Happy Makar Sankranti 2021 Hindi wishes-SMS-आज देशभर में मकरसंक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तर भारत में इसे खिचड़ी पर्व के नाम से भी जाना जाता है।
मकर संक्रांति(Makar Sankranti) के दिन सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश करते है।इस दिन स्नान,दान और शुभकामनाओं का विशेष महत्व है।
असम में इस दिन को बिहू और दक्षिण भारत में इस दिन को पोंगल के नाम से जानते हैं। मकर संक्रांति के दिन पंतगबाजी का आयोजन होता है।
इस दिन बच्चे-बुजुर्ग सभी पंतग उड़ाकर मकर संक्रांति सेलिब्रेट करते हैं। मकर संक्रांति हर साल 14 जनवरी को मनाई को जाती है।
जीवन में धन-दौलत,यश-कीर्ति और स्वास्थ्य का लाभ भगवान सूर्यदेव की आराधना से मिलता है।
ऐसे में मकर संक्रांति पर आप भी अपने परिजनों को यही सभी शुभकामनाएं मकर संक्रांति विशिंग मैसेज(Happy Makar Sankranti 2021 Hindi wishes), एसएमएस(Makar Sankranti Hindi SMS),
मकर संक्रांति हिंदी शायरी(Happy Makar Sankranti Hindi shayari) और कोट्स (Happy Makar Sankranti Quotes and Status) व स्टेट्स के रूप में भेजकर दें और कहें-हैप्पी मकर संक्रांति- Happy Makar Sankranti 2021
Happy Makar Sankranti 2021 Hindi wishes-SMS:
पुराना साल जाता है, नया साल आता है
साथ आपने संक्रांति की खुशियां भी लाता है
भगवान आपको वो सारी खुशिया दें, जो आप का दिल चाहता है.
Happy Makar sankranti
मूंगफली की खुशबु, गुड़ का मिठास,
मक्के की रोटी, सरसो का साग,
दिल में ख़ुशी और अपनेपन का प्यार
मुबारक हो आपको संक्राति का त्यौहार
Happy Makar sankranti 2021
“उडी पतंग और खिल गये दिल
मीठे गुड में मिल गये तिल
हर दिन सुख और हर पल शांति
मुबारक हो आपको ये मकर संक्रांति”
Happy Makar sankranti 2021
दोस्तों को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
ख़ुशी को गम से पहले,
और आपको सबसे पहले
मकरसक्रांति की शुभकामनाएं
Happy Makar sankranti 2021
मंदिर की घंटी, पूजा की थाली,
सुबह सवेरे सूरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार
Happy Makar sankranti 2021