![rishte-nate-shayaris jindagi-sayari latest-shayris-in-hindi, रिश्ते-नाते शायरी-सीख नहीं पा रहा हूँ...,मीठे झूठ बोलने का हुनर,shayari in hindi](/wp-content/uploads/2022/06/sikh-nahi-paa-raha-hun.webp)
rishte-nate-shayaris jindagi-sayari latest-shayris-in-hindi
सीख नहीं पा रहा हूँ
मीठे झूठ बोलने का हुनर,
कड़वे सच से न जाने
कितने लोग रूठ जाते है…
दिल शायरी-आप को इस दिल में उतार लेने को जी चाहता है…
आप को इस दिल में उतार लेने को जी चाहता है
खूबसूरत से फूलो में डूब जाने को जी चाहता है
आपका साथ पाकर हम भूल गए सब मयखाने क्योंकि
उन मयखानों में भी आपका ही चेहरा नज़र आता है….
इश्क शायरी – ख़ुदा खुश हो जाए तो सरताज़ बना देता है…
ख़ुदा खुश हो जाए तो सरताज़ बना देता है…
और नाराज़ हो जाए तो मोहताज़ बना देता है..!
और मेरा खुदा मेरा इश्क मेरी मोहब्बत है…
मोहब्बत शायरी : जो ढल जाये वो शाम होती है…
जो ढल जाये वो शाम होती है
जो ख़त्म हो जाये वो ज़िन्दगी होती है…
जो मिल जाये वो मौत होती है
और जोनमिले वो मोहब्बत होती है…
rishte-nate-shayaris jindagi-sayari latest-shayris-in-hindi
मोहब्बत का रुतबा
तुम क्या जानो…जनाब
अगर तुम्हारे लफ्जों में दर्द है
तो मेरी आंखों में इश्क है….
लब तो खामोश रहेंगे
ये वादा है मेरा तुमसे…
अगर कह बैठी कुछ निगाहें
तो खफा मत होना !
दर्द के बाजार में
खूब तरक्की कमा रहा हूँ….
पहले छोटी से दूकान थी
अब शोरूम चला रहा हूँ….
कदम कदम पर इम्तिहान रखती है..
ऐ जिंदगी तू मेरा कितना ध्यान रखती है..!!
खुद से जीतने की जिद है मुझेखुद को ही हराना है..
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया कीमेरे अन्दर एक जमाना है..!!
यह शायरियां भी पढ़े :
दिलवालों की शायरी : नजरअंदाजी शौक बडा़ था उनको हमने भी तोहफे में उनको..
मोहब्बत शायरी : ऐ मोहब्बत… तुम्हारे मुस्कुराने का असर मेरी सेहत
जिंदगी-शायरी : मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाये…..
शायरी : कल शीशा था सब देख-देख कर जाते थे….
मोहब्बत-शायरी : कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको….
बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी