breaking_newsअन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल

Karwa Chauth Special: शहनाज हुसैन के इन टिप्स से इस करवाचौथ पाएं दुल्हन सा निखार

इस त्यौहार की तैयारियां समय रहते ही कर लें ब्यूटी पार्लर के महंगे सौन्दर्य प्रसाधनों की बजाय घरेलू हर्बल प्रसाधनों के उपयोग से आप हुस्न की मलिका बन सकती हैं...

Karwa Chauth Special:Shahnaz Husain beauty tips and herbal cosmetics

महिलाओं का सबसे पसंदीदा त्यौहार करवाचौथ (Karwa Chauth) कल 4 नवंबर है और ऐसे में खूबसूरत दिखने का क्रेज पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाता है।

अगर ये आपका पहला करवाचौथ है तो आपका उत्साह और उमंग  हिलोरे  मार रही होगी और जाहिर है आपने त्यौहार की तैयारियां भी शुरू कर दी होंगी।

 इस  विशेष उत्सव पर सुहागिन महिलायें सज-धज कर पति की आरती उतारकर उनकी मंगल कामना करते हुए सूर्योदय से चंद्रोदय  तक व्रत रख कर उनके लम्बे स्वास्थ्य जीवन की कामना करती हैं।

करवाचौथ के पवित्र दिन सभी विवाहित महिलाएं अपने हाथों में  मेहंदी, बिन्दी तथा पूरे श्रृंगार के साथ दिन भर  अपने जीवन साथी की लम्बी उम्र तथा सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए निर्जल व्रत तथा पूजा करती हैं।

इस त्यौहार में महिलाएं पूरे उत्साह से संजने-संवरने के बाद अपने पति की लम्बी उम्र तथा स्वास्थ्य के लिए  पूरे विधि-विधानों के साथ  व्रत और पूजा करती हैं।

इस पवित्र दिन महिलाएं श्री गणेश,माँ गौरी तथा चन्द्रमा की पूजा करती हैं।

Karwa Chauth Special:Shahnaz Husain beauty tips and herbal cosmetics

इस दिन महिलाओं में सजने-संवरने का बहूत क्रेज होता है।

कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने से महिलाओं के सौन्दर्य में चाँद जैसा  निखार उभरता है।

हालाँकि आजकल महिलाओं में सजने-संवरने में ब्यूटी पार्लर और मॉल का प्रचलन शुरू हो गया है लेकिन अगर आप सचमुच सबसे अलग दिखना चाहती हैं

 तो इस त्यौहार की तैयारियां समय रहते ही कर लें ब्यूटी पार्लर के महंगे सौन्दर्य प्रसाधनों की बजाय घरेलू हर्बल प्रसाधनों के उपयोग से आप हुस्न की मलिका बन सकती हैं तथा आप दमकी-दमकी नज़र आएँगी, फिर चाहे मौसम का मिज़ाज़ कुछ भी हो।

इस बार कोरोना के डर का साया आपके उत्साह पर भी पड़ सकता है इसलिए सभी तैयारियां समय से पहले ही पूरी कर लें।

वैक्सिंग,थ्रेडिंग ,मैनीक्योर,पेडीक्योर और फेशियल आदि मेहंदी लगाने से पहले ही कर लें ताकि बाजार में उत्सव के रश से बच सकें  तथा सामाजिक दूरी आदि के सरकारी नियमों का पूरी तरह पालन कर सकें।

करवाचौथ में हाथों-पांवो पर मेहँदी लगाने की सदियों पुरानी समृद्ध परम्परा है। आप को मेहंदी त्यौहार से एक दो दिन पहले लगानी चाहिए ताकि व्रत के दिन मेहंदी सुख कर डार्क कलर की हो जाये।

karwa-chauth-special--shahnaz-husain-beauty-tips-2_optimized
शहनाज हुसैन

Karwa Chauth Special:Shahnaz Husain beauty tips and herbal cosmetics

मेहंदी लगाने के बाद इसे प्रकृतिक तौर पर सूखने दें। आपके हाथ में मेहंदी जितनी देर ज्यादा लगी रहेगी, उतना ही वह सुर्ख रंग ग्रहण करेगी।

सूख जाने पर मेहंदी को रगड़- रगड़ कर हटाएँ तथा हाथों को पानी से ना धोएं। मेहंदी लगाने के बाद हाथों को पानी से बचा कर रखें अन्यथा मेहंदी का रंग फीका पड़ सकता है।

जब महिलाएं मेहंदी लगे हाथों से धार्मिक संस्कार करती हैं तो इसे शुभ माना जाता है   

हालाँकि महिलाएं इस त्यौहार की खरीददारी काफी पहले से ही कर लेती हैं लेकिन फिर भी जरूरी सौंदर्य प्रसाधन छूट ही जाते है।

इसलिए त्यौहार की तैयारियों में व्यस्तता के बीच आप  लिप कलर, आई- मेकअप, नेल कलर आदि जरूरी सौन्दर्य प्रसाधन समय रहते ही ले लें।

अगर आप बालों में मेहँदी का रंग लगाती हैं तो भी  हेयर कलर, हेयर स्टाइल ,हेयर कट ,नेल आर्ट आदि कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट दो तीन दिन पहले ही करवा लें ताकि गलती /गड़बड़ी आदि को समय रहते ठीक किया जा सके।

kab-hai-karwa-chauth-kya-hai-chand-nikalne-ka-time_optimized

Karwa Chauth Special:Shahnaz Husain beauty tips and herbal cosmetics

इस दिन लाल रंग की कांच की चूड़ियां आप के सौन्दर्य  को निखारने में अहम भूमिका अदा करेंगी।

इस त्यौहार में हम ज्यादातर अपने चेहरे पर ज्यादा फोकस करते हैं  लेकिन अगर आप वास्तव में  दमकती त्वचा पानी चाहती हैं  तो आपको  अपने चेहरे तथा शरीर दोनों  की सुन्दरता पर फोकस करना पड़ेगा।

चेहरे की बजाय पूरे शरीर की त्वचा की उचित देखभाल आप के सौन्दर्य को प्रकृतिक निखार देगी।

 

इस पावन त्यौहार में ज्यादातर अपने पुराने सौन्दर्य प्रसाधनों/ ट्रीटमेंट  पर भरोसा रखें तथा कोई नया सौन्दर्य प्रसाधन टेस्ट करने से परहेज करें।

Karwa Chauth Special:Shahnaz Husain beauty tips and herbal cosmetics

क्योंकि अगर नया सौन्दर्य प्रसाधन आपकी त्वचा या व्यक्तित्व पर खरा नहीं उतरा तो आप का मूड खराब हो जायेगा।

-बालों को अलग करके मांग के बीच में सिन्दूर लगाना विवाहित महिला की निशानी माना जाता है और करवाचौथ के त्यौहार में इस परम्परा का वहन करना चाहिए।

karwa-chauth-special--shahnaz-husain-beauty-tips-and-herbal-cosmetics-2_optimized

 -गोल्ड सेटिंग में काले मनकों से जड़ित मंगलसूत्र  आपके पवित्र प्यार को दर्शाने के साथ ही बुरी नज़र से भी बचाएगा

-इस दिन अपनी खूबसूरती को निखारने में ब्यूटी सैलून्स की बजाय अपने पर ज्यादा भरोसा रखें।

-अपनी त्वचा को नियमित रूप से एलोवरा ,ग्रीन-टी,शहद का पोषण दें। आप नहाती वक्त दूध का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा ।  

-करवाचौथ में अपने शरीर की नमी बनाये रखने के लिए आप पहले से ही रोजाना नियमित रूप से आठ दस गिलास पानी पिएं।

Karwa Chauth Special:Shahnaz Husain beauty tips and herbal cosmetics

-अपनी दिनचर्या में जूस ,नीम्बू पानी, नारियल पानी, सूप  तथा मौसमी फलों  आदि को जरूर शामिल करें।

-यह सुनिश्चित करें की आपकी त्वचा पूरी तरह से मॉइस्चराइज्ड  रहे। मेकअप से पहले अपनी त्वचा पर उपयुक्त मॉइस्चराइजर लगाना ना भूलें।

-आजकल  पूरे देश में प्रदूषण खतरनाक  स्तर को पार कर रहा है तो ऐसे में जहां आप कोरोनावायरस से बचने के लिए फेस मास्क का उपयोग करें,

तो दूसरी और अपनी त्वचा-शरीर की सुन्दरता को  हानिकारक धूल,मिटटी और प्रदूषण की मार से बचाने के लिए घर से बाहर जाते समय अपने चेहरे तथा खुले भागों को स्कार्फ़/कपड़े से ढक लें  ताकि आपकी त्वचा को शील्ड मिल सके। 

-करवाचौथ से  तीन दिन पहले हाथों तथा पावों  की सुंदरता पर फोक्स  करने के बाद मेहंदी लगाएं। मेहंदी  लगाने के दो घण्टे बाद नीम्बू  और चीनी के मिश्रण से इसे हटा दें।

Karwa Chauth Special:Shahnaz Husain beauty tips and herbal cosmetics

शहद और दूध का फेस मास्क आपकी त्वचा की नमी बरकरार रखते हुए भी आपकी  त्वचा  को मुलायम, आकर्षक बना देते हैं।

 -आप  दूध  में शहद मिलाकर बने फेस मास्क को त्वचा पर दस मिनट तक लगाने के बाद ताजे पानी से धो डालिये ।  

-आप अपनी त्वचा को साफ करके उस पर सनस्क्रीन तथा माइस्चराइजर का प्रयोग कीजिए। तैलीय त्वचा के लिए एस्ट्रीजन्ट लोशन का प्रयोग करने के बाद पाऊडर लगाएं।

-तैलीय त्वचा के लिए ज्यादा पाऊडर का प्रयोग मत करें तथा चेहरे के तैलीय भागों पर ही ध्यान दें।

-पूरे चेहरे तथा गर्दन पर हल्की गीली स्पंज से पाऊडर का प्रयोग करें। इससे चेहरे का सौंदर्य लम्बे समय तक बना रहता है।

when-is-karwa-chauth-what-is-the-auspicious-time-of-worship-and-moonrise_optimized

-दो चम्मच गेहूं-चोकर,एक चम्मच बादाम तेल, दही,शहद और गुलाब जल का पेस्ट बना कर इसे चेहरे पर लगा कर 20  मिनट बाद धोने से चेहरे की सुन्दरता  निखर जाती है  तथा चेहरा खिला-खिला रहता है।  

-अगर आप फाउंडेशन का प्रयोग करना चाहती है तो केवल जल आधरित फांउडेशन का ही प्रयोग करें तथा हल्के कवरेज के लिए एक या दो बूंद पानी प्रयोग में ला सकती है।

-फाउंडेशन जितना भी सम्भव है आपकी त्वचा के रंग से मेल-जोल खाती होनी चाहिए तथा उसके बाद पाऊडर का उपयोग करें।

Karwa Chauth Special:Shahnaz Husain beauty tips and herbal cosmetics

-चेहरे पर प्राकृतिक आभा के लिए अच्छी तरह ब्लैंड करके गालों को ब्लशर से चमकाए।

-आंखों की सुन्दरता के लिए अपनी पलकों को पेंसिल या काजल से चमकाऐं। आंखों पर कोमल प्रभाव के लिए पलकों पर भूरी या स्लेटी आई शैडों का प्रयोग करें तथा इसके बाद मस्कारा का प्रयोग करें जिससे आंखों पर चमक आ जाएगी तथा मेकअप में भारीपन की दिखावट भी नहीं होगी।

-मस्कारा को एक भारी मुलम्मे की बजाय दो हल्की तहों में करना चाहिए। पहला कोट करने के बाद इसे सूखने दें तथा इसे कंघी या ब्रश  कर लें।

-इसके बाद दूसरा कोट कीजिए तथा पहली प्रक्रिया को दोहराईये। इसके बाद दूसरा कोट कीजिए तथा पहली प्रक्रिया को दोहराईए।

 -सबसे बाद में लगाई जाने वाली लिपस्टिक  से पता चलता है की आप का मेकअप सही हुआ है या नहीं।

Karwa Chauth Special:Shahnaz Husain beauty tips and herbal cosmetics

-लिपस्टिक की गलत शेड आपके पूरे लुक को खराब कर सकती है। हमेशा अपनी स्किन टोन के मुताबिक ही लिपस्टिक की शेड का चयन करें और अगर आपने आई मेकअप डार्क किया है तो हलके रंग की लिपस्टिक का चयन करें।

-लिपस्टिक की सुन्दरता के लिए घने गहरे रंगों का उपयोग न करें क्योंकि चमकीली लाईट में यह ज्यादा गहरे दिखाई देते हैं जिससे आपकी आभा पर विपरीत असर दिखाई देता है। 

-सौंदर्य पर चार चांद लगाने के लिए गुलाबी, ताम्रवर्णी, कांस्यवर्णी रंगों का प्रयोग करें। नारंगी रंग या नारंगी शेड का प्रयोग फैशन का नया प्रचलन है।

-विकल्प के तौर पर आप हल्के बैंगनी तथा गुलाबी रंगों का प्रयोग भी कर सकतेी है लेकिन यह सभी रंग अत्यधिक चमकीले नहीं होने चाहिए। 

-बिन्दी करवाचौथ के सौन्दर्य का अभिन्न अंग मानी जाती है।  अपनी पोशाक से मिलते-जुलतें रंग की सजावटी बिन्दी का प्रयोग करें। छोटे चमकीले रत्नों से जडि़त बिन्दी काफी आर्कषक लगती है।  

Karwa Chauth Special:Shahnaz Husain beauty tips and herbal cosmetics

-अपने सौन्दर्य में इत्र लगाना कभी न भूलें क्योंकि यह सोने पर सुहागें का काम करता है उचित जीवनशैली अपनाने से चहेरे पर चमक तथा उत्साह की झलक मिलती है।

-तेजस्वी आभा के लिए उचित पोषाहार, व्यायाम पर्याप्त नींद, तथा विश्राम अत्यन्त आवश्यक है।

-त्यौहार से कुछ हफ्ते पहले हल्का व्यायाम तथा पैदल चलने की आदत डालनी चाहिए।

-पैदल चलना शारीरिक तथा मानसिक स्वस्थ्य दोनों के लिए अत्यन्त लाभकारी साबित होता है।

-मन की शान्ति तथा स्वास्थ्य के लिए लम्बी गहरी सांसे सबसे ज्यादा लाभप्रद मानी जाती है।

-करवाचैथ के त्यौहार के दिन नई दुल्हनें तथा युवा महिलाएं दुल्हनों जैसी पोशाक पहनना पसन्द करती है जिससे उन्हें दुल्हन जैसा एहसास प्रदान होने का दोबारा अवसर मिलता है।

Karwa Chauth Special:Shahnaz Husain beauty tips and herbal cosmetics

-आज के दौर में पारंपरिक लाल रंग के साथ-साथ गहरा गुलाबी रंग, हल्का गुलाबी रंग, हल्का नीला रंग, फिरोजी नीला रंग, हल्का बैंगनी रंग, स्ट्राबैरी, कांस्य, जामुनी रंग भी काफी आकर्षक तथा लोकप्रिय माने जाते है। युवा महिलाओं में दो रंगों का मिश्रण भी काफी लोकप्रिय माना जाता है।

-ड्रैस के तौर पर लहंगा-चोली काफी लोकप्रिय हैं या महिलाएं घने, अलंकृत-कुर्ते के साथ सलवार-कुर्ते का प्रयोग भी कर सकती है।

-साड़ी के परम्पारिक तरीके से पहनने की बजाय इस तरीके से पहनना चाहिए ताकि सजावटी-चोली तथा सघन आंचल की खूबसरूती साफ तौर पर झलकती रहे।

-सिली हुई साडि़यों का नया ट्रेंड चल पड़ा है जिसे आच्छादित नहीं करना पड़ता।

-करवाचौथ में विवाह की तरह विभिन्न आर्कषक पोशाकें पहनी जा सकती है। इस त्यौहार में जरदोजी, जाली क्रेप तथा पतली रेशमी कपड़े वाली पौशाकों को उपयोग में लाया जा सकता है।

-इस त्यौहार में हीरे सहित सपफेद या रंगीन रत्नों से जडि़त आभूषण प्रयोग में लाए जाते हैं।

-परम्परा पोशाक में आभूषण भी परम्परागत आकर्षक दिखाई देने चाहिए। लेकिन यदि आधुनिक लुक हो तो महिलाऐं प्रभावशाली आधुनिक आभूषण भी पहन सकती है।

-करवाचैथ में मुख्यतः परम्पारिक पोशाको तथा परिधनों को ही पसन्द किया जाता है क्योंकि इनका सम्बन्ध व्रत तथा पूजा अर्चना से सीधे तौर पर जुड़ा है।

-हालांकि बदलते आधुनिक परिवेश में फिल्मों तथा फैशन का प्रभाव भी कुछ हद तक इस व्रत में दिखने में मिल जाता है।

Karwa Chauth Special:Shahnaz Husain beauty tips and herbal cosmetics

 

(लेखिका अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौन्दर्य विशेषज्ञ है तथा हर्बल क्वीन के रूप में लोकप्रिय है।)

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button