शायरी- मोहब्बत का रुतबा तुम क्या जानो जनाब…
अगर तुम्हारे लफ्जों में दर्द है, तो मेरी आंखों में इश्क है...
mohabbat shayaris in hindi love shayris in hindi shayri in hindi
मोहब्बत का रुतबा
तुम क्या जानो…जनाब
अगर तुम्हारे लफ्जों में दर्द है
तो मेरी आंखों में इश्क है
शायरी : लब तो खामोश रहेंगे, ये वादा है मेरा तुमसे…
लब तो खामोश रहेंगे,
ये वादा है मेरा तुमसे…
अगर कह बैठी कुछ निगाहें,
तो खफा मत होना !
दर्द के बाजार में
खूब तरक्की कमा रहा हूँ….
पहले छोटी से दूकान थी
अब शोरूम चला रहा हूँ….
mohabbat shayaris in hindi love shayris in hindi shayri in hindi
कदम कदम पर इम्तिहान रखती है..
ऐ जिंदगी तू मेरा कितना ध्यान रखती है..!!
खुद से जीतने की जिद है मुझे,खुद को ही हराना है..
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,मेरे अन्दर एक जमाना है..!!
यह शायरियां भी पढ़े :
दिलवालों की शायरी : नजरअंदाजी शौक बडा़ था उनको हमने भी तोहफे में उनको..
मोहब्बत शायरी : ऐ मोहब्बत… तुम्हारे मुस्कुराने का असर मेरी सेहत
जिंदगी-शायरी : मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाये…..
शायरी : कल शीशा था, सब देख-देख कर जाते थे….
मोहब्बत-शायरी : कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको….