Teachers day quotes:शिक्षक वह मोमबत्ती है जो खुद जलकर सबको उजाला देता है,भेजें ऐसी ही Wishes
आप भी शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों यानि टीचर्स को शुभकामना संदेश भेजें और उन्हें स्पेशल फील कराएं। पेश है टीचर्स डे पर हिंदी कोट्स,हैप्पी टीचर्स डे मैसेज:Happy Teacher's Day
teachers-day-quotes-happy-teacher’s-day-Hindi-wishes-message
शिक्षक दिवस(Teacher’s day 2021) प्रतिवर्ष 5 सितंबर को धूमधाम से मनया जाता है। दरअसल,डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिवस को ही हम शिक्षक दिवस यानि टीचर्स डे के रूप में मनाते है।
शिक्षकों का हमारे जीवन में खास महत्व है। वो शिक्षक ही है जो हमें जीवन जीने का सही मार्गदर्शन देते है। हमारे जीवन,हमारे व्यक्तित्व और हमारी सोच को सही दिशा शिक्षक ही देते है।
हमारे भविष्य का निर्माण करने में शिक्षक का खास महत्व है।डॉ राधाकृष्णन भी कहते थे कि विद्धान लोगों को ही शिक्षक बनना चाहिए।
भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
डॉ राधाकृष्णन बचपन से ही किताबों को पढ़ने के शौकीन थे और वे स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे।शिक्षक दिवस यानि टीचर्स डे पर सभी अपने टीचर्स यानि शिक्षकों को सम्मानित करते है। उन्हें खास तरह से धन्यवाद देते है।
teachers day speech: शिक्षक दिवस पर स्पीच की है तलाश? ये सैंपल आएगा काम
आप भी शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों यानि टीचर्स को शुभकामना संदेश भेजें और उन्हें स्पेशल फील कराएं। पेश है टीचर्स डे पर हिंदी कोट्स,हैप्पी टीचर्स डे मैसेज:Happy Teacher’s Day
teachers-day-quotes-happy-teacher’s-day-Hindi-wishes-message:
शिक्षक वह जौहरी है जो छात्रों की बुद्धि को तराशकर हीरे की तरह चमकाता है
Happy Teacher’s Day 2021
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी, राहों को सरल बनाते हैं आप।
Happy Teacher’s Day 2021
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
Happy Teacher’s Day 2021
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
Happy Teacher’s Day 2021
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
Happy Teacher’s Day 2021
गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
Happy Teacher’s Day 2021
Samaydhara Wishes All of You Happy Teacher’s Day 2021
teachers-day-quotes-happy-teacher’s-day-Hindi-wishes-message