Happy Dussehra 2023:आज दशहरा पर करीबियों को भेजें ये शुभकामना संदेश,Quotes
दशहरा शुभकामना संदेश(Happy-Dussehra-2023-wishes-in-Hindi), एसएमएस((Dussehra-SMS),स्टेट्स,दशहरा कोट्स(Happy Dussehra 2023 Quotes),इमेजेस(Dussehra-status-quotes-images) और विजयदशमी की हिंदी शायरी(vijayadashmi-Hindi-Shayari),जिसे भेजकर आप भी सभी को कहें-हैप्पी दशहरा(Happy-Dussehra-2023)
Happy-Dussehra-2023-Quotes-Vijayadashami-Hindi-Shayari-dussehra-wishes-in-hindi
देशभर में दशहरा(Dussehra-2023)का त्यौहार आज,मंगलवार 24 अक्टूबर 2023 को धूमधाम से मनाया जा रहा है।
दशहरा अर्थात विजयदशमी(VijayaDashami)का पर्व आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को सेलिब्रेट किया जाता है।
इस साल दशहरा 24 अक्टूबर 2023(Dussehra 2023)को पूरे विधि-विधान से मनाया जा रहा है।
बुराई पर अच्छाई की जीत,अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक दशहरा हमें संदेश देता है कि अहंकार,लालच और अधर्म कितना ही बलिष्ठ क्यों न हो,उसका नष्ट होना तय है। इसलिए व्यक्ति को इनसे दूर ही रहना चाहिए।
मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने इस दिन रावण का वध किया था,तभी से भारत में इस दिन को दशहरा के नाम से मनाया जाता है
और मानव जन इस बात को समझे कि अहंकार,लालच और स्वार्थ से परिपूर्ण बुद्धिमान व्यक्ति को कभी भी इतिहास और पौराण माफ नहीं करते,इसी कारण प्रतिवर्ष दशहरा के दिन रावण,कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले जलाएं जाते है और मंचों पर रामायण का नाट्य मंचन किया जाता है।
दशहरा का त्यौहार लोग अपने परिवारवालों के साथ मिल-जुलकर मनाना पसंद करते है।
इस अवसर पर लोग न केवल एक-दूसरे को शुभकामना संदेश देते है बल्कि साथ मिलकर हंसते,खाते और घूमने भी जाते है। मेलों में आतिशबाजी और झूलों की धूम रहती है।
आप भी दशहरा पर अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश देकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते है।
इसके लिए हम खास तौर पर आपके लिए लाएं है-दशहरा शुभकामना संदेश(Happy-Dussehra-2023-wishes-in-Hindi),
एसएमएस((Dussehra-SMS),स्टेट्स,दशहरा कोट्स(Happy Dussehra 2023 Quotes),इमेजेस(Dussehra-status-quotes-images)
और विजयदशमी की हिंदी शायरी(vijayadashmi-Hindi-Shayari),जिसे भेजकर आप भी सभी को कहें-हैप्पी दशहरा(Happy-Dussehra-2023)
Happy-Dussehra-2023-Quotes-Vijayadashami-Hindi-Shayari-dussehra-wishes-in-hindi:
होती जीत सत्य की और असत्य की हार
यही सन्देश देता है दशहरा का पावन त्यौहार
Happy Dussehra 2023
अब के दशहरा, बस इतना तू काम कर,
बैठा हैं जो मन में तेरे, उस रावण का नाश कर।
Happy Dussehra 2023
माता रानी और भक्तों के बीच नहीं होती कोई दूरी,
दुःखों को हर कर, करती है सारी मुरादें पूरी
Happy Dussehra 2023
खुशियो का त्यौहार, प्यार की बौछार, मिठाइयों की बहार,
इस दशहरा के शुभ दिन आपको मिले खुशियाँ हज़ार।
Happy Dussehra 2023
रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,
प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो।
Happy Dussehra 2023
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
दशहरा लाएं आपके जीवन में,
सुख,शांति और खुशियों की आस।
Happy Dussehra 2023
Samaydhara Wishes you Happy Dussehra 2023!
समयधारा की ओर से दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy-Dussehra-2023-Quotes-Vijayadashami-Hindi-Shayari-dussehra-wishes-in-hindi