Trending

Happy Dussehra 2021:दशहरा पर प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

बुराई पर अच्छाई की जीत,अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक दशहरा हमें संदेश देता है कि अहंकार,लालच और अधर्म कितना ही बलिष्ठ क्यों न हो,उसका नष्ट होना तय है। इसलिए व्यक्ति को इनसे दूर ही रहना चाहिए।

Happy-Dussehra-2021-SMS-wishes-in-Hindi-Dussehra-status-quotes

देशभर में दशहरा(Dussehra-2021)का त्यौहार आज,शुक्रवार 15अक्टूबर 2021को धूमधाम से मनाया जा रहा है।

दशहरा अर्थात विजयदशमी(VijayaDashami)का पर्व आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को सेलिब्रेट किया जाता है। 

इस वर्ष दशहरा 15 अक्टूबर को पूरे विधि-विधान से मनाया जा रहा है। हालांकि कुछ लोग विजयदशमी का पर्व 16 अक्टूबर भी मनाने जा रहे है।

बुराई पर अच्छाई की जीत,अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक दशहरा हमें संदेश देता है कि अहंकार,लालच और अधर्म कितना ही बलिष्ठ क्यों न हो,उसका नष्ट होना तय है। इसलिए व्यक्ति को इनसे दूर ही रहना चाहिए।

मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने इस दिन रावण का वध किया था,तभी से भारत में इस दिन को दशहरा के नाम से मनाया जाता है

और मानव जन इस बात को समझे कि अहंकार,लालच और स्वार्थ से परिपूर्ण बुद्धिमान व्यक्ति को कभी भी इतिहास और पौराण माफ नहीं करते,इसी कारण प्रतिवर्ष दशहरा के दिन रावण,कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले जलाएं जाते है और मंचों पर रामायण का नाट्य मंचन किया जाता है।

दशहरा का त्यौहार लोग अपने परिवारवालों के साथ मिल-जुलकर मनाना पसंद करते है।

इस अवसर पर लोग न केवल एक-दूसरे को शुभकामना संदेश देते है बल्कि साथ मिलकर हंसते,खाते और घूमने भी जाते है। मेलों में आतिशबाजी और झूलों की धूम रहती है।

आप भी दशहरा पर अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश देकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते है।

इसके लिए हम खास तौर पर आपके लिए लाएं है-दशहरा शुभकामना संदेश(Happy-Dussehra-2021-wishes-in-Hindi),

एसएमएस((Dussehra-SMS),स्टेट्स,कोट्स,इमेजेस(Dussehra-status-quotes-images)

और विजयदशमी की हिंदी शायरी(vijayadashmi-Hindi-Shayari),जिसे भेजकर आप भी सभी को कहें-हैप्पी दशहरा(Happy-Dussehra-2021)

Happy-Dussehra-2021-SMS-wishes-in-Hindi-Dussehra-status-quotes:

Happy Dussehra 2021-SMS-wishes-in-Hindi-Dussehra-status-quotes-images-vijayadashmi-Hindi-Shayari

दशहरा का ये प्यारा त्यौहार
जीवन में लाये खुशियां अपार
श्री राम जी करे आपके घर सुख की बरसात
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार

Happy Dussehra 2021

 

Happy Dussehra 2021-SMS-wishes-in-Hindi-Dussehra-status-1

त्याग दी सब ख्वाहिशें
कुछ अलग करने के लिए
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ
श्री राम बनने के लिए

Happy Dussehra 2021

 

Happy Dussehra 2021-SMS-wishes-in-Hindi-Dussehra-status-quotes-images-vijayadashmi-Hindi-Shayari-2

अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुरे पर अच्छे की जय जयकार
यही है दशहरे का त्यौहार
विजयदशमी की शुभकामनाएं

 

Happy Dussehra 2021-SMS-wishes-in-Hindi-Dussehra-status-quotes-images--vijayadashmi-Hindi-Shayari-3

हर पल हो आपका जीवन सुनहरा
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा
रहे आप कहीं भी इस जहां में
मुबारक हो आपको यह पावन पवित्र दशहरा

Happy Dussehra 2021

 

Dussehra-status-quotes-images-vijayadashmi-Hindi-Shayari

दहन पुतलों का ही नहीं
बुरे विचारों का भी करना होगा
श्री राम का करके स्मरण
हर रावण से लड़ना होगा

Happy Dussehra 2021

 

Happy-Dussehra-2021-SMS-wishes-in-Hindi-Dussehra-status-quotes

कभी भी दुख का आप पर पड़े न साया,
राम जी के नाम का ऐसा असर है छाया,
हर पल धन-धान्य आएं आपके अंगना,
है विजयदशमी पर मेरी यही मनोकामना।

Happy Dussehra 2021

Happy-Dussehra-2021-SMS-wishes-in-Hindi-Dussehra-status-quotes

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button