं की भी अपनी…अजब सियासतें हैं साहब,

कोरोना शायरी : दूरियाँ तो पहले ही आ चुकी थी ज़माने में…

मुस्कान शायरी : हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं, साहब…!

जिंदगी शायरी : तलाश ज़िन्दगी की थी, दूर तक निकल पड़े ….

इस लाजवाब शायरी को खुद बॉलीवुड के सुपरस्टार शहंशाह अमिताभ बच्चन ने किया शेयर

 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button